Lok Sabha Election 2019: आखिरी चरण की वोटिंग खत्म, यूपी की 13 सीटों पर जानें हर अपडेट

लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के लिए यूपी की 13 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। इस चरण में पीएम मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में भी चुनाव हुआ।

ABP News Bureau Last Updated: 19 May 2019 06:03 PM
पांच बजे तक का वोट प्रतिशत
कुल मतदान: 46.17%
महाराजगंज: 57.80%
गोरखपुर: 54.80%
कुशीनगर: 53.60%
देवरिया: 53.26%
बांसगांव: 52.21%
घोसी: 53.60%
सलेमपुर : 51.20%
बलिया: 48.80%
गाजीपुर: 54.29%
चंदौली: 52.80%
वाराणसी: 52.90%
मिर्जापुर: 54.32%
राबर्ट्सगंज: 51.92%
पांच बजे तक का वोट प्रतिशत
कुल मतदान: 46.17%
महाराजगंज: 57.80%
गोरखपुर: 54.80%
कुशीनगर: 53.60%
देवरिया: 53.26%
बांसगांव: 52.21%
घोसी: 53.60%
सलेमपुर : 51.20%
बलिया: 48.80%
गाजीपुर: 54.29%
चंदौली: 52.80%
वाराणसी: 52.90%
मिर्जापुर: 54.32%
राबर्ट्सगंज: 51.92%
रॉबर्ट्सगंज की तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा सीट पर दोपहर चार बजे मतदान थमा, दुद्धी विधानसभा में सांय चार बजे मतदान थमा। चंदौली जिले की नक्सल प्रभावित चकिया विधानसभा सीट पर भी चार बजे मतदान खत्म
आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान में 3 बजे तक 46.17% पड़ा वोट।
कुशीनगर में 3 बजे तक 45.39 % मतदान हुआ। वहीं, मिर्जापुर में 3 बजे तक वोट प्रतिशत 50% रहा। महराजगंज में 3 बजे तक 52.6 फीसदी मतदान हुआ। जबकि गोरखपुर में 46.45% और बांसगांव 43.73 % पड़ा मतदान।
सोनभद्र केओबरा विधानसभा के कुलडोमरी ग्राम पंचायत के बड़हरा गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया। 12:00 बजे तक बूथ पर पड़े सिर्फ 7 वोट। इसे देखते हुए आला अधिकारी सहित प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर एडीएम एडिशनल एसपी समेत तमामअधिकारी मौजूद। सभी ने ग्रामीणों से वोट देने की अपील की। साथ ही, समस्याओं को सुलझाने का भी आश्वासन दिया। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा की व्यवस्था का समाधान किया जाए। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि हम किसी पार्टी को मतदान नहीं करेंगे।
सपा प्रतिनिधिमंडल ने गोरखपुर कुशीनगर और चंदौली में गड़बड़ी की शिकायत की। चंदौली में बीजेपी विधायक के द्वारा बूथ पर डंडा लेकर मारपीट की गई।
आरोप लगाया जा रहा है कि चंदौली में माफियाओं के इशारे पर जबरन दलित व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के उंगली में चुनाव की स्याही लगाई जा रही है।
उधर, गोरखपुर में बड़े पैमाने पर लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए। ये शिकायत सपा एमएलसी उदयवीर सिंह ने आयोग से मिलकर की है।
महाराजगंज में 38.68%, गोरखपुर 38.16%, कुशीनगर 37%, देवरिया 36.34%, बांसगांव 36.86%, घोसी 36.80%, सलेमपुर 34.84%, बलिया 34.92%, गाजीपुर 37.65%, चंदौली 34.20%, वाराणसी 36.80%, मिर्जापुर 35.96% और राबर्ट्सगंज में 35.51% मतदान हुआ।
यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 36.44 फीसदी मतदान हुआ।
17वीं लोकसभा के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जहां 11 बजे तक महाराजगंज में 26.00%,
गोरखपुर में 23.62%, कुशीनगर में 21.00%, देवरिया में 21.40%, बांसगांव में 23.14%, घोसी में 20.99%, सलेमपुर में 23.60%, बलिया में 21.00%,गाजीपुर में 22.88%, चंदौली में 22.42%, वाराणसी में 23.10%, मिर्जापुर में 24.70% और राबर्ट्सगंज में 20.20% मतदान हुआ।
17वीं लोकसभा के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जहां 11 बजे तक महाराजगंज में 26.00%,
गोरखपुर में 23.62%, कुशीनगर में 21.00%, देवरिया में 21.40%, बांसगांव में 23.14%, घोसी में 20.99%, सलेमपुर में 23.60%, बलिया में 21.00%,गाजीपुर में 22.88%, चंदौली में 22.42%, वाराणसी में 23.10%, मिर्जापुर में 24.70% और राबर्ट्सगंज में 20.20% मतदान हुआ।
शालिनी यादव ने विश्वास के साथ कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है। जनता का उत्साह हमारे साथ है यह गठबंधन जनता का गठबंधन है हम पूरा स्वीप करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के क्षेत्र में गठबंधन केवल टक्कर ही नहीं दे रहा है। स्वीप करने जा रहा है मैं यहां से जीतने जा रही हूं । शालिनी ने कहा कि मुझे यह कहने में गुरेज नहीं है कि 1977 में एक इतिहास रहा है कि यहीं के सपूत ने पूर्व प्रधानमंत्री को उनके क्षेत्र में जाकर हराया था। मुझे लगता है कि बनारस से वही इतिहास दोहराया जाएगा।
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने वाले बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि ऐसा बयान बर्दाश्त से बाहर है और बीजेपी को साध्वी को पार्टी से बाहर करने पर विचार करना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है.
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने वाले बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि ऐसा बयान बर्दाश्त से बाहर है और बीजेपी को साध्वी को पार्टी से बाहर करने पर विचार करना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है.
तृणमूल कांग्रेस ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। टीएमसी ने अपनी शिकायत में कहा कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ और बद्रीनाथ का कार्यक्रम लगातार टीवी पर दिखाया जा रहा है, जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसपर तुरंत रोक लगनी चाहिए।


चंदौली: पराहूपुर सिकटिया में पोलिंग बूथ के बाहर भिड़े सपा बीजेपी कार्यकर्ता।बीजेपी कार्यकर्ता लगा रहे सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई का आरोप। पुलिस बल मौके पर तैनात, फिलहाल हालात नियंत्रण में।
अपर निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया, 'सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों पर शुरू हुए मतदान में कई लोकसभा सीटों पर लोगों के द्वारा मतदान बहिष्कार किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुख्यालय को मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर की कैंपियरगंज, घोसी की सलेमपुर, कुशीनगर के झपरा गांव में, वाराणसी के अजगरा विधानसभा और रॉबर्ट्सगंज के एक बूथ पर स्थानीय लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है। मतदान बहिष्कार की सूचना पर प्रशासन की टीमें मौके पर हैं। स्थानीय लोगों से मतदान की अपील की जा रही है। लोगों के द्वारा गिनाई गई समस्याओं पर भी प्रशासन ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर मतदान शुरू करवाया जा रहा है।'
उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर हो रहा मतदान। सुबह 9 बजे तक का 10.06 फीसदी पड़ा वोट।
उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर हो रहा मतदान। सुबह 9 बजे तक का 10.06 फीसदी पड़ा वोट।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने परिवार के साथ अपना वोट डाला।



सोनभद्र में घोरावल विधानसभा के 197 नंबर बूथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय मदैनिया में भी ईवीएम मशीन खराब। मतदान अभी नहीं शुरू हो पाया है। बूथ नंबर 197 पर मास्टर ट्रेनर पहुंचे।
आखिरी चरण में जो सियासी दिग्गज और चर्चित चेहरे चुनावी मैदान में हैं, उनमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गाजीपुर से केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा, चंदौली से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय, मीर्जापुर से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, कुशीनगर से पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह, महाराजगंज से बीजेपी सांसद व प्रत्याशी पंकज चौधरी और गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी व भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन शामिल हैं।
सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के साथ ही गड़बड़ियों की शिकायतें भी आनी शुरू हो गई हैं। जहां यूपी के चंदौली जिले में मतदान केंद्र पर पहुंचे कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि शनिवार को तीन लोगों ने उनकी उंगलियों पर जबरन मतदान की स्याही लगा दी है।
सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के साथ ही गड़बड़ियों की शिकायतें भी आनी शुरू हो गई हैं। जहां यूपी के चंदौली जिले में मतदान केंद्र पर पहुंचे कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि शनिवार को तीन लोगों ने उनकी उंगलियों पर जबरन मतदान की स्याही लगा दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 7 बजे सबसे पहले मतदान किया। सीएम ने गोरखपुर शहर के प्राथमिक पाठशाला गोरखनाथ, झूलेलाल मंदिर के सामने स्थित
पोलिंग बूथ नंबर 246 में वोट डाला। पहला वोट डालने के लिए चुनाव अधिकारी ने उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया।
लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी दौर में यूपी में 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। पिछली बार इन सभी सीटों पर बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल की जीत हुई थी।

Background

नई दिल्ली, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के लिए आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश की बात करें, तो इस चरण में पूर्वांचल के हिस्से वाली 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में भी मतदान हुआ।


 


बता दें कि पिछली बार पूर्वांचल की सभी 13 सीटों पर बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल ने जीत दर्ज की थी। हालांकि,  इस बार का सियासी माहौल पिछली बार से अलग है। 2019 चुनाव में बीएसपी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन से बीजेपी की राह मुश्किल हो सकती है।



यूपी की इन सीटों पर हो रहा है मतदान

महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर,चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्टस्गंज।


मैदान में ये दिग्गज


 


अंतिम चरण में सबसे ज्यादा बाहुबलियों और करोड़पतियों वाले इस चुनाव में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी, अनुप्रिया पटेल, मनोज सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, भोजपुरी अभिनेता रविकिशन सरीखे दिग्गजों की किस्मत ईवीएम बंद हो जाएगी।


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.