Pakistan News: हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही स्थगित
पाकिस्तान में हालात पल-पल बदल रहे हैं. पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने सदन को बहस से पहले 3 अप्रैल सुबह 11.30 तक के लिए स्थगित कर दिया है. वोटिंग 3 अप्रैल को होगी. आज इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होनी थी. इस तरह पीएम इमरान खान को 72 घंटे की मोहलत मिल गई. सदन स्थगित करने के बाद विपक्षी सांसदों ने विरोध-प्रदर्शन किया और संसद में इमरान गो के नारे लगाए.
पीएमएल (एन) के नेता शहबाज शरीफ ने पीएम इमरान खान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. हमारे पास बहुमत है, हमें मौका दिया जाना चाहिए. इमरान खान घटिया स्तर की राजनीति कर रहे हैं. वह भारत का नाम लेकर झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं. स्पीकर ने भी संविधान का उल्लंघन किया.




















