Gorakhnath Temple Case: सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला, आरोपी 'Engineer' | UP ADG Shares Details
गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath temple) की सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों पर संदिग्ध ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाते हुए संदिग्ध मंदिर परिसर के अंदर भी घुस गया. इसके पहले उसने एक जवान की एसएलआर को छीनने का भी प्रयास किया. पुलिस के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. संदिग्ध के पास बरामद बैग से दाव, लैपटाप, पैन कार्ड और मुंबई की फ्लाइट का टिकट बरामद किया गया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस और जांच एजेंसियां टेरर एंगल सहित कई पहलुओं पर पूछताछ कर रही हैं.
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में ही गोरक्षपीठ के महंत यूपी के मुख्यमंत्री (UP Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का आवास भी है. मुख्यमंत्री होने के नाते मंदिर परिसर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं. रविवार की शाम 7 बजे के करीब गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट पर दो संदिग्ध पहुंचे और दक्षिणी गेट पर तैनात पीएसी 20वीं बटालियन आजमगढ़ के सिपाही गोपाल कुमार गौड़ की एसएलआर राइफल छीनने की कोशिश करने लगे. जब तक गोपाल संभलते एक संदिग्ध ने कमर में छुपाकर रखे धारदार हथियार (बांकी) से उनपर हमला कर दिया. इस बीच उसे पकड़ने की कोशिश करने वाले जवान अनिल कुमार पासवान को भी उसने हमला कर घायल कर दिया.