लोकसभा चुनाव LIVE: पहली बार मंच से बोले मायावती के भतीजे आकाश, BSP को भारी मतों से जिताएं

लोकसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश के आगरा में महागठबंधन की रैली में आज पहली बार मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आप सबसे अपील करता हूं कि आगरा और फतेहपुर सीकरी से हमारे उम्मीदवारों को जिताएं. तभी चुनाव आयोग को सही जवाब होगा.

ABP News Bureau Last Updated: 16 Apr 2019 03:03 PM
उत्तर प्रदेश के आगरा में महागठबंधन की रैली में आज पहली बार मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आप सबसे अपील करता हूं कि आगरा और फतेहपुर सीकरी से हमारे उम्मीदवारों को जिताएं. तभी चुनाव आयोग को सही जवाब होगा.
पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के सुपरस्टार के प्रचार पर गृह मंत्रालय ने सिलीगुड़ी के प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने पूछा है कि क्या कोई बांग्लादेशी सुपरस्टार ने प्रचार किया है? अभी तक रिपोर्ट नहीं दी गई है. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के पक्ष में बांग्लादेश के सुपरस्टार ने पश्चिम बंगाल में प्रचार किया.
चुनाव आयोग के योगी आदित्यनाथ पर रैली न करने के बैन को लेकर आज बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग जाएगा. चुनाव आयोग ने सीएम योगी के प्रचार करने पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया है.
आणंद लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भरतसिंह सोलंकी बीजेपी से यह सीट छीनने के लिए आश्वस्त हैं और उन्होंने दावा किया कि यह गुजरात में उनकी पार्टी का सबसे सुरक्षित चुनाव है. सोलंकी ने कहा कि अगर कांग्रेस मध्य गुजरात में आणंद लोकसभा सीट नहीं जीत सकती तो वह राज्य की 26 में से कोई भी सीट नहीं जीत सकती. साल 2014 के चुनाव में भाजपा ने गुजरात में सभी 26 लोकसभा सीटें जीती थीं.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के हेलिकॉप्टर की चुनाव आयोग की टीम ने जांच की.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पिछले पांच वर्षों में वित्तीय जालसाजी के बाद देश से कुल 36 लोगों के भाग जाने से जुड़ी एक खबर की पृष्ठभूमि में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए सवाल किया कि आखिर इन भगोड़ों के लिए किस चौकीदार ने दरवाजा खुला रखा.
बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ मैं मानहानि का मुकदमा करूंगा. राहुल गांधी ने कल महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी जनसभा में कहा था कि सभी चोरों के नाम के पीछे मोदी लिखा है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग (ईसी) पर मोदी सरकार से ईवीएम से कथित छेड़छाड़ संबंधी राजनीतिक दलों की शिकायतों और मतपत्र को फिर से लाने की उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं करने का ‘‘दबाव’’ है.
जम्मू-कश्मीर को देश से अलग करने की मांग करने वालों को फटकार लगाने के लिए नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री यह भी सुनिश्चित करें कि चुनाव के बाद बहुमत ना होने की स्थिति में भी पीडीपी, नेकां, राकांपा राजग का हिस्सा ना हों.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार पर हमला कर रही है इसलिए कांग्रेस और महामिलावटी गुट चौकीदार को हटाने के लिए व्याकुल हैं.
आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'आप' ने कांग्रेस से बात करने के लिए संजय सिंह को अधिकृत किया है. राहुल जी भी कांग्रेस की तरफ़ से एक ऐसे व्यक्ति को अधिकृत करें जो “आप” के साथ बैठकर सभी 18 (दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़) सीटों पर भाजपा को हराने की रणनीति बना सके.
राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी की ओर से शुरू किया ‘न्याय’ अभियान पूरे देश में छा गया है. गांधी ने ‘न्याय’ थीम से जुड़ा एक नया वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, ‘‘ ‘अब होगा न्याय’ सिर्फ एक नारा नहीं है. यह भारत की जनता के साथ कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता है. हमारे प्रचार अभियान का गीत पूरे भारत में बड़ा हिट साबित हुआ है. अब हम न्याय थीम का नया वीडियो पेश कर रहे हैं.’’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पिछले पांच साल में किए वादों को पूरा करने में ‘‘नाकाम’’ रहे हैं. गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘ मोदी ने आपसे जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए. लेकिन अनिल अंबानी को राफेल सौदे से 30,000 करोड़ रुपए मिल गए. ’’
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने राज्य में 39 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची मंगलवार को जारी कर दी. इसमें वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर सीटें भी शामिल हैं. सुभासपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह प्रदेश सरकार से इस्तीफा देने को तैयार हैं, इस्तीफा टाइप किया हुआ रखा है. लेकिन सरकार में कोई इस्तीफा लेने को तैयार ही नहीं है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ में हनुमान मंदिर में पूजा की और रोड शो किया. 2014 के लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से जीत दर्ज की थी.
देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ से नामांकन भरने जा रहे हैं. नामांकन से पहले राजनाथ इस वक्त लखनऊ में रोड शो कर रहे हैं. राजनाथ सिंह यहां के मौजूदा सांसद है.
लखनऊ को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. 28 साल से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी यहां से पांच बार सांसद रहे हैं.
लखनऊ से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने आज नामांकन से पहले लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की है. बता दें कि राजनाथ के नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद नहीं रहेंगे. क्योंकि चुनाव आयोग ने अचार सहिंता के उल्लंघन के बाद उनपर 72 घंटों तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई है.
लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राजनाथ सिंह आज सुबह 10 बजे प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे और उसके बाद वरिष्ठ नेताओं और मंत्री, विधायकों के साथ जुलूस के रूप में नामांकन के लिये निकलेंगे. नामांकन जुलूस हजरतगंज, महात्मा गांधी मार्ग होते हुये कलेक्टोरेट पहुंचेगा। विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह पर गृहमंत्री का स्वागत किया जाएगा.
महागठबंधन की संयुक्त रैली आज सुबह 10 बजे आगरा में होगी. रैली को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख चौधरी अजित सिंह संबोधित करेंगे. बड़ी बात यह है कि बसपा प्रमुख मायावती चुनाव आयोग के आदेश के कारण इस रैली में शामिल नहीं हो सकेंगी. चुनाव आयोग ने मायावती को सांप्रदायिक बयान देने के कारण आज सुबह 6 बजे से अगले 48 घंटे तक किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेने से रोक दिया है.
सपा नेता आजम खान की विवादित बयानों के मामले में मुश्किलें बढ़ गई हैं. रामपुर के डीएम और जिला चुनाव अधिकारी ने चुनाव आयोग को आज़म खान के दो बयानों पर रिपोर्ट भेज दी है. जया प्रदा पर दिए बयान और जिलाधिकारी से जूते साफ करवाने के बयान पर रिपोर्ट भेज दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी ओडिशा यात्रा के दौरान आज भुवनेश्वर में एक रोडशो करेंगे. पीएम मोदी का आज भुवनेश्वर और संबलपुर में दो रैलियों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. पीएम मोदी शहर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अपने रोडशो की शुरूआत करेंगे और गंगानगर को पार करते हुए बारामुंडा ग्राउंड में रैली स्थल तक जाएंगे.

Background

यह भी पढ़ें-

दिल्ली: वोटिंग से पहले कचरे से मिले सैकड़ों वोटर कार्ड, BJP और AAP ने एक दूसरे पर लगाए साजिश के आरोप

आज थमेगा दूसरे चरण का प्रचार: EVM में कैद होगी देवेगौड़ा, राजबब्बर-हेमा मालिनी जैसे बड़े दिग्गजों की किस्मत
EC ने दिखाई अपनी ताकतः आचार संहिता उल्लंघन को लेकर चार नेताओं पर लगाया बैन

राहुल गांधी ने BJP के चुनाव प्रचार के खर्च पर उठाए सवाल, कहा- करोड़ों रुपये का प्रचार कहां से हो रहा है?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.