Pakistan News: This is what happened in National Assembly today
ABP News Bureau
Updated at:
31 Mar 2022 09:56 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नसीहत देते हुए एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सम्मानपूर्व इमरान खान को विदाई लेनी चाहिए. चेहरे को बचाने के बहुत देर हो चुकी है. सेफ एग्जिट लें, ये जाने का समय है.
बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि प्रधानमंत्री को केवल यही पैगाम देना चाहते है कि आपके लिए कोई सेफ पैसेज नहीं है, कोई एनआरओ नहीं है, कोई बैक एग्जिट नहीं है, सिर्फ और सिर्फ आपके पास सम्मान पूर्वक सरकार छोड़ने का मौका है. आप ऑनरेवल एग्जिट लो आप इस मुल्क के एक स्पोर्ट्समैन रहे हैं. आपने एक इनिंग पूरी खेली है और आपने शिकस्त झेली है.