Gorakhpur News: आरोपी के पिता से की abp न्यूज़ ने बात, 'बेटा मानसिक रूप से बीमार'
गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath temple) की सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों पर संदिग्ध ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाते हुए संदिग्ध मंदिर परिसर के अंदर भी घुस गया. इसके पहले उसने एक जवान की एसएलआर को छीनने का भी प्रयास किया. पुलिस के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. संदिग्ध के पास बरामद बैग से दाव, लैपटाप, पैन कार्ड और मुंबई की फ्लाइट का टिकट बरामद किया गया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस और जांच एजेंसियां टेरर एंगल सहित कई पहलुओं पर पूछताछ कर रही हैं.
गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि शाम 7 बजे के करीब गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट पर आकर इस युवक ने आकस्मिक रूप से धारदार हथियार से हमला कर दिया. मंदिर के अंदर साइकिल स्टैंड पुलिस पिकेट के पास भी हमला कर दिया. अनुराग नाम के हमारे बहादुर सिपाही ने उसे पकड़ लिया. आरोपी की पहचान गोरखपुर के सिविल लाइन्स के रहने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी के रूप में हुई है.