Sariska Fire: सरिस्का को किसने सुलगाया? | Ghanti Bajao (30 March 2022)
राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभयारण्य में आग को बुझाने का काम बुधवार को फिर शुरू हुआ. वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर ने पानी का छिड़काव किया. अधिकारियों का कहना है कि आग को 'लगभग' नियंत्रण में कर लिया गया है. वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग मंगलवार रात ज्यादा नहीं फैली और कल की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि जहां बड़े-बड़े घास के मैदान थे वहां आग पर लगभग काबू पा लिया गया है.
अधिकारी ने कहा कि जिस इलाके में घास के मैदान कम हैं, वहां अब भी आग लगी हुई है, इसलिए हमें उम्मीद है कि आग पर पूरी तरह काबू पाने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा. उनका कहना था कि जो आग कल दिन में 10 वर्ग किलोमीटर में फैल गई थी वह अब पांच छह वर्ग किलोमीटर में रह गई और हेलीकॉप्टर पास की सिलीसेढ़ से पानी लाकर छिड़काव कर रहे हैं. उनके मुताबिक आग बुझाने के काम में वन विभाग के कर्मचारियों, नेचर गाइड और स्थानीय लोगों के साथ राज्य आपदा मोचन बल ( एसडीआरएफ) की दो बचाव टीम भी लगी हुई हैं.