ENG vs SA ,Highlights World Cup 2019: विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड की विजयी शुरुआत, साउथ अफ्रीका को 104 रनों से दी मात

ENG vs SA Highlights: आज विश्वकप 2019 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस हारा है, मेज़बान टीम इंग्लैंड इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करेगी.

ABP News Bureau Last Updated: 30 May 2019 10:37 PM
विश्व कप 2019 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 104 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 311 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 39.5 ओवर में 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
इंग्लैंड की दमदार गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह मेजबान इंग्लैंड ने विश्व कप 2019 में जीत के साथ शुरुआत की है.
आंदिले फेहुक्वायो को राशिद की गेंद पर आर्चर ने शानदार कैच लेकर आउट किया. 312 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम अब 180 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी है, जबकि पारी के 34.1 ओवर पूरे हो गए हैं.
साउथ अफ्रीका को पांचवा झटका लगा. 144 के स्कोर पर ड्वयान प्रीटोरियस 1 रन बनाकर रन आउट हुए. 27 ओवर में अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट खोकर 146 रन है.
अफ्रीकी टीम एक बार फिर मुश्किल में फंस गई है. डी कॉक के बाद डुमिनी भी आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट खोकर 142 रन बना चुकी है, जबकि पारी के 26 ओवर पूरे हो चुके हैं.
74 गेंद पर 68 रन की पारी खेलने के बाद डी कॉक पवैलियन वापस लौटे. लियाम प्लंकट ने लिया विकेट. साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट खोकर 137 रन. पारी के 25 ओवर पूरे हो चुके हैं. अब अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 175 रन और बनाने हैं और उसके हाथ में 7 विकेट हैं.
साउथ अफ्रीका 100 रन पूरे. अफ्रीका का स्कोर 20.1 ओवर में 101 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाज पवैलियन वापस जा चुके हैं.
दो झटके लगने के बाद डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए मोर्ता संभाले हुए हैं. डी कॉक ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है और वह 62 गेंद में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. 19 ओवर पूरे होने पर अफ्रीका ने 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं.
आर्चर को दूसरी कामयाबी मिली है. डु प्लेसिस 5 रन बनाने के बाद आर्चर का शिकार बने. अमला के रिटायर हर्ट होने और दो खिलाडियों के आउट होने के बाद अफ्रीकी टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है. अफ्रीका का स्कोर 10वें ओवर में 2 विकेट खोकर 44 रन है.
साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा है. एडिन मार्कराम 11 रन बनाकर आर्चर की गेंद पर रूट के हाथों कैच आउट हुए. 312 रन के लक्ष्य का पीछा उतरी अफ्रीकी टीम ने 7.4 ओवर में एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं.
हेलमेट पर गेंद लगने के बाद अमला रिटायर हर्ट हो गए हैं. अमला को चोट लगी है या नहीं इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है. 5 ओवर में अफ्रीका ने 22 रन बना लिए हैं. डी कॉक 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम 312 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी करने आ चुकी है. अफ्रीका के लिए ओपनिंग का जिम्मा अमला और डी कॉक की जोड़ी पर है. इंग्लैंड के लिए वोक्स पहला ओवर लेकर आए हैं.
स्टोक्स के शतक बनाने से चूकने के बावजूद इंग्लैंड 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 311 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 312 रन बनाने होंगे. स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के लिए रॉय, रूट और मोर्गन ने फिफ्टी लगाई. जबकि साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी नगिदी 3 विकेट लेने में कामयाब रहे. रबाडा और ताहिर ने 2-2 विकेट लिए.
स्टोक्स शतक बनाने से चूके और 89 रन बनाकर 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. लुंगी नगिदी की गेंद पर आमला ने स्टोक्स का कैच पकड़ा. 49 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 300 रन 8 विकेट के नुकसान पर.
लगातार विकेट गिरते रहने के बावजूद स्टोक्स की बदौलत 49वें ओवर में ही इंग्लैंड ने 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. स्टोक्स 89 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
बटलर और मोइन अली के आउट होने के बाद स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए मोर्चा संभाल रखा है. स्टोक्स 47 ओवर खत्म होने पर 72 गेंद में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं दूसरे छोर पर वोक्स 12 गेंद में 13 रन बना चुके हैं.
इंग्लैंड की पारी में अब 5 ओवर बचे हैं. 45 ओवर खत्म होने पर इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 265 रन बनाए हैं. स्टोक्स 68 गेंद में 75 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लुंगी नगिदी की गेंद पर मोइन अली आउट हुए, डु प्लेसिस ने पकड़ा कैच. इंग्लैंड को लगा छठा झटका. इंग्लैंड का 44 ओवर के बाद 6 विकेट गंवाकर 260 रन.
इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. मोर्गन के बाद आए बटलर भी आउट होकर पवैलियन वापस लौट चुके हैं. बटकर ने आउट होने से पहले 18 गेंद में 16 रन बनाए और उन्हें लुंगी नगिदी ने बोल्ड किया.
मोर्गन के आउट होने के बाद स्टोक्स ने मोर्चा संभाल लिया है. स्टोक्स 58 गेंद में 62 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मोर्गन 57 रन बनाकर ताहिर का दूसरा शिकार बने. आउट होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान ने 60 गेंदों का सामना किया और उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए.
कप्तानी पारी खेलते हुए मोर्गन ने फिफ्टी पूरी कर ली है. मोर्गन 53 गेंद पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोर्गन ने 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 170 रन है. मोर्गन 40 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्टोक्स 22 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रूट और रॉय का विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की पारी अब संभलती नज़र आ रही है.
मोर्गन और स्टोक्स इंग्लैंड की पारी संभालने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अब तेजी से रन बनाना भी शुरू कर दिया है. 29 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 167 रन हो गया है. मोर्गन 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड की पारी के आधे ओवर पूरे हो चुके हैं. 25 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 135 रन है. मोर्गन 14 तो स्टोक्स 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
21 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 115 रन हो गया है. रूट और रॉय के लगातार दो ओवर में आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की मैच में वापसी हुई है.
इंग्लैंड को लगातार दो झटके लगे हैं. दोनों सेट खिलाड़ी रूट और रॉय फिफ्टी लगाने के बाद आउट हो चुके हैं. इंग्लैंड का स्कोर अब 3 विकेट पर 111 रन है. रूट ने 51 और रॉय ने 54 रन बनाए.
रॉय के बाद रूट का अर्धशतक भी पूरा. रूट में 58 गेंद में 5 चौकों की मदद से लगाई फिफ्टी. 18.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट खोकर 107 रन.
जेसन रॉय ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं और इंग्लैंड का स्कोर भी 17 ओवर के बाद 100 रन हो गया है. रूट 49 रन बनाकर दूसरा छोर संभाले हुए हैं.
15 ओवर खत्म होने पर इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं. पहले ओवर में बेयरस्टो का विकेट गंवाने के बाद रूट और रॉय संभल कर खेल रहे हैं. रूट और रॉय 43, 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.
12 ओवर खत्म होने पर इंग्लैंड का एक विकेट ही गिरा है और उसने 72 रन बना लिए हैं. बेयरस्टो के आउट होने के बाद रूट और रॉय संभल कर खेल रहे हैं.
5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट खोकर 29 रन है. बेयरस्टो के आउट होने के बाद जेसन रॉय और रूट संभल कर खेल रहे हैं. ताहिर ने 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया है, जबकि लुंगी नगिदी ने 2 ओवर में 11 रन खर्च किए हैं.
लुंगी नगिदी के दूसरे ओवर में 6 रन आए. 2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट खोकर 7 रन है.
ताहिर का पहला ओवर काफी कामयाब रहा. इंग्लैंड पहले ओवर में एक ही रन बनाने में कामयाब रही और उसने बेयरस्टो का विकेट भी गंवा दिया.
मैच की दूसरी गेंद पर ही जॉनी बेयरस्टो इमरान ताहिर का शिकार बने हैं. ताहिर की गेंद पर विकेटकीपर डी कॉक ने बेयरस्टो का कैच पकड़ा.
सॉउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जेसन रॉय और जॉनी बेयस्टो इंग्लैंड के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वहीं अफ्रीका के लिए स्पिनर इमरान ताहिर पहला ओवर कर रहे हैं.

Background

ENG vs SA Live Score World Cup 2019: 12वें क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से हुआ है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और मेजबान इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.