Pakistan Political Crisis: Ground report from Supreme Court
पाकिस्तान में सियासी उठापटक के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक टीवी चैनल के ज़रिए आम लोगों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने तो चुनाव का एलान कर दिया है फिर ये लोग सुप्रीम कोर्ट क्यों चले गए. उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं बेशक चुनाव हार जाऊं, लेकिन टिकट सिर्फ उन्हीं लोगों को दूंगा जो मुल्क का सोचते हैं. इमरान खान ने कहा कि उम्मीदवारों का वो खुद इंटरव्यू करेंगे.
एक सवाल जवाब में इमरान खान ने कहा, "शुरू में हमें चुनाव लड़ने की इतनी समझ नहीं थी, अब काफी तजुर्बा हो गया है. अब हम जानते हैं और पूरी तैयारी करेंगे. हमारी तैयारी अभी से शुरू हो गई है. जिनको टिकट देने हैं उन पर अभी से काम करना शुरू किया है. इस इलेक्शन में हमें एक बहुत बड़ा सबक मिला है कि जिन लोगों का कोई नज़रिया नहीं है...जिनको हमने इस होर्स ट्रेडिंग के अंदर देखा. इसलिए हम टिकट बहुत सोच समझकर देंगे."