- Home
-
Election
-
Elections
NZ vs SL Live Updates World Cup 2019: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को अपने पहले मैच में 10 विकेट से हराया, पहले किया गेंदबाजों ने कमाल, ओपनर्स भी दिखे पूरे रंग में
NZ vs SL Live Updates World Cup 2019: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को अपने पहले मैच में 10 विकेट से हराया, पहले किया गेंदबाजों ने कमाल, ओपनर्स भी दिखे पूरे रंग में
न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी, अपने पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करेगी श्रीलंकाई टीम
ABP News Bureau
Last Updated:
01 Jun 2019 07:29 PM
न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी और फग्र्यूसन ने शानदार गेंदबाजी की थी जहां टीम मात्र 136 रन ही बना सकी. इसके बाद न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई और 30 ओवर के भीतर ही गुप्टिल और मुनरों के 73 और 58 रनों की पारी की बदौलत टीम ने श्रीलंका को 10 विकटों से मात दे दी.
न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को धूल चटा दी है. पहले बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम ने 136 रनों पर ही श्रीलंका को रोका था और अब ओपनर्स की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात दे दी है.
न्यूजीलैंड ने बिना किसी विकेट गंवाए 13 ओवरों में 101 रन बना लिए हैं. ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है तो वहीं मुनरो भी 48 रन पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए सिर्फ 36 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड की बेहतरीन शुरूआत. टीम के ओपनर मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम ने 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए अब मात्र 111 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड की पारी शुरू. मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो आसानी से श्रीलंका के गेंदबाजों को खेल रहे हैं. यहां न्यूजीलैंड को जीत के लिए 50 ओवरों में मात्र 137 रन बनाने हैं.
न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाया श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज, पूरी टीम मात्र 136 रनों पर लौटी पवेलियन. न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ 137 रनों की जरूरत.
श्रीलंका की पारी खत्म होने के कगार पर. बोल्ट ने लिया अपना पहला विकेट. 28 ओवरों में श्रीलंका के 9 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं. टीम का स्कोर मात्र 130 रन ही है.
श्रीलंका को लगा एक और झटका. न्यूजीलैंड के नीशाम ने उदाना को 0 रन पर भेजा पवेलियन. टीम का स्कोर 24.4 ओवरों में 114 रन पर 8 विकेट. टीम लगातार खो रही है विकेट.
112 रनों के स्कोर पर श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा. सेट बल्लेबाज थिसारा परेरा को 27 रनों पर सैंटनर ने किया आउट. दिमुथ करुणारत्ने 40 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद.
20 ओवरों का खेल समाप्त. श्रीलंका 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना चुकी है. दिमुथ करुणारत्ने 31 और परेरा 18 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. न्यूजीलैंड का हर गेंदबाज श्रीलंका के बल्लेबाज को तंग कर रहा है.
न्यूजीलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पा रहे हैं श्रीलंका के बल्लेबाज. अब जीवन मेंडिस भी 1 रन बनाकर लॉकी फग्र्यूसन के हाथों आउट हो चुके हैं. श्रीलंका की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी है. टीम का स्कोर 15.4 ओवरों में 64 रनों पर 6 विकेट.
श्रीलंका को लगा बड़ा झटका. आधी टीम लौटी पवेलियन. बड़े बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को न्यूजीलैंड के कोलिन डी ग्रांडहोम ने 0 पर भेजा पवेलियन. 14.4 ओवरों में टीम का स्कोर 59 रन पर 5 विकेट.
श्रीलंका को लगा चौथा झटका. धनंजय डी सिल्वा 4 रन बनाकर , लॉकी फग्र्यूसन की गेंद पर हुए आउट. श्रीलंका 11.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 53 रन ही बना पाई है.
10 ओवरों के बाद श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं. क्रीज पर धनंजय डी सिल्वा और दिमुथ करुणारत्ने बल्लेबाजी कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दे रहे हैं. 2 विकेट लेने के बाद हेनरी अब श्रीलंकाई टीम का तीसरा विकेट चटका दिया है. 9 ओवरों में अब टीम 50 रन बनाकर 3 विकेट खो चुकी है.
न्यूजीलैंड के गेंदबाज हेनरी की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरा विकेट झटक लिया है. कुशल परेरा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन यहां उन्हें कैच आउट होना पड़ा. परेरा 29 रन पर आउट हुए.
6 ओवर के बाद श्रीलंका ने एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं. श्रीलंका की तरफ से कुशल परेरा और दिमुथ करुणारत्ने पारी को बेहतरीन ढंग से संभाल रहे हैं.
मैट हेनरी ने लिया न्यूजीलैंड के लिए पहला विकेट. श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने को 4 रन पर किया आउट. पूरे तीन ओवर के बाद श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं.
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुशल परेरा (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल मेंडिस, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल.
टीम:
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन, टॉम लाथम, कोनिल मनुरो, जिम्मी नीशाम, मिशेल सैंटनर, ट्रेंट बाउल्ट.
श्रीलंका ने भी जैफ्री वैंडरसे, मिलिंदा श्रीवर्दना, नुवान प्रदीप और अविश्का फर्नाडो को मौका नहीं दिया है.
न्यूजीलैंड ने इस मैच के लिए टॉम ब्लंडल, टिम साउदी, हेनरी निकोलस और ईश सोढ़ी को बाहर बैठाया है.
यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने यहां सोफिया गार्डन्स मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
Background
चार साल पहले उपविजेता रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम विश्व कप में अपने अभियान का आगाज खराब फार्म से जूझ रही श्रीलंका के खिलाफ करने जा रही है. आज के अहम मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया है.
छह बार सेमीफाइनल में हारने के बाद न्यूजीलैंड 2015 में विश्व कप फाइनल में पहुंचा लेकिन आस्ट्रेलिया ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया. इस बार उनकी कोशिश होगी कि आज के मुकाबले से ही वो जीत की पटरी पर लौटें.
विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया लेकिन दूसरे मैच में वेस्टइंडीज से हार गया.
रोस टेलर शानदार फार्म में हैं और पिछले साल 90 से अधिक की औसत से रन बनाये. वहीं विलियमसन और मार्टिन गुप्टिल भी खतरनाक बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट , कोलिन डि ग्रांडहोमे और टिम साउदी पर दारोमदार रहेगी जबकि स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी ईश सोढी और मिशेल सेंटनेर पर रहेगी.
न्यूजीलैंड टीम का पलड़ा 1996 चैम्पियन लेकिन वनडे रैंकिंग में नौवे स्थान पर खिसकी श्रीलंका पर भारी लग रहा है. नये कप्तान दिमुथ करूणारत्ने चार साल बाद वनडे टीम में लौटे हैं और पिछले नौ में से आठ वनडे हार चुकी टीम की जिम्मेदारी उन पर है.