लोकसभा चुनाव LIVE: तीसरे चरण में हुआ 66 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 79% वोटिंग

Lok Sabha Elections 2019:आज 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 117 सीटों पर वोटिंग हुई है. इसके बाद देश में 303 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो गई है.

ABP News Bureau Last Updated: 23 Apr 2019 10:36 PM
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में देशभर में 63.24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा 79.36 फीसदी वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई है और इसके बाद त्रिपुरा में 78.52 फीसदी मतदान हुआ है. दादर और नगर हवेली में 71.43 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है और छत्तीसगढ़ में 65.91 फीसदी वोटिंग हुई. दमन और दीव में 65.34 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है. ओडिशा में 58.18 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है और उत्तर प्रदेश में 57.74 फीसदी वोटिंग हुई है.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 15 राज्यों की 117 सीटों पर शाम सात बजे तक 66 फीसदी मतदान हुआ. तीसरे चरण वाली इन सीटों पर लोकसभा चुनाव 2014 में 69.3 फीसदी मतदान हुआ था. उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि मतदान के ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं. 11 अप्रैल को पहले चरण में 69.5 फीसदी और 18 अप्रैल को दूसरे चरण में 69.44 फीसदी मतदान हुआ था.


आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है और 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर वोटिंग हुई है. शाम तक के वोटिंग के आंकड़े देखें तो
असम में 74.05 फीसदी, बिहार में 54.95 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 64.03 फीसदी, दादर और नगर हवेली में 71.43 फीसदी, दमन और दीव में 65.34 फीसदी, गोवा में 70.96 फीसदी, गुजरात में 58.81 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 12.46 फीसदी, कर्नाटक में 60.87 फीसदी, केरल में 68.62 फीसदी, महाराष्ट्र में 55.05 फीसदी, ओडिशा में 57.84 फीसदी, त्रिपुरा में 71.13 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 56.36 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 78.94 फीसदी वोटिंग हुई है.


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार ने राज्य के हुबली-धारवाड़ के पोलिंग बूथ में अपना वोट दिया.

गोवा के शाम 5 बजे तक के वोटिंग प्रतिशत को देखें तो उत्तरी गोवा में 72.97 फीसदी और दक्षिणी गोवा में 68.90 फीसदी वोटिंग हुई है. गोवा में कुल मिलाकर 70.90 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा उपचुनाव का वोटिंग प्रतिशत देखें तो मांद्रेम में 75.99 फीसदी, मापुसा में 75.17 फीसदी और शिरोदा में 75.72 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से एसपी-बीएसपी-आरएलडी के उम्मीदवार खान और उनके पुत्र अब्दु्ल्लाह आजम खान ने जिले के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

निर्वाचन आयोग ने दोपहर 3 बजे तक के वोटिंग प्रतिशत की जानकारी दी है. असम में दोपहर 3 बजे तक 62.13 फीसदी वोटिंग हुई है और बिहार में 46.94 फीसदी मतदान हुआ है. छत्तीसगढ़ में 55.29 फीसदी मतदान हुआ है. दादर और नगर हवेली में 56.81 फीसदी, दमन और दीव में 54.84 फीसदी, गोवा में 58.39 फीसदी, गुजरात में 50.37 फीसदी, जम्मू और कश्मीर में 10.64 फीसदी, कर्नाटक में 49.96 फीसदी, केरल में 54.91 फीसदी, महाराष्ट्र में 44.80 फीसदी, ओडिशा में 46.29 फीसदी, त्रिपुरा में 60.84 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 46.99 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 67.52 फीसदी वोटिंग दोपहर 3 बजे तक दर्ज की गई है.
पश्चिम बंगाल की अलग-अलग जगहों पर अब तक का वोटिंग प्रतिशत देखें तो बालुरघट में 72.02 फीसदी वोटिंग हुई है. उत्तर मालदा में 64.66 फीसदी वोटिंग हुई है और दक्षिण मालदा में 66.09 फीसदी वोटिंग हुई है. जंगीपुर में 68.41 फीसदी मतदान हुआ है और मुर्शिदाबाद में 67.75 फीसदी मतदान हुआ है.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है और केरल में दोपहर 3 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में कुल मिलाकर 67.7 फीसदी मतदान हुआ है.
लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 47.10 फीसदी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बलिग्राम में वोट देने की लाइन में खड़ा शख्स कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष में मारा गया.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिसपुर में डाला वोट. आज असम में चार सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.


पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग के बिजबेहरा में डाला वोट. मुफ्ती अनंतनाग सीट से उम्मीदवार हैं. इस सीट के कुछ हिस्सों में आज वोट डाले जा रहे हैं.
13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 117 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. अब तक के वोटिंग प्रतिशत पर नजर दौड़ाएं तो पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 52 प्रतिशत वोट पड़े हैं. असम में 46.61 प्रतिशत, बिहार में 40 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 42.97 प्रतिशत, दादर नागर हवेली में 37.20 प्रतिशत, दमन द्वी में 42.99 प्रतिशत. गोवा में 45.72 प्रतिशत, गुजरात में 39.36 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 9.63 प्रतिशत, कर्नाटक में 36.74 प्रतिशत, केरल में 39.60 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 31.99 प्रतिशत, ओडिशा में 32.82 प्रतिशत, त्रिपुरा में 44.64 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 29.76 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने गुजरात के अहमदाबाद में डाला वोट. आज गुजरात की सभी 26 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
117 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं में भारी उत्साह. उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक 10 लोकसभा सीटों पर 35.49 फ़ीसदी मतदान. गोवा गोवा में 46.36 फीसदी, असम में 46.61 फीसदी, बिहार में 37.05 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 9.63 फीसदी, कर्नाटक में 36.74 फीसदी मतदान.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी ने अहमदाबाद के शाहपुर हिंदी स्कूल में डाला वोट. गुजरात की सभी 26 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आपको बता दें कि गुजरात के गांधीनगर सीट से बीजेपी ने इस बार आडवाणी का टिकट काटकर अमित शाह को उम्मीदवार बनाया है.


लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर उस समय अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई जब वीवीपीएटी मशीन से अचानक सांप निकल आया और मतदान कुछ समय के लिए बाधित हो गया. मय्यिल कंडक्काई में एक मतदान केंद्र पर वीवीपीएटी मशीन से एक छोटा सांप बाहर निकला जिसके कारण अधिकारी और मतदाता घबरा गए.
कन्नौज सीट सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने सैफई में वोट डालने के बाद कहा कि गठबंधन जमीन पर सबसे मज़बूत है. पहला, दूसरा चरण अच्छा था और ये तीसरा चरण तो बहुत अच्छा होने जा रहा है. उन्होंने अखिलेश के PM बनने के सवाल पर कहा कि अभी तो राह बहुत बड़ी है. हमारी कामना है अगला प्रधानमंत्री यूपी से ही हो.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 117 सीटों पर वोटिंग जारी है. मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. दोपहर 11 बजे तक की बात करें तो पश्चिम बंगाल में 35 तो महाराष्ट्र में 21% वोटिंग हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में हो रहे 7 लोकसभा क्षेत्रों के निर्वाचन में 11:30 बजे तक 27.29% वोटिंग हुई है. बिहार में 12 बजे तक 26.19% वोटिंग हुई है.
समाजसेवी अन्ना हजारे ने अहमदनगर के रालेगन सिद्धी में डाला वोट. महाराष्ट्र की 14 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं.


कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात के विरमगम में डाला वोट. उन्होंने कहा कि चौकिदार ढूंढ़ना होगा तो मैं नेपाल चला जाऊंगा, मुझे देश में पीएम चाहिए जो इस देश की अर्थव्यवस्था को, शिक्षा को, युवाओं को, जवानों को मजबूत कर सके. मुझे चौकीदार नहीं, प्रधानमंत्री चाहिए.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पूरे भारत में ईवीएम या तो गड़बड़ हैं या फिर बीजेपी के पक्ष में वोट डाल रही हैं. अखिलेश ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'पूरे भारत में ईवीएम या तो खराब हैं या फिर बीजेपी के लिए वोट कर रही हैं .'
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर छापेमारी. आवास में किराये के घर पर रह रहे थे बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के पिता स्वामी प्रसाद मौर्य. सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने की छापेमारी.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बीच हिंसा. क्रूड बम फटने से टीएमसी के तीन कार्यकर्ता जख्मी. मुर्शीदाबाद के दोमकल की घटना. आज पश्चिम बंगाल की पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के अनंतनाग जिले पर मतदान के लिए मंगलवार सुबह काफी कम लोग पहुंचे. अनंतनाग सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच तीन चरणों में मतदान होगा. अनंतनाग जिले में मतदान जारी है, जबकि कुलगाम जिले में 29 अप्रैल को और पुलवामा और शोपियां जिले में छह मई को मतदान होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां ने अहमदाबाद के रायसेन में डाला वोट. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर पर अपनी मां से मुलाकात की थी.
सुबह 10 बजे तक असम में 12.36, बिहार में 12.64, गोवा में 12.50, गुजरात में 10.30, जम्मू कशमीर में 1.59, कर्नाटक में 7.49, केरल में 11.57, महाराष्ट्र में 7.02, उडीसा में 7.15, त्रिपुरा में 13.15, यूपी में 10.36, पश्चिम बंगाल में 16.85 और छतीसगढ़ में 12.58 फीसदी वोटिंग हुई है.
बिहार में 10 बजे तक 13.51 फीसदी वोटिंग हुई है. झंझारपुर में 15.47 फीसदी, सुपौल में 11.5 फीसदी, अररिया में 14.60 फीसदी, मधेपुरा में 14 फीसदी और खगड़िया में 12 फीसदी वोटिंग हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी अहमदाबाद में वोट डाला है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में डाला वोट. आज ओडिशा की 6 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारी संख्या में वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि लोग बड़ी संख्या में NYAY के लिए वोट करेंगे.



यूपी में तीसरे चरण के मतदान में पहले 2 घंटे में 10.24 फ़ीसदी मतदान. मुरादाबाद - 9.90 प्रतिशत. रामपुर - 10 प्रतिशत. संभल - 10.80 प्रतिशत. फिरोजाबाद - 8.68 प्रतिशत. मैनपुरी - 10.10 प्रतिशत. एटा - 10.20 प्रतिशत. बदायूं - 11.30 प्रतिशत. आंवला - 10.30 प्रतिशत. बरेली - 10.60 प्रतिशत. पीलीभीत - 10.50 प्रतिशत.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पत्नी सोनल शाह के साथ अहमदाबाद में डाला वोट.


केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तालचेर में डाला वोट. आज ओडिशा की 6 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आज संबलपुर, क्योंझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.
महाराष्ट्र के बारामती सीट से एनसीपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने परिवार वालों के साथ बारामती में डाला वोट. आज महाराष्ट्र की 14 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आज जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माढ़ा, सांगली, सातारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले में वोट डाले जा रहे हैं.
शाहनवाज़ हुसैन जिस मतदान केंद्र (151)पर वोट डालेंगे वहां मतदान शुरू नहीं हुआ है. VVPAT मशीन में हुई तकनीकी ख़राबी की वजह बताई जा रही है.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और उनकी पत्नी अंजली ने राजकोट में अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल में डाला वोट. गुजरात की सभी 26 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं.
तिरुवनंतपुरम सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कुम्मनम राजशेखरन ने कतार में खड़े होकर डाला वोट. इस सीट से कांग्रेस ने शशि थरूर को मैदान में उतारा है.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सांखेली में डाला वोट. गोवा में लोकसभा की दो सीटें है और आज दोनों ही सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
बिहार में सुबह 8 बजे तक 4.30 प्रतिशत मतदान. झंझारपुर - 4.5 प्रतिशत. सुपौल - 4 प्रतिशत. अररिया - 3 प्रतिशत. मधेपुरा - 5 प्रतिशत. खगड़िया - 5 प्रतिशत.
छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा क्षेत्रों में आज मंगलवार को तीसरे चरण के लिए मतदान प्रारंभ हो गया. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने यहां बताया कि राज्य के सात लोकसभा क्षेत्रों सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में सुबह मतदान प्रारंभ हो गया. सभी लोकसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे उमंग से मतदान करें. किसे मतदान करना है, यह भारत के मतदाता सबसे अच्छी तरह कर सकते हैं. पहली बार मतदान करने वालों को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यह सदी पहली बार वोट डालने वालों की है. उन्हें अपनी सदी को उज्ज्वल बनाने के लिए वोट करना है. उन्होंने कहा कि एक तरफ आतंकवाद का शस्त्र आईईडी होता है तो लोकतंत्र की ताकत वोटर VID (वोटर आईडी) होता है.
अहमदाबाद में वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वोट डालकर लोकतंत्र के पर्व में शामिल हुआ. जैसे कुंभ में स्नान कर आनंद आता है उसी तरह का आनंद इस महापर्व में वोट डालकर आया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में निसान में एक स्कूल में डाला वोट. वोटिंग के बाद पीएम मोदी कूछ देर तक चले. इस दौरान भारी भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगा रही थी. पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे.
गांधीनगर के निसान में वोट डालने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. बीजेपी अध्यक्ष और गांधीनगर सीट से प्रत्याशी अमित शाह भी मतदान केंद्र पर मौजूद हैं. मतदान केंद्र पर भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. प्रधानमंत्री आम मतदाताओं की तरह कतार में दिखे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाड़ी बदली. पीएम मोदी गांधीनगर में मां से मुलाकात के लिए कार से गए थे. उसके बाद वह अहमदाबाद में वोटिंग के लिए खुली जीप से पहुंचे. पीएम मोदी आगे वाली सीट पर बैठे नजर आए.
क्या मायावती देश की पीएम बनेंगी? इस सवाल पर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव भड़क गए, वे बोले क्या मैं मूर्ख दिख रहा हूँ कि अभी इस सवाल का जवाब दे दूँ, 23 तारीख़ की शाम को दूंगा इसका जवाब.
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कन्नूर जिले के पिनराई में एक स्कूल में बने बूथ में वोट डाला. इस दौरान वह मतदाताओं के साथ कतार में दिखे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में मां से मुलाकात की. अब वह अहमदाबाद में वोट डालने जा रहे हैं. पीएम मोदी मां से मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू हुए.
मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''आज 17वीं लोकसभा चुनने के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है. समस्त मतदाताओं से अपील है कि वे मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. वोट आपका अमूल्य संवैधानिक अधिकार है जिसके बल पर आप अपनी पसन्द व अपने हितों की सरकार बनाकर अपनी जिन्दगी खुश व खुशहाल बना सकते हैं.''
आज बिहार की झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. बिहार के सुपौल में बूथ संख्या 151 पर ईवीएम में खराबी के बाद मतदान रुका.
शिमोगा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बीवाई राघवेंद्र ने शिकारीपुरा में वोट डाला. आज कर्नाटक की 14 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सूबे में कुल 28 सीटें हैं. 14 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले गए थे.
अहमदाबाद में वोट डालने से पहले मां से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पीएम मोदी जिस स्कूल में वोट डालेंगे उसी बूथ पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पुहंचे हैं. शाह पीएम मोदी की आगवानी करेंगे.
पश्चिम बंगाल में भी मतदाता उत्साहित दिखे. मालदा में मतदाताओं की कतारें दिखी. आज पश्चिम बंगाल की पांच सीटों (बालूरघाट, माल्दा उत्तर, माल्दा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शीदाबाद) पर वोट डाले जा रहे हैं. सूबे में लोकसभा की 42 सीटें हैं.
असम में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा जा रही है. धुबरी में एक मतदान केंद्र पर मतदाता कतारों में दिखे. आज असम की चार लोकसभा सीटों (धुबरी, कोकराझार, बारपेटा, गुवाहाटी) पर वोट डाले जा रहे हैं. सूबे में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. 10 सीटों पर दो चरणों में वोट डाले जा चुके हैं.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मतादाताओं से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा, ''तीसरे फेज में रिकॉर्ड नंबर से वोट डालिए. आपका वोट बेहद कीमती है जो आने वाले वक्त में देश की दिशा तय करेगा. थोड़ी देर में मैं अहमदाबाद में वोट डालूंगा.''
13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में वोट डालेंगे. आज केरल और गुजरात की सभी सीटों पर चुनाव हो रहा है. गुजरात के गांधीनगर सीट से अमित शाह और केरल के वायनाड सीट से राहुल गांधी उम्मीदवार हैं.


तीसरे चरण में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, शशि थरूर, के राजशेखरन, मुलायम सिंह यादव, आजम खान, जया प्रदा, श्रीपाद येसो नाइक, पप्पू यादव, रंजीत रंजन सरफराज आलम जैसे नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 07:30 बजे अहमदाबाद में निशान हाई स्कूल में बने वोटिंग सेंटर में वोट डालेंगे. वहीं अमित शाह सुबह 09:00 बजे नारणपुरा सब जोनल ऑफिस कामेश्वर मंदिर के पास नारनपुरा में वोट डालेंगे. लालकृष्ण आडवाणी सुबह 11:15 बजे के करीब शाहपुर हिंदी स्कूल नंबर 12 में वोट डालेंगे.
तीसरे चरण के तहत आज सुबह सात बजे से गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर वोट डाले जाएंगे.

Background

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा के तीसरे चरण के लिए 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 117 सीटों पर आज सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे. सात चरणों में से सबसे बड़े इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. इस चरण में केरल और गुजरात की सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे.


 


117 सीटों में 2014 के चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने 66 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने 27 पर जीत हासिल की. बाकी सीटें अन्य विपक्षी दलों और निर्दलियों के खातों में गयीं.


 


इस चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं.


 


तीसरे चरण के मतदान में करीब 18.56 करोड़ मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं. चुनाव आयोग ने इसके लिए 2.10 लाख मतदान केंद्र बनाये हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. गुजरात के गांधीनगर से भाजपा अध्यक्ष शाह मैदान में हैं जहां से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचते रहे.


 


केरल में वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लड़ रहे हैं और इस सीट पर भी सबकी निगाहें हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम से फिर से किस्मत आजमा रहे हैं और उनके सामने भाजपा ने पूर्व राज्यपाल के राजशेखरन को खड़ा किया है.


 


कर्नाटक में यह एचडी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के लिए परीक्षा है. उत्तर प्रदेश में सपा नेता मुलायम सिंह यादव के परिवार के चार सदस्यों का भविष्य ईवीएम में कैद होगा. मुलायम, उनके दो भतीजे धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव फिर से लोकसभा पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं. इनके अलावा सपा के आजम खान और फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा भी प्रमुख चेहरों में हैं.


 


उत्तर गोवा से केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद येसो नाइक फिर से मैदान में हैं. बिहार में पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा जिनमें से चार पर मौजूदा सांसद पप्पू यादव (मधेपुरा), उनकी पत्नी रंजीत रंजन (सुपौल), सरफराज आलम (अररिया) और महबूब अली कैसर (खगड़िया) हैं.


 


ओडिशा की छह सीटों पर मुख्य मुकाबला राज्य में सत्तारूढ़ बीजद और भाजपा के बीच माना जा रहा है. 2014 के चुनाव में ये सभी सीटें बीजद के खाते में गयी थीं. पश्चिम बंगाल की बालूरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.