Bengal News: बंगाल का 'बवाल' तंत्र! | Bharat Ki Baat (29 March 2022)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दार्जिलिंग में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही एक पार्टी (बीजेपी) दार्जिलिंग आती है और उल्टा-पुल्टा बताकर वोट लेकर चली जाती है. इसके बाद उस पार्टी का कुछ पता नहीं चलता है. उन्होंने कहा कि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इसलिए आपको दिल्ली का लड्डू नहीं दार्जिलिंग, कुर्सियांग, मिरिक का लड्डू चाहिए.
महंगाई के मुद्दे पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "बात क्या है...खाली तंग करो, जैसे लोग भूल जाएं कि गैस के दाम बढ़ गए हैं...कब से दार्जिलिंग के लिए थ्री टायर पंचायत की बात कर रही हूं....लेकिन चुपचाप बैठे (केंद्र सरकार) हैं... चुनाव में खुद को बोलेगा कि देश का रक्षक है....इसका उल्टा जो होता है...वही है."
All Shows





































