लोकसभा चुनाव: कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हंगामा-आगजनी, रोड शो खत्म

Lok Sabha Elections 2019: कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हंगामा, आगजनी की गई, रोड शो खत्म किया गया.

ABP News Bureau Last Updated: 14 May 2019 09:07 PM

निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा है. अमित शाह के रोड शो में हिंसा की शिकायत करने के लिए ये डेलिगेशन ईसी पहुंचा है.


कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हंगामा हुआ है और रोड शो के दौरान आगजनी की गई है. टीएमसी छात्र परिषद, बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. अमित शाह ने रोड शो खत्म कर दिया है.


पश्चिम बंगाल के जादवपुर की चुनावी रैली रद्द के होने से गरमाई सियासत के बाद आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता की सड़कों पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता के धर्मतल्ला स्थित शहीद मीनार मैदान से रोड शो शुरू कर चुके हैं जो विवेकानन्द हाउस में खत्म होगा. इस रोड शो को मेगा शो में तब्दील करने के लिए बीजेपी पिछले कई दिनों से तैयारी कर रही थी. कल देर शाम बंगाल बीजेपी प्रभारी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने रोड शो के रूट का अवलोकन किया था.
माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा दस्तक दे सकी, इसके लिये सिर्फ और सिर्फ राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ही जिम्मेदार हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के नीमच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसे. उन्होंने कहा कि मोदी जी, जब भारत में बारिश होती है तो क्या सभी विमान रडार से अदृश्य हो जाते हैं? उन्होंने कहा, ''मोदी जी आपने आम खाना सिखा दिया, आपने कुर्ता काटना सिखा दिया, अब आप देश को ये बता दीजिए कि आपने पांच सालों में हिंदुस्तान के बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया?''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव और मायावती पर निशाना साधा है. उन्होंने यूपी के बलिया में कहा कि ये महामिलावटी लोग, पूछ रहे हैं कि, मोदी की जाति क्या है? बुआ-बबुआ दोनों मिलकर जितने साल मुख्यमंत्री नहीं रहे, उससे कहीं ज्यादा समय मैं गुजरात का सीएम रहा हूं. मैंने अनेक चुनाव लड़े और लड़ाए हैं, लेकिन कभी अपनी जाति का सहारा नहीं लिया.
गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्षियों द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि वो सरकार बनाएंगे. लेकिन जनता इनसे पूछ रही है इनका नेता कौन है. स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता को अंधेरे में नहीं रखा जा सकता. जनता से लुका-छिपी का खेल नहीं होना चाहिए.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2014 से भी ज्यादा सीटें इस लोकसभा चुनाव में जीतने जा रही है. कई जगहों पर अंडर करंट भी दिखा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री के तौर काम करने का मौका मिलना चाहिए.
CM ममता बनर्जी का मीम शेयर करने वाली प्रियंका शर्मा को कोर्ट ने जमानत दी. कोर्ट ने कहा कि प्रियंका को तुरंत ज़मानत का आदेश देते हैं. शर्त ये है कि रिहा होते ही तुरंत लिखित माफी मांगेंगी. लिखेंगी की किसी की भावना आहत करने का इरादा नहीं था.

पश्चिम बंगाल में BJP कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. कोर्ट ने कहा कि हम जमानत दे सकते हैं. क्या वो माफी मांगेंगी? दरअसल, बीजेपी युवा मोर्चा की नेता प्रियंका शर्मा ने बीते सप्ताह कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक मीम शेयर किया था. जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके खिलाफ प्रियंका सुप्रीम कोर्ट गई हैं. आज सुनवाई के दौरान प्रियंका के परिवार के वकील ने इसका विरोध किया. कहा- सिर्फ एक मज़किया पोस्ट शेयर करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन है. जिसपर कोर्ट ने कहा कि हम बेल देंगे. लेकिन आप सामान्य व्यक्ति नहीं हैं. राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी, संविधान का ज़रा सा भी ज्ञान है तो पता कर लीजिये निचली अदालत से ऊपर और भी अदालतें है. हम आपकी तरह ज़मीर और जनादेश नहीं बेचते. हम फासीवादियों से डटकर लड़ते और जीतते है. आप 2015 में क्यों लालू जी के पैरों में गिरे थे? क्या जेल से बचने के लिए आपने जनादेश का चीरहरण किया था?
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ''नीतीश जी हार की बौखलाहट में अब खुलेआम मंचों से छाती पीट धमकी दे रहे है कि लालू जी को कभी भी जेल से बाहर नहीं आने दूँगा. यानि मान रहे है कि उन्होंने अपने गुर्गों के साथ साज़िश कर लालू जी को जेल भेजा था. नीतीश जी, आपके दोहरे चरित्र का आपका पर्दाफ़ाश हो चुका है.''
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह देश के लिए खतरा हैं. दोनों दोबारा सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे. हम बीजेपी को हराना चाहते हैं. इसलिए कांग्रेस से गठबंधन की बात की थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप कितनी सीटें जीतेगी यह नहीं कह सकता लेकिन पंजाब में पार्टी अच्छी सीटें लाएगी. आप से लोगों को काफी उम्मीद है. कांग्रेस ने रोजगार भत्ता का वायदा पूरा नहीं किया. किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया. लोग कह रहे हैं कि पंजाब में दिल्ली जैसा काम हो. स्कूल और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार हो.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने काम नहीं किया. उन्होंने झूठे वायदे किये. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं चाहता था. लोग आम आदमी पार्टी से प्यार करते हैं और उम्मीद करते हैं.
उत्तर प्रदेश के घोसी लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी अतुल राय ने अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. अतुल राय पर रेप का आरोप है और वह फिलहाल फरार चल रहे हैं. कोर्ट शुक्रवार को इसपर सुनवाई करेगा.
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि चुनाव के दौरान रोड शो और मंदिरों में जाना फैशन बन गया है, चुनाव आयोग को इसे प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ना चाहिए.
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया है कि इस चुनाव में मोदी सरकार की नैया डूब रही है. आरएसएस ने भी मोदी का साथ छोड़ दिया है. क्योंकि इस चुनाव में हमें आरएसएस के स्वयंसेवक झोला लेकर नजर नहीं आते हैं. उन्हें जनविरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए मोदी के पसीने छूट रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के दातन में हमले में टीएमसी के दो कार्यकर्ता घायल. टीएमसी ने हमला करने का आरोप बीजेपी पर लगाया है. इसी आधार पर पुलिस ने दो बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. विवाद बूथ कैप्चरिंग की रिपोर्ट के बाद शुरू हुआ था.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वह नीमच, उज्जैन और खंडवा में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यूपी, बिहार और चंडीगढ़ के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वह यूपी के बलिया, बिहार के बक्सर और सासाराम और चंडीगढ़ में जनसभाएं करेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कोलकाता में रोड शो करेंगे. शाह का रोड शो आज शाम 4 बजे कोलकाता के धर्मतल्ला से विवेकानन्द के आवास तक होगा. रोड शो 7 किमी लंबा होगा. इससे पहले सोमवार को बीजेपी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह की रैली की अनुमति रद्द किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा की अनुमति को भी रद्द कर दिया गया है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर गठबंधन और एक सीट पर कांग्रेस को समर्थन दिया है. इन सभी चार सीटों पर 19 तारीख को आखिरी चरण में चुनाव होना है. इन सीटों पर राजभर की पार्टी के उम्मीदवारों का पर्चा खारिज हुआ था. राजभर प्रदेश में 35 सीटों पर चुनाव लड़ रहे है. राजभर ने मिर्जापुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ललितेशपति त्रिपाठी को समर्थन दिया है. महाराजगंज में एसपी उम्मीदवार अखिलेश सिंह को समर्थन दिया है. वहीं बांसगांव में बीएसपी उम्मीदवार सदल प्रसाद को समर्थन दिया है.
संतकबीर से भीष्म शंकर तिवारी (बीएसपी उम्मीदवार) को समर्थन किया है.

Background

आखिरी चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच घमासान जारी है. सभी पार्टियां जीत के दावों के साथ 59 सीटों पर मतादाताओं को अपनी तरफ लुभाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मायावती, योगी आदित्यनाथ लगातार रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी आज यूपी, बिहार और चंडीगढ़ में चार रैलियां करेंगे.


 


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कोलकाता में रोड शो करेंगे. इससे पहले सोमवार को बीजेपी ने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकॉप्टर को जाधवपुर में उतरने तथा जनसभा को संबोधित करने की अनुमति नहीं दी जिसके कारण शाह की इस लोकसभा क्षेत्र में प्रस्तावित रैली रद्द करनी पड़ी. हालांकि टीएमसी ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि बीजेपी ने कम लोगों के आने की आशंका के कारण रैली रद्द की है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.