यूपी शिखर सम्मेलन LIVE: डिप्टी सीएम केशव मौर्या बोले- 23 मई, एसप-बीएसपी और कांग्रेस गई

उत्तर प्रदेश शिखर सम्मेलन: एबीपी न्यूज़ लेकर आया है उत्तर प्रदेश का शिखर सम्मेलन. शिखर सम्मेलन उत्तर प्रदेश में पक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज नेता जनता दरबार में एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे और अपनी सफाई पेश करेंगे.

ABP News Bureau Last Updated: 17 Mar 2019 12:55 PM
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- अभी तक मुझे लगता था कि अखिलेश जी राहुल जी से ज्यादा समझदार हैं. अगर उन्होंने ये कहा है कि बीजेपी की देश भर में 74 सीटें आएंगी तो फिर सोचना पड़ेगा दोनों में अंतर करना चाहिए या नहीं करना चाहिए. 23 मई एसपी, बीएसपी और कांग्रेस गई. बीजेपी की 2014 से बड़ी जीत होगी. जनता का भरोसा पीएम मोदी के साथ है. राम मंदिर का मुद्दा आस्था का मुद्दा है, राजनीति का नहीं. जरूरत पड़ी तो संसद में कानून बनाकर मंदिर बनेगा.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा- बीजेपी 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगी. हमारा किसी से मुकाबला नहीं है, सबका मुकाबला हमसे है. सब इसलिए साथ आ रहे हैं कि मोदी ना आए. सबको मोदी फोबिया हो गया है.
दिनेश शर्मा ने कहा- किसी के बार बार चोर कहने किसी के चरित्र पर कोई असर नहीं होगा. दुष्प्रचार का चुनाव में कोई असर नहीं हगा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया. राफेल पर सारे आरोप झूठे हैं.
#यूपीशिखरसम्मेलन LIVE: अखिलेश यादव ने कहा- 10% आरक्षण से सहमत हूं, आबादी के हिसाब के आरक्षण मिले. नौकरियां खत्म हो रही हैं. विश्वविद्यालयों में नौकरी नहीं मिल रही, 90% से ज्यादा नौजवान के हाथ में काम नहीं बचा. अब सबको चौकीदार बना दिया.
प्रधानमंत्री मदी के ट्विटर पर चौकीदार लिखने पर अखिलेश यादव ने कहा- अब चायवाले की पोस्ट खाली है, मैं अपने नाम के आगे चायवाला लिख लूंगा. मैं तो पहले से ही दूधवाला हूं.
अखिलेश यादव ने कहा- मैं और मायावती हमेशा गठबंधन में साथ रहेंगे. देश का प्रधानमंत्री नया बने और उत्तर प्रदेश से बने ये सबसे अच्छा होगा. मायावती के पीएम बनने के सवाल पर बोले- हमने तय कर रखा है क्या करना है
अखिलेश यादव ने कहा- मैंने कभी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत नहीं मांगा. मैं मिलिट्री स्कूल से पढ़ा हूं, मेरे साथ पढ़े लोग शहीद हुए हैं. ये लोग हमें बताएं कि देशभक्त हैं या नहीं. बीजेपी देश का नुकसान कर रही है.
अखिलेश यादव ने कहा- नोटबंदी का क्या फायदा हुआ कोई बताए, लोगों की लाइन में लगकर मौत हो गई. बैंक में बच्चा पैदा हो गया, क्या किसी को पता है आज वो बच्चा कहां है.
देश का किसान तकलीफ में है वो इंतजार में है कि कब वोट डालने का मौका मिलेगा. सीबीआई के मामले में कांग्रेस और बीजेपी का गठबंधन कोई नहीं समझ सकता है. मैं तो कहता हूं सीबीआई के मामले में जो बीजेपी है वही कांग्रेस है.
अखिलेश यादव ने कहा- हमारा तो एक दो दलों का गठबंधन है, बीजेपी भी तो बताए देशभर में उनका कितनी पार्टियों के साथ गठबंधन है. अगर हमारा महामिलावट का गठबंधन है तो बीजेपी का गठबंधन कौन सा इसके लिए डिक्शनरी देखनी पड़ेगी?
अखिलेश यादव ने कहा- प्रदेश की जनता चाहती है कि वर्तमान सरकार यहां से जाए. इससे बेहतर गठबंधन नहीं हो सकता था इसलिए हमारी पार्टी ने यह गठबंधन किया. लोगों को खबर नहीं है, गोरखपुर की जीत के बाद नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने सबसे पहले बधाई मायावती जी को दी थी. संसद में नेता जी ने जो कहा वह शिष्टाचार के लिए था, फ्लोर ऑफ द हाउस पर ऐसी बातें होती हैं.
बेरोजगारी के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने कहा- मोदी सराकर आने के बाद रोजगार के कई अवसर शुरू किए गए. मुद्रा योजना, स्टार्ट अप योजना, स्टैंडअप योजना, प्रधानमंत्री स्किल डेलवेपमेंट योजनाएं शुरू कीं. मोदी सरकार तेजी से काम कर रही है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा- जहां रामलला विराजमान वही जन्मभूमि है. अयोध्या में रामजन्मभूमि का दावा हिंदू कभी नहीं छोड़ेंगे. मुसलमान बाबरी मस्जिद की बात छोड़ें, ASI के सर्वे में भी जन्मभूमि की जगह मंदिर की बात कही गई है.
राम मंदिर का मुद्दा हमारे लिए चुनावी मुद्दा कभी नहीं रहा, अयोध्या में जनभावना का सम्मान होना चाहिए. हमने पहले भी बातचीत की पेशकश की लेकिन सबूत मांगने पर हमेशा मुस्लिम पक्ष भागता था.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- मोदी सरकार ने देश को ये सिखाया है कि दुश्मन कितना भी बड़ा हो मुंहतोड़ जवाब देंगे. नए भारत में हर चुनौतियों से निपटने की क्षमता है. 48 घंटे के अंदर पुलवामा हमले के आतंकियों को मार गिराया गया. सरकार की सख्त कार्रवाई से आतंकियों में बौखलाहट है, इसी वजह से पुलवामा जैसा हमला हुआ लेकिन हमारे वायुसेना के जवानों ने अपना पराक्रम दिखाया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- प्रियंका जी पहली बार चुनावी समर में नहीं उतरी हैं. 2017 में तो उन्होंने दोनों लड़कों मिलाने का काम किया था लेकिन यूपी ने दोनों को खारिज कर दिया. कांग्रेस आज प्रदेश के अंदर कहीं है ही नहीं फिर इतनी छटपटाहट क्यों है?
पहले आतंकी हमलों पर हम सिर्फ धमकी देने तक सीमित रह जाते थे. मोदी जी नेतृत्व में भारत ने अपनी सामरिक शक्ति भी दिखाई है. जो लोग आतंकियों के नाम आगे जी लगाते हैं उन्हें शर्म नहीं आती.
योगी आदित्यनाथ ने कहा- पहले दुनिया में लोग हमें अच्छी नजर से नहीं देखते थे, आज लोग पूचते हैं कि अच्छा उस भारत से हो जहां मोदी प्रधानमंत्री हैं. आज मोदी एक ब्रांड बन चुका है.
2014 में बीएसपी की जीरो सीटें आई थीं, अगर जीरो से किसी को गुणा करेंगे तो जीरो ही आएगा. अमेठी भी बीजेपी जीतेगी और आजमगढ़ भी बीजेपी जीतेगी
हमारे लिए इस बार चुनाव आसान है, इस बार इन दोनों-तीनों (एसपी-बीएसपी-कांग्रेस) को निपटा दिया जाएगा. एसपी-बीएसपी के कारनामों को सभी जानते हैं.
2014 में नए भारत के लिए एक छटपटाहट थी. आज मोदी जी का नीम ही नहीं उनका काम भी हमारे साथ में हैं, पांच साल में जो भी काम हुआ उसकी उपलब्धि हमारे साथ हैं. समाज के हर तबके को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाईं गईं.

Background

उत्तर प्रदेश शिखर सम्मेलन: लोकसभा 2019 के चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सियासी सुरमाओं ने अपनी-अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर तमाम दिग्गज नेता मैदान में कूद पड़े हैं. इस चुनाव में जहां बीजेपी के सामने 2014 के प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है तो वहीं विपक्ष किसी हाल में पीएम मोदी और बीजेपी को मौका देने के मूड में नहीं है. इसीलिए गठबंधन से लेकर जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो चुकी है.


कहते हैं कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है, इसलिए 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश की बात किए बिना चुनाव की चर्चा पूरी ही नहीं हो सकती. यूपी में इस बार चुनावी इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. एक तरफ जहां एसपी-बीएसपी का गठबंधन है तो दूसरी ओ बीजेपी ने मोर्चा संभाला है. इसके साथ ही कांग्रेस ने भी तरकश से आखिरी तीर चलते हुए प्रियंका गांधी को मैदान में उतार दिया है.


लोकसभा के इस चुनावी दंगल में बिहार के दिग्गज पहलवानों यानी नेताओं के दांव पेंच जानने के लिए एबीपी न्यूज़ लेकर आया है उत्तर प्रदेश का शिखर सम्मेलन. शिखर सम्मेलन उत्तर प्रदेश में पक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज नेता जनता दरबार में एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे और अपनी सफाई पेश करेंगे. एबीपी न्यूज़ ने उत्तर प्रदेश के लिए प्रमुख नेताओं को जनता के सामने अपनी बात रखने का मंच दिया है. वहीं जनता के पास भी अपने नेताओं परखने का सुनहरा मौका है.


शिखर सम्मेलन: कौन कौन नेता शामिल होंगे
-10 बजे- सुमित अवस्थी के साथ योगी आदित्यनाथ
-11 बजे- रुबिका लियाकत के साथ अखिलेश यादव
-12 बजे- अनुराग मुस्कान के साथ दिनेश शर्मा
-12.30 बजे- अनुराग मुस्कान के साथ केशव प्रसाद मौर्य
-1 बजे- सुमित अवस्थी के साथ पीएल पुनिया Vs गौरव भाटिया
-1.30 बजे- अनुराग मुस्कान के साथ ओम प्रकाश राजभर
-2 बजे- रुबिका लियाकत के साथ अपर्णा यादव, स्वाति सिंह, अनुप्रिया पटेल


कहां-कहां देख सकते हैं बिहार का शिखर सम्मेलन?
टीवी के साथ-साथ आप मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी उत्तर प्रदेश शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.


आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ बिहार शिखर सम्मेलन सर्वे पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.


आप #यूपीशिखरसम्मेलन  के साथ ट्वीट भी कर सकते हैं.


इन माध्यमों पर भी देखें उत्तर प्रदेश शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज
लाइव टीवी:
 abpnews.abplive.in/livetv/
हिंदी वेबसाइट:  abpnews.in
अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in



इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको उत्तर प्रदेश शिखर सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
हिंदी ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnewshindi
अंग्रेजी ट्विटर हैंडल:  twitter.com/abpnewstv



हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.