LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला
एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाला वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आज अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया. इसके बाद राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की.
ABP News Bureau
Last Updated:
01 Jun 2019 12:57 PM
अमित शाह के गृह मंत्री का कार्यभार लेने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने मंत्रालय का पदभार ग्रहण कर लिया है. रक्षा मंत्रालय में राजनाथ सिंह पहली बैठक कर रहे हैं. उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हैं. सुबह राजनाथ सिंह नेशनल वॉर मेमोरियल गए थे और उन्होंने वहां शहीदों को सलामी दी थी. वहां भी उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल रहे थे.
गृह मंत्री अमित शाह ने अपना कार्यभार संभाल लिया है और देश के नए गृह मंत्री बन गए हैं. उनके साथ जी किशन रेड्डी भी गृह मंत्रालय में उपस्थित हैं जो कि गृह राज्य मंत्री बनाए गए हैं. गृह मंत्रालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों ने उनका स्वागत किया.
गृह मंत्री अमित शाह जो कि पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं, उन्होंने गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. अमित शाह देश के नए गृह मंत्री बन गए हैं.
सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने की जानकारी देते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है.
कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि 52 सांसद इंच-इंच की लड़ाई लड़ेंगे. हमें आक्रामक बने रहना है. सोनिया गांधी को संसदीय दल की बैठक में सीपीपी का नेता चुना जा चुका है और अब सोनिया गांधी लोकसभा में कांग्रेस के नेता का चुनाव करेंगी.
सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की नेता बनी रहेंगी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. ये फैसला दिल्ली में चल रही बैठक में हुआ है. सोनिया ने 12 करोड़ वोटरों का आभार व्यक्त किया है.
गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे थे और अब उनकी मुलाकात खत्म हो चुकी है. अमित शाह, राजनाथ सिंह से मिलकर निकल चुके हैं. दोनों नेता दोपहर 12 बजे अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.
कांग्रेस की बैठक को लेकर बड़ी खबर आई है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी संसदीय दल की नेता बनी रहेंगी.
खबर आई है कि आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान और मध्यप्रदेश के विधायकों की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि दोनों राज्यो में विधायकों के टूटने की खबरें आने से मायावती परेशान हैं.
आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री अपने-अपने मंत्रालय का पदभार संभालेंगे. दोनों ही मंत्री कुछ समय बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले हैं. इसके अलावा इस समय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी भी अपना कार्यभार संभालने के लिए गृह मंत्रालय पहुंच चुके हैं.
अब से थोड़ी देर में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होने जा रही है. जिसमें सीपीपी चेयरपर्सन चुना जाएगा. फिलहाल सोनिया गांधी सीपीपी चेयरपर्सन हैं. या तो उन्हें फिर से चुना जा सकता है या फिर उनकी जगह राहुल गांधी को कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष बन सकते हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है कि आज नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने अपना जीवन कर्तव्य पालन में लगा दिया. ये शहीद नायक भारत के चरित्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसमें साहस, बलिदान और देशभक्ति का एक लंबा इतिहास है. भारत को सुरक्षित रखने के लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं.
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में आज केवल CPP चेयरपर्सन चुना जाएगा. फिलहाल सोनिया गांधी CPP चेयरपर्सन हैं. या तो उन्हें फिर से चुना जा सकता है या फिर उनकी जगह राहुल गांधी को कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष बन सकते हैं.
कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी के चेयरपर्सन के पद पर फिर से सोनिया गांधी को चुना जा सकता है. वहीं लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता के तौर पर केरल से कांग्रेस के नेता के सुरेश को भी चुनने की बात चल रही है. के सुरेश केरल से छह बार सांसद चुने गये हैं और दलित नेता भी हैं.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल वार मेमोरियल का दौरा किया और वहां करीब 15 मिनट का वक्त बिताया. उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे.
Background
कल मोदी कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का आधिकारिक तौर पर बंटवारा हो चुका है. अमित शाह को गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय और निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय का जिम्मा मिला है. कल ही मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हो चुकी है जिसमें किसान सम्मान निधि का दायरा बढ़ाया गया है और इसके तहत देश के सभी किसानों को 6000 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा कैबिनेट में और कई फैसलों का एलान हुआ जिसके तहत किसानों के लिए पेंशन, नेशनल डिफेंस फंड के तहत प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम के तहत वजीफा बढ़ाया गया और छोटे कारोबारियों के लिए भी पेंशन स्कीम का एलान हुआ है.
कल कई मंत्रियों ने अपने मंत्रालय का पदभार संभाल लिया जिनमें निर्मला सीतारमण, हरसिमरत कौर बादल, पीयूष गोयल के नाम शामिल रहे. इनके अलावा कई और मंत्री आज अपने मंत्रालय का पदभार संभालेंगे. इनमें मुख्य रूप से गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम शामिल है जो दोपहर में अपने कार्यभार को ग्रहण करेंगे.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के ठीक एक हफ्ते बाद अब से थोड़ी देर में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होने जा रही है. जिसमें सीपीपी चेयरपर्सन चुना जाएगा. फिलहाल सोनिया गांधी सीपीपी चेयरपर्सन हैं. या तो उन्हें फिर से चुना जा सकता है या फिर उनकी जगह राहुल गांधी को कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष बन सकते हैं..