Explained: Major news stories of the day | 29 March 2022
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूस के उप रक्षा मंत्री एलेक्जेंडर फोमिन ने मंगलवार को कहा कि युद्ध समाप्त किए जाने के मकसद से जारी वार्ता में “विश्वास बढ़ाने के लिए” मॉस्को ने कीव और चेर्नीहीव के पास अभियान में “मौलिक रूप से कटौती” करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि रूसी बल कीव और चेर्नीहीव की दिशा में सैन्य गतिविधियों में कटौती करेंगे.
तुर्की में मंगलवार को रूस और यूक्रेन के वार्ताकारों के बीच हुई आमने-सामने की बातचीत के दौरान फोमिन का ये बयान सामने आया है. रूस द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन पर शुरू किए गए हमले के बाद पहली बार है, जब रूस ने कुछ नरमी के संकेत दिए हैं.
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच आज बातचीत हुई. तुर्की के इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच 3 घंटे बात हुई. दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति की उम्मीद है. रूस के प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि बातचीत सकारात्मक रही. दोनों देशों के बीच बातचीत अगले दो हफ्ते भी जारी रहेगी. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आज की बातचीत के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच मुलाकात हो सकती है.