लोकसभा चुनाव 2019: शाम छह बजे तक यूपी की आठ सीटों पर हुआ 63.69 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमांचल उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीटों के लिए मतदान होगा.

ABP News Bureau Last Updated: 11 Apr 2019 09:18 PM
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर गुरूवार शाम छह बजे तक 63.69 फीसदी औसत मतदान हुआ है. वर्ष 2014 में इन सीटों पर 65.76 प्रतिशत मतदान हुआ था.
दोपहर तीन बजे तक सहारनपुर में 54.18 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि गाजियाबाद में 47 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 50. 60 प्रतिशत, बिजनौर में 50 . 80 प्रतिशत, कैराना में 52. 40 प्रतिशत, मेरठ में 51.00 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 49.72 प्रतिशत और बागपत में 51.20 प्रतिशत मतदान हुआ
यूपी में दोपहर तीन बजे तक 50.6 प्रतिशत मतदान हुआ है
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यक्ति को धर्म विशेष के प्रति आपत्तिजनक बातें सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष पंकज त्यागी ने बताया कि बुधवार को मीरानपुर कस्बे से आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब कुछ लोगों ने उसके खिलाफ यह शिकायत की कि उसने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डाली है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए गुरुवार दोपहर एक बजे तक करीब 38.78 फीसदी मतदान हुआ है.
मुजफ्फरनगर से सांसद और भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने गुरुवार को आरोप लगाया है कि बुर्के वाली महिलाओं की जांच नहीं हो रही है, जिस कारण फर्जी वोट डाले जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के कैराना के रसूलपुर गांव में बिना आईडी के वोट डालने आये लोगों और बीएसएफ में झड़प, विवाद बढ़ा-BSF ने की हवाई फायरिंग
यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.32 प्रतिशत मतदान सहारनपुर - 25.60 प्रतिशत कैराना - 24 प्रतिशत मुजफ्फरनगर - 26.40 प्रतिशत बिजनौर - 25.10 प्रतिशत मेरठ - 21.80 प्रतिशत बागपत - 25 प्रतिशत गाजियाबाद - 22.40 प्रतिशत गौतमबुद्ध नगर - 24.24 प्रतिशत
यूपी के कैराना में 11 बजे तक 27 फीसदी मतदान हुआ है. कैराना लोकसभा सीट पर एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन ने तबस्सुम हसन को उम्मीदवार बनाया हैं. वहीं, बीजेपी ने प्रदीप चौधरी और कांग्रेस ने हरेंद्र मलिक पर दांव खेला है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के हुकुम सिंह ने 5 लाख 65 हजार 909 वोट हासिल किये थे.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत आठ सीटों पर नौ बजे तक 11.40 फीसदी मतदान हुआ. बता दें कि यूपी की 8 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इन 8 सीटों पर 96 उम्मीदवार मैदान में हैं.
पहले चरण के चुनाव में आज पहले दो घंटों में सहारनपुर में 8 फीसदी, कैराना में 10 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 10 फीसदी, मेरठ में 10 फीसदी, बिजनौर में 11 फीसदी, बागपत में 11 फीसदी, गाजियाबाद में 12 फीसदी और गौतमबुद्ध नगर में 12 फीसदी मतदान हुए हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई है और शाम 6 बजे तक चलेगी.

यूपी के मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने आरोप लगाया है कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है.
यूपी के गौतमबुद्ध नगर में 9 बजे तक 10 फीसदी वोटिंग हुई है. इस बार बीजेपी के महेश शर्मा का मुकाबला सपा-बसपा-आरएलडी के उम्मीदवार सतबीर नागर और कांग्रेस के डॉक्टर अरविंद चौहान से है.

यूपी के बागपत में 9 बजे तक 11 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां बीजेपी के सत्यपाल सिंह का मुकाबला और समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार जयंत चौधरी के साथ है.
मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक इलाके के जैन इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 4 पर काफी देर से EVM खराब है. जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है. बता दें कि मुजफ्फरनगर भी पहले चरण की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों संजीव बालियान और अजीत सिंह के बीच मुकाबला है.

बागपत से बीजेपी उम्मीदवार सत्यपाल सिंह ने मतदान से पहले पूजा अर्चना की. उन्होंने महागठबंधन की चुनौती को सिरे से दरकिनार करते हुए जीत का दावा किया है. यहां मुकाबला बीजेपी के सत्यपाल सिंह और समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार जयंत चौधरी के बीच है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि सभी मतदाताओं से अपील है कि वे देश व जनहित में ''सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय'' की सरकार बनाने के लिए अपना वोट डालने के लिए अपने-अपने पोलिंग बूथों पर समय से जरूर जाएं.

बिजनौर के जीआईसी इंटर कॉलेज में बने बुथ संख्या 337 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है. ईवीएम मशीन एक घंटे से बंद होने के चलते मतदाताओं का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां से बीजेपी ने कुंवर भारतेंद्र सिंह गठबंधन ने मलूक नागर (बीएसपी) और कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को टिकट दिया है.
गाजियाबाद से बीजेपी उम्मीदवार जनरल वीके सिंह ने वोटिंग से पहले की पूजा. इस सीट पर एसपी-बीएसपी गठबंधन ने सुरेश बंसल को और कांग्रेस ने डॉली शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. पिछली बार वीके सिंह ने यहां 7 लाख 58 हजार 482 वोट हासिल किये थे और 5 लाख 67 हजार 260 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.
गाजियाबाद सीट पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस बार बीजेपी के वीके सिंह का मुकाबला कांग्रेस की डॉली शर्मा और समाजवादी पार्टी के सुरेश बंसल से होगा. साल 2014 में यहां 23 लाख मतदाता थे, बीजेपी के वी के सिंह ने 'मोदी लहर' में अच्छे खासे बहुमत से जीत दर्ज की थी.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र के 'महाकुंभ' का आज शुभारंभ है. जैसे आपने सांस्कृतिक महाकुंभ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वैसे ही इस महाकुंभ में भी जरूर डुबकी लगाएं और सुनिश्चित करें एक नए भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी. मेरी अपील है अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. पहले मतदान, फिर जलपान.
सहारनपुर में भी मतदान शुरू हो चुका है. शहर के जेबी जैन डिग्री कॉलेज में बने बूथ नंबर 349 पर लोगों का आना जारी है. सहारनपुर से कांग्रेस ने इमरान मसूद पर दांव लगाया है. वहीं बीजेपी ने राघव लखनपाल और गठबंधन के उम्मीदवार हाजी फजलुर्रहमान हैं.
गौतमबुद्ध नगर में मतदान शुरू हो चुका है. बूथों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के महेश शर्मा गठबंधन के सतबीर नागर (बीएसपी) और कांग्रेस के अरविंद सिंह चौहान ताल ठोक रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 8 सीटों पर मतदान शुरू हो चुके हैं. बागपत में पोलिंग बूथ पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. बागपत सीट पर इस बार अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. वहां उनका मुकाबला मौजूदा सांसद, भाजपा के सत्यपाल सिंह और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चौधरी मोहकम से है.

80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में पहले चरण में बड़े चेहरों की बात करें तो मुजफ्फरनगर सीट से आरएलडी के अजित सिंह और बीजेपी के संजीव बालियान के बीच मुकाबला है. वहीं, बागपत सीट से अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी का मुकाबला बीजेपी के सत्यपाल सिंह से है.
यूपी की 8 सीटों पर चुनाव होगा. इन 8 सीटों पर 96 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की 8 सीटें बीजेपी ने जीती थी और यहां 66.52 फीसदी वोटिंग हुई थी.
पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 6,716 मतदान केंद्र और 16,581 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. इन सभी केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से वोट डाले जाएंगे. मतदाता शाम 6:00 बजे तक वोट डाल सकेंगे. निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं.इस चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीटों के लिए मतदान होगा.

Background

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद आज पहले चरण का चुनाव होना है. इस चरण में पश्चिमि उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर आज मतदान होगा. मतदाता सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वोट डाल सकेंगे. इस चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीटों के लिए मतदान होगा. मतों की गिनती 23 मई को की जाएगी.




इस चरण में डेढ़ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें 82,24,000 पुरुष और 68,39,000 महिलाएं शामिल हैं. इस चरण के लिए कुल 6,716 मतदान केंद्र और 16,581 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.




पहले चरण के चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों जनरल वीके सिंह (गाजियाबाद) और महेश शर्मा (गौतम बुद्ध नगर) के साथ साथ रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह (मुजफ्फरनगर) और उनके बेटे जयंत चौधरी (बागपत) समेत कई दिग्गजों का सियासी भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जाएगा. पहले चरण में मुजफ्फरनगर सीट पर सपा-बसपा-आरएलडी महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर आरएलडी प्रमुख अजित सिंह का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद संजीव बालियान से होगा.




बागपत सीट पर अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. वहां उनका मुकाबला मौजूदा सांसद बीजेपी के सत्यपाल सिंह और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चौधरी मोहकम से है.




गाजियाबाद सीट पर मौजूदा केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह का मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेश बंसल और कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा से है.




नोएडा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और मौजूदा केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा के सामने लगातार दूसरी बार इस सीट से संसद पहुंचने की चुनौती है. उनके मुकाबले में कांग्रेस ने डॉ अरविंद सिंह को उतारा है जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर सत्यवीर नागर मैदान में हैं.




सहारनपुर में मौजूदा बीजेपी सांसद और प्रत्याशी राघव लखन पाल का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के इमरान मसूद से है.




पिछले साल हुए उपचुनाव में बीजेपी से कैराना की सीट छीनने वाली मौजूदा सांसद और महा गठबंधन की प्रत्याशी तबस्सुम हसन के सामने एक साल के अंदर इस सीट को दूसरी बार जीतने की कड़ी चुनौती है. उनका मुख्य मुकाबला गंगोह सीट से मौजूदा विधायक बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक से है.




मेरठ सीट पर मौजूदा बीजेपी सांसद और प्रत्याशी लगातार तीसरी बार जीतने की आस लगाए हुए हैं. बसपा ने यहां से महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी को उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के बेटे हरेंद्र अग्रवाल को टिकट दिया है.




बिजनौर सीट पर मौजूदा बीजेपी सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. उनका मुकाबला कभी बसपा प्रमुख मायावती के विश्वसनीय रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी से है. वहीं, महागठबंधन ने मलूक नागर को यहां से मैदान में उतारा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.