IPL 2019 MI vs RCB LIVE: RCB vs MI: हार्दिक-बुमराह के शानदार खेल की बदौलत मुंबई ने बैंगलोर को 6 रनों से दी शिकस्त
इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें मुकाबले में आज विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हो रहा है.
Background
आज बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर महामुकाबला होने वाला है. आईपीएल के सीज़न 12 में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले की खास बात ये है कि इसमें दोनों टीमों के पास टीम इंडिया के कप्तान और उप-कप्तान, कप्तान के रूप में मौजूद हैं. जहां मुंबई की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं आरसीबी की नेतृत्व विराट कोहली करते हैं.
मु़ंबई को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 37 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी. दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 गेंदों पर 78 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को से मैच से बाहर कर दिया था.
दूसरी तरफ मेजबान बेंगलोर को भी अपने पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में मात्र 70 रन ही ढेर हो गई थी जो कि आईपीएल के इतिहास में छठा न्यूनतम स्कोर है. इसके बाद चेन्नई ने सात विकेट से मैच जीत लिया था.
आइये अब आपको बताते हैं कि आज का मुकाबा आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
कौन-सी टीमें भिड़ेंगी?
तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस और आरसीबी में होगी भिड़ंत.
कहां और कितने बजे से होगा मुकाबला?
ये मुकाबला बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आज रात 8 बजे शुरू होगा.
मैच का समय:
आईपीएल के पहले मैच का समय भारतीयसमानुसार 8 बजे है, शाम 7:30 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आएंगे जिसके बाद 8 बजे मैच शुरु होगा.
मैच का लाइव टेलीकास्ट:
आईपीएल के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट 'स्टार नेटवर्क' पर दिखाया जाएगा.
यहां मिलेगी पल पल की अपडेट्स
मैच की पल पल की अपडेट्स आपको www.wahcricket.com पर मिलेगी.
कहां देख सकते हैं मैच?
टीवी पर स्टार नेटवर्क और ऑनलाइन ‘हॉटस्टार’ पर देख सकते हैं मुकाबला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -