Pakistan News: Shahbaz Sharif का Imran Khan के खिलाफ बड़ा बयान
पाकिस्तानी में सत्ता दल और विपक्षी दलों के बीच सियासी जंग नेशनल असेंबली के अंदर औऱ बाहर दोनों जगह लड़ी जा रही है. असेंबली में जंग अविश्वास प्रस्ताव पर बाजी मारने को लेकर है, तो बाहर जुबानी जंग जारी है. नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने हाल ही दिए गए अपने बयान "भिखारी चयनकर्ता नहीं हो सकते" का बचाव करते हुए कहा है कि इस तरह का बयान उन्होंने पहली बार नहीं दिया है. वह लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं.
पीएमएल-एन के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री इमरान खान के राष्ट्र के साथ सवाल-जवाब सत्र के तुरंत बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “हम एक के बाद एक कर्ज लेते जा रहे हैं, हमें इन बेड़ियों को तोड़ना होगा, लेकिन इन्हें तोड़ना आसान नहीं होगा.” उन्होंने कहा कि, “मुझे इमरान खान की बकवास की परवाह नहीं है. अगर देश आर्थिक रूप से सशक्त नहीं है तो इसकी आजादी का कोई मतलब नहीं रह जाता है. आत्मनिर्भरता के बिना "स्वतंत्रता" संभव नहीं है.