बोट यात्रा LIVE: गंगा किनारे बसे गांव के लोगों से मिली प्रियंका गांधी, सीतामढ़ी के लिए रवाना

Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज ‘गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा’ के तहत प्रयागराज से वाराणसी नाव से जाएंगी. प्रियंका गांधी ने गंगा किनारे बसे गांव के लोगों से मुलाकात की है.

ABP News Bureau Last Updated: 18 Mar 2019 05:38 PM
प्रियंका गांधी लाक्षागृह से सड़क मार्ग के जरिए सीतामढ़ी के लिए रवाना हो चुकी हैं.
प्रियंका की रैली के दौरान बीच में 'चौकीदार चोर है' के नारे भी लगे हैं.
प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका का कहना है कि अमीर चौकीदार रखते हैं, गरीबों के चौकीदार नहीं होते.
गंगा पर बोट यात्रा के लिए प्रियंका गांधी नाव पर पर पहुंची, थोड़ी देर में शुरू होगी बोट यात्रा. नाव पर कुछ छात्र-छात्राएं भी मौजूद हैं. प्रियंका गांधी के साथ हाल ही में बीजेपी छोड़कर काग्रेस में शामिल हुईं साबित्रि बाई फुले भी मौजूद हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपनी बोट यात्रा के पहले पड़ाव दुमदुमा पहुंची, नाव से उतर कर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रही हैं. बोट यात्रा का अगला पड़ाव सिरसा होगा जहां वे शहीद के घर भी जाएंगी.
बोट यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा- अधिकार मांगने वालों को सरकार दबाने की कोशिश करती है. बेमतलब के मुद्दों में उलझाया जा रहा है, आज नौजवान और किसान परेशान है. जनता की आवाज सुनी जानी चाहिए, आप अपने वोट को हल्का मत समझिए.
संगम पहुंचने से पहले अक्षयवट का दर्शन किए. इस दौरान मन्दिर में मौजूद लोगों से प्रियंका मिली और सेल्फी भी खिंचवाई. लोगों को असुविधा ना हो इसके लिए सुरक्षाकर्मियों को हिदायत भी दी कि लोगों को धक्का ना दें. मीडिया ने जब प्रियंका गांधी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि मंदिर में राजनीतिक बातें नहीं करूंगी.
संगम तट पर प्रियंका गांधी ने गंगा पूजन किया, इसके साथ ही उन्होंने गंगा आचमन भी किया. पूरे विधि विधान से पूजान के बाद उन्होंने गंगा आरती भी की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहे.
प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में बोट यात्रा की शुरुआत से पहले लेटे हनुमान मंदिर में पुजा भी की. मंदिर में दर्शन के दौरान प्रियंका गांधी ने एबीपी न्यूज़ से कहा- अपने लिए कुछ नहीं मांगा, देश का उत्थान हो और शांति हो. इसके बाद प्रियंका गांधी गंगा पूजन के लिए संगम तक पर जाएंगी.

Background

प्रयागराज: प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के आधार को मजबूत करने में जुटी हैं. वह आज इलाहाबाद (प्रयागराज) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी नाव से जाएंगी. दो दिनों की इस यात्रा को ‘गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा’ का नाम दिया गया है. रविवार को लखनऊ से इलाहाबाद पहुंची प्रियंका गांधी स्वराज भवन गईं. जहां उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गांधी को याद किए.


उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''स्वराज भवन के आंगन में बैठे हुए वह कमरा दिख रहा है जहाँ मेरी दादी का जन्म हुआ. रात को सुलाते हुए दादी मुझे जोन ऑफ आर्क की कहानी सुनाया करती थीं. आज भी उनके शब्द दिल में गूँजते हैं. कहती थीं- निडर बनो और सब अच्छा होगा.'' करीब 140 किलोमीटर की 'गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा' के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. इस दौरान प्रियंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के मुकाबले ‘सांची बात’ कार्यक्रम करेंगी.


प्रियंका का पूरा कार्यक्रम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला के मुताबिक, प्रियंका अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं और समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से मुलाकात करेंगी. प्रियंका के लिए 19 मार्च की शाम को वाराणसी के मशहूर अस्सी घाट पर एक स्वागत समारोह भी रखा गया है और वह 20 मार्च को दिल्ली रवाना होने से पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि इलाहाबाद में छटनाग से 18 मार्च की सुबह वह ‘गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा’ शुरू करेंगी और करीब 40 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर वाराणसी के निकट दमदमा पहुंचेंगी जहां वह एक स्वागत कार्यक्रम में भाग लेने के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात करेंगी. 23 जनवरी को कांग्रेस की महासचिव-प्रभारी नियुक्त होने के बाद से प्रियंका पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से लगातार मुलाकात कर रही हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.