Yogi Vs Akhilesh Yadav : Ruckus in Uttar Pradesh Assembly over unemployment and women security
ABP News Bureau
Updated at:
24 May 2022 08:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी विधानसभा (UP Vidhan Sabha) में दूसरे दिन बच्चों के स्कूल ड्रेस और उसके लिए दी जाने वाली 1100 रूपए की राशि का मुद्दा उठा. इसकी शुरूआत रामपुर खास (Rampur Khas) से विधायक आराधना मिश्रा मोना (Aradhana Misra) ने की. उन्होंने कहा कि डीबीटी (DBT) के माध्यम से सरकार हर बच्चों को 1100 रूपए देती है. इस राशि में दो ड्रेस, जूते, मोजे और किताब-कॉपी मिल पाना बिल्कुल असंभव है. लेकिन बाद में इस मुद्दे को सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी उठाया तो मामला गर्म हो गया.