लोकसभा चुनाव: कांग्रेस बोली- बीजेपी को मेनिफेस्टो नहीं, माफीनामा जारी करना चाहिए था

Live Updates on Lok Sabha Elections 2019: बीजेपी के घोषणापत्र पर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि बीजेपी को मेनिफेस्टो नहीं, माफीनामा जारी करना चाहिए था. घोषणापत्र झूठ का गुब्बारा है. हमने न्याय की बात की है.

ABP News Bureau Last Updated: 08 Apr 2019 02:53 PM
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी झांसों में फांसो के सिद्धांत पर काम करती है. वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि बीजेपी को मेनिफेस्टो नहीं, माफीनामा जारी करना चाहिए था. घोषणापत्र झूठ का गुब्बारा है. हमने न्याय की बात की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है. उन्होंने कहा कि 2022 जब आजादी के 75 साल होंगे तब देश के उन महापुरुषों जिन्होंने आजादी की जंग लड़ी थी, उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमने 75 लक्ष्य तय किये हैं.
सुषमा स्वराज ने कहा कि विश्व में भारत का प्रभुत्व और प्रतिष्ठा जितनी मोदी जी के नेतृत्व में बढ़ी है. इतनी पहले कभी नहीं बढ़ी.
बीजेपी ने घोषणापत्र में कहा कि 200 नए केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों का निर्माण किया जाएगा. साल 2024 तक एमबीबीएस और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या दोगुनी करना लक्ष्य है.
बीजेपी ने घोषणापत्र में कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की संख्या को घटाकर 10% से भी कम करना लक्ष्य है. 5 किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधाएं दी जाएगी.
बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि बाकी सभी पार्टियों ने घोषणापत्र जारी किया है, लेकिन बीजेपी संकल्प पत्र लेकर आई है. 2014 में हमने जो कहा था, उससे ज्यादा करके दिखाया. हर क्षेत्र में प्रगति हुई है, लोग सुनकर चौंक जाते हैं.
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हमने साल 2014 में किए वादे पूरे किए. उन्होंने कहा कि हमारा घोषणापत्र 'टुकड़े-टुकड़े मांसिकता' से तैयार नहीं किया गया है, बल्कि व्यापक विचार-विमर्श के बाद इसे तैयार किया गया है.
बीजेपी ने कहा, ''वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और वर्ष 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूँजीगत निवेश. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना.''
बीजेपी ने कहा कि खर्च घटाने के लिए पार्टी एक साथ संसद और विधानसभा का चुनाव साथ कराने के लिए प्रतिबंद्ध है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के छोटे दुकानदारों को, जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर हो चुकी है उन्हें पेंशन दिया जाएगा.
राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी किसानों को 6 हजार सालाना दिया जाएगा. पहले यह गरीब किसानों को मिलता था. छोटे और सीमांत किसानों को, जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर हो चुकी है उन्हें पेंशन की सुविधाएं देंगे.
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम किसानों की आय दोगुनी करेंगे. पहले भी हमने वादा किया था, इसे लागू करने के लिए और कदम उठाएंगे. एक लाख तक जो क्रेडिट कार्ड पर किसानों को लोन मिलता है, उसपर पांच साल तक जीरो ब्याज लगेगा.
बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रवाद के प्रति पूरी प्रतिबद्धता है. आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति है. यूनिफॉर्फ सिविल कोड के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है. अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए जितनी सख्ती हो सकती है हम करेंगे. सिटीजनशिप बिल को हम लागू करेंगे. हम संस्कृति पर आंच नहीं आने देंगे. देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे. राम मंदिर के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे. उसके रास्ते तलाशेंगे.
BJP के चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ, यानी वर्ष 2022 के लिए 75 संकल्प लिए गए हैं.
बीजेपी घोषणापत्र जारी करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया, मन की बात कार्यक्रम, 7700 से अधिक सुझाव पेटियों के माध्यम से संकल्प पत्र बनाया गया है.
घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि 12 कमेटियों ने संकल्प पत्र बनाने में मदद की. काफी लोगों से बात की गई. इस दस्तावेज में नए भारत के निर्माण के लिए बातें लिखी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज ने बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया. घोषणापत्र कमेटी के राजनाथ सिंह अध्यक्ष हैं. बीजेपी ने घोषणापत्र का नाम संकल्प पत्र दिया है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आज देश के अधिकांश घरों में बिजली है. 8 करोड़ से ज्यादा शौचालय हैं, 7 करोड़ गरीबों के घर में गैस कनेक्शन दिये गये हैं, 50 करोड़ गरीबों के लिए मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया है.
अमित शाह ने कहा, ''2014-19 की यात्रा ऐसी है कि जब भी भारत के विकास का और भारत की दुनिया में साख बनने का इतिहास लिखा जाएगा तो ये कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.'' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर एक भी घोटाले के आरोप नहीं लगे. कालेधन पर लगाम लगा. भारत एक महाशक्ति बनकर उभरा है.
घोषणापत्र जारी किये जाने के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 5 साल का कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं आपको 2014 की याद दिला रहा हूं. तब भाजपा ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री को देश के प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाया था. तब हम देश कैसे चलेगा इसका विजन लेकर आपके सामने आये थे. तब हमें सम्मान देते हुए जनता ने हमें ऐतिहासिक सफलता दी थी.
अब से थोड़ी देर बाद BJP लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज समेत बीजेपी के बड़े नेता पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि आज जनता की आकांक्षाओं और आशाओं को समेट कर बनाया गया बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने वाला है. मुझे आज उस कार्यक्रम में उपस्थित रहना था, लेकिन जबलपुर में राकेश सिंह के नामांकन हेतु जा रहा हूं.
बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने रॉबर्ट्सगंज से अपने प्रत्याशी के नाम एलान किया. पार्टी ने वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को उम्मीदवार बनाया है. यूपी में अपना दल बीजेपी के साथ गठबंधन कर दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करेंगे. दोनों ही नेताओं को पार्टी ने इसबार टिकट नहीं दिया है. आडवाणी गांधीनगर सीट से और मुरली मनोहर जोशी कानपुर से सांसद हैं.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना का हम समर्थन करते हैं. न्याय योजना के तहत कांग्रेस ने देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को 72,000 रुपये सालाना देने का एलान किया है. ध्यान रहे कि बिहार में आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आरक्षण का दायरा टूटा है इसलिए जिसकी जितनी आबादी है उसे हिसाब से उसकी हिस्सेदारी देंगे. मंडल कमीशन के मुताबिक आरक्षण दिया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने आरजेडी का घोषणापत्र जारी किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछड़ों, दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण दिया जाएगा. प्रमोशन में आरक्षण के लिए कदम उठाए जाएंगे. 200 प्वाइंट रोस्टर को संवैधानिक दर्जा दिलाया जाएगा.
बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी तनवीर हसन आज अपना नामांकन करेंगे. इस मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री और हम अध्यक्ष जीतनराम मांझी, VIP के प्रमुख मुकेश साहनी, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, पूर्व मंत्री रामचन्द्र पूर्वे सहित अन्य लोग शामिल होंगे. सीपीआई ने बेगूसराय सीट से कन्हैया कुमार, जबकि बीजेपी ने गिरिराज सिंह को उम्मीदवार बनाया है.


राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) आज लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेगी. पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव घोषणापत्र जारी करेंगे.
चुनाव आयोग ने रविवार को सहारनपुर के देवबंद में आयोजित महागठबंधन की चुनावी रैली में बसपा प्रमुख मायावती द्वारा 'मुस्लिम' शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि उन्होंने मायावती द्वारा रैली में अपने भाषण में मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल करते हुए वोट की अपील किए जाने पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. देवबंद में सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन की पहली चुनावी रैली में मायावती ने मुस्लिम मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा था कि भाजपा को कांग्रेस नहीं हरा सकती. उसे सिर्फ महागठबंधन हरा सकता है, लिहाजा मुस्लिम मतदाता कांग्रेस को वोट देकर उसे ज़ाया करने के बजाय महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में एक तरफा मतदान करें.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर होंगे. इस दौरान वह यहां पर होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. उनके साथ महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, कैराना और बिजनौर में आज पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करेंगे. पार्टी पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों में से छह सीटों- सहारनपुर, कैराना, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बिजनौर पर चुनाव लड़ रही है. मुजफ्फरनगर और बागपत दो सीटें कांग्रेस ने राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ी हैं.
बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणपत्र (संकल्प पत्र) आज सुबह 11 बजे जारी करेगी. सूत्रों के मुताबिक, संकल्प पत्र में जिन घोषणाओं का उल्लेख रहेगा उनमें राम मंदिर निर्माण के प्रयास, अयोध्या-मथुरा-काशी हेरिटेज कॉरिडोर तैयार करना, धारा 370 और समान नागरिक संहिता को समाप्त करने के लिए सभी कदम उठाना, गौ सुरक्षा और संरक्षण पर बल देना, शिक्षा के अधिकार के तहत 3 से 16 वर्ष आयु के छात्रों को शामिल करना, आदिवासी महिलाओं को खेल में प्रोत्साहन के लिए स्कालरशिप देना, मिलिट्री कोर्स 12 वीं तक पढ़ाने पर विचार, महिलाओं की उपलब्धि और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए राष्ट्रीय संग्राहलय बनाना, फिजिकल एजुकेशन शामिल है. बीजेपी द्वारा अपना घोषणपत्र लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले जारी किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा.

Background

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में तीन दिन बचे हैं. इसके मद्देनजर हर एक पार्टियां वोटरों को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इस बीच बीजेपी आज घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी करेगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक संकल्प पत्र में जिन घोषणाओं का उल्लेख रहेगा उनमें राम मंदिर निर्माण के प्रयास, अयोध्या-मथुरा-काशी हेरिटेज कॉरिडोर तैयार करना, धारा 370 और समान नागरिक संहिता को समाप्त करने के लिए सभी कदम उठाना शामिल है.


 


वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होंगी. जहां 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजियाबाद और बागपत जिले में जनसभाएं करेंगे. बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज नोएडा और मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगी. गौतम बुद्ध नगर सीट से गठबंधन से बसपा प्रत्याशी सतवीर नागर के चुनाव प्रचार के लिए वह ग्रेटर नोएडा आएंगी. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज 6 लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.