Latest Headlines at this hour | 18 March 2022
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर चल रहा है. पार्टी के असंतुष्ट नेताओं का समूह जी-23 ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बैठक बुलाई है. आज एक बार फिर कांग्रेस के जी-23 के नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर बैठक कर रहे हैं. इससे पहले बुधवार को भी गुलाम नबी आजाद के आवास पर बैठक हुई थी, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला भी पहुंचे थे. हालांकि शंकर सिंह वाघेला जी-23 के सदस्य नहीं हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है और कहा कि जी-23 का कोई गांधी परिवार के खिलाफ नहीं है.
शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि जी-23 का कोई नेता सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के खिलाफ नहीं है. वे सिस्टम के खिलाफ हैं. शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि लीडरशिप प्लांट करने की एक आर्ट होती है. लीडर के खाते में क्रेडिट देनी होती है.