- Home
-
Election
-
Elections
LokSabha Election LIVE: मैनपुरी में एक मंच पर साथ दिखे मायावती, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश, पीएम मोदी पर बोला हमला
LokSabha Election LIVE: मैनपुरी में एक मंच पर साथ दिखे मायावती, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश, पीएम मोदी पर बोला हमला
LokSabha Election 2019: मैनपुरी की रैली में बीएसपी सुप्रीमो मायावती और एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश यादव के साथ दिखे. मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो मायावती का सम्मान करें. मायावती ने मैनपुरी की जनता से मुलायम सिंह यादव को जिताने की अपील की.
ABP News Bureau
Last Updated:
19 Apr 2019 01:55 PM
अखिलेश यादव ने मैनपुरी की रैली में कहा कि मैनपुरी की जनता ने हमेशा अपना प्यार हमें दिया है और इस बार भी नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को आपका भरपूर प्यार दीजिएगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कागजों में पिछड़े हैं और हम और आप लोग वास्तव में पिछड़े हैं. आपको फैसला करना है कि लोगों की भलाई के लिए क्या ठीक है. हमने आप लोगों के लिए दिल्ली तक की दूरी एक्सप्रेसवे बनवाकर कम कर दी है और अब आप लोगों की जिम्मेदारी है कि हम लोगों की दिल्ली तक की दूरी कम कराएं.
अखिलेश यादव ने कहा कि 5 साल पहले पीएम मोदी चायवाला बनकर आए थे और 5 साल बाद ऐसी चाय बनकर आई कि लोगों के हाथ कुछ नहीं आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चौकीदार बन रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की रैली में मंच पर आ चुके हैं और उन्होंने मायावती का आभार जताया. अखिलेश यादव ने कहा कि मायावती इस जरूरी समय पर हमारे साथ आई हैं इसके लिए उनका धन्यवाद जताता हूं.
मायावती ने कहा कि यदि केंद्र में हमारी सरकार बनाती है तो हम बीजेपी-कांग्रेस की तरह छोटी-मोटी आर्थिक मदद नहीं करेंगे बल्कि देश के सबसे गरीब लोगों को नौकरियां दिलाने के
साधन लाएंगे. पीएम मोदी ने हमारे गठबंधन को शराब बताया था लेकिन मैं ये कहना चाहती हूं कि आप लोग बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए नशे में हैं. अब आप लोग बीजेपी को सत्ता से हटाकर ही दम लें.
मायावती ने बीजेपी-कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी ने सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर विदेश से काला धन वापस लाने का वादा किया था और कहा था कि हर भारतीय को 15 लाख रुपये मिलेंगे. उन वादों का क्या हुआ? अब ऐसे ही कांग्रेस न्याय योजना लेकर आई है, न्याय योजना के जरिए लोगों को थोड़ी सी आर्थिक मदद देने का वादा किया है, इससे कुछ नहीं होने वाला है.
मायावती ने कहा कि मोदी ने सत्ता का दुरुपयोग करके अपनी जाति को गुज़रात में पिछड़ो में डलवाया था. अपनी गलत नीतियों के चलते बीजेपी हाल के राज्यों के चुनाव में हारी है और अब ये चौकीदार की बात करते हैं. बीजेपी के सारे चौकीदार मिलकर कितना ही जोर लगा लें, ये हार जाएंगे.
मायावती ने भाषण की शुरुआत में पिछली बातों को भूलकर दोनों पार्टियों के साथ आने की बात कही. मायावती ने अपने भाषण में गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया है. मायावती ने कहा है कि देशहित में सपा के साथ गठबंधन का फैसला कठिन था. उन्होंने कहा कि पुरानी बातों को भूलकर दोनों पार्टियां देश को बचाने के लिए, देश के पिछड़े वर्ग के लोगों को बचाने के लिए एक साथ मिलकर आई हैं. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव को रिकॉर्ड मतों से जिताएं.
बीएसपी प्रमुख मायावती मंच पर आ चुकी हैं और मैनपुरी की जनता से मुलायम सिंह यादव के लिए वोट करने की अपील कर रही हैं.
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आदरणीय मायावती जी का स्वागत करता हूं और हमें खुशी है कि वो आज हमारे साथ आई हैं. हम मायावती जी का सम्मान करते हैं और कार्यकर्ता भी उनका सम्मान करें यही इच्छा है. मुझे खुशी है कि वो हमारे समर्थन के लिए मैनपुरी में आई हैं.
मायावती ने मैनपुरी की रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मंच से कहा कि मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह नकली व फर्जी पिछड़े वर्ग से नहीं हैं. ये तो जन्मजातीय रूप से पिछड़े वर्ग के हैं और ऐसे लोगों के लिए काम कर रहे हैं.
मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी की जनता से कहा कि इस चुनाव में हमें भारी बहुमत से जिता देना. पहले जितने वोटों से जिताया था उससे ज्यादा वोटों से हमें जीत दिलाना.
मुलायम सिंह यादव मंच पर पहुंचे हैं और जनता को संबोधित कर रहे हैं. आज यहां मायावती भी मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगेंगी.
देश की राजनीति में ऐतिहासिक पल. मैनपुरी की रैली में बीएसपी प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पहुंचे. दोनों ने एक साथ हाथ हिलाकर जनसमूह का अभिवादन किया.
आज मैनपुरी में होने वाली सभा में जहां 25 सालों बाद बीएसपी प्रमुख मायावती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ मंच साझा करेंगी वहीं खबर आई है कि मैनपुरी की सभा में अजीत सिंह मौजूद नहीं रहेंगे.
चुनाव प्रचार पर लगा बैन खत्म होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरे आराध्य रामलला, बजरंग बली और महादेव जी के दर्शन को किसी भी प्रकार की राजनीति से जोड़कर नही देखा जाना चाहिए. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि आस्था का अधिकार संविधान प्रदत्त है और मुझे इस अधिकार का प्रयोग करने से कोई रोक नहीं सकता. मेरे रग रग में राम,कण कण में कृष्ण, प्रत्येक शिरा में शिव और प्रत्येक धमनी में धर्म व कर्तव्य बोध निरंतर प्रवाहित होता रहता है. आज मैं फिर कहना चाहूंगा कि मेरी धार्मिक पहचान हिन्दू है,वह हिन्दू जो भारत मे रहने वाले सभी पंथों और धर्मों का सम्मान समान भाव से आदिकाल से करता आ रहा है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में रामलला, हनुमान गढ़ी में बजरंग बली और सरयू माता के दर्शन पाकर हुई अनुभूति को शब्दों में व्यक्त कर पाना संभव नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात और कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. आज उनका तापी जिले के बाजीपुरा में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. दोपहर 2.45 बजे कर्नाटक के रायचूर में जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 5.15 बजे कर्नाटक के चिकोडी में जनसभा को संबोधित करेंगे.
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल को चुनावी सभा के दौरान थप्पड़ मारा गया है. ये घटना गुजरात के सुरेंद्र नगर की है.
कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि गुंडों को कांग्रेस पार्टी में तरजीह दी जाती है. पिछले दिनों मथुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ स्थानीय नेताओं ने प्रियंका चतुर्वेदी के साथ बदसलूकी की थी. उस वक्त उन नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन सभी नेताओं को पार्टी में वापस लिए गया जिसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी पार्टी से नाराज चल रही थीं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कानपुर में रोड शो करेंगी. प्रियंका गांधी यह रोड शो प्रकाश जायसवाल के समर्थन में करेंगी. कानपुर में प्रियंका गांधी के कार्यक्रम के तहत वो दोपहर 3 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी, इसके बाद कार से घंटा घर तक जाएंगी जिसका रूट जीटी रोड-रमादेवी चौराहा-सीओडी पुल–टाट मिल- कलेक्टर गंज से होगा. घंटा घर से रोड शो की शुरुआत करेंगी. फूलबाग चौराहे पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगी. फूल बाग चौराहे से रोड सो जारी रहेगा और बड़ा चौराहा पर खत्म होगा.
प्रियंका गांधी फुरसतगंज एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा जायस के रास्ते गौरीगंज के लिये रवाना हो गई हैं. जायस पार कर चुकी हैं. आज गौरीगंज में कार्यकर्ताओं के साथ इंडोर मीटिंग कर राहुल गांधी के अमेठी चुनाव की स्थितियों का जायज़ा लेंगी और फिर दोपहर 2.30 बजे कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगी. अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चौथी बार चुनाव मैदान में हैं, जहां उनका मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है.
Background
LokSabha Election 2019: आज उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए बड़ा दिन है. लगभग 24 सालों से एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के बाद मायावती और मुलायम सिंह यादव आज एक साथ एक मंच पर दिखेंगे. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मायावती आज यूपी के मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के लिए प्रचार करेंगी. उत्तर प्रदेश में आज सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन की चौथी संयुक्त रैली मैनपुरी में है. इस दौरान बीएसपी चीफ मायावती अपने पुराने प्रतिद्वंदी एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के लिये वोट मांगेंगी. मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
इसके अलावा 72 घंटे या 3 दिन का चुनाव आयोग का बैन खत्म होने के बाद आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज दुबारा चुनाव प्रचार करेंगे. लखनऊ के हनुमान मंदिर में पूजा के बाद आज सीएम योगी 5 रैलियां करेंगे.