Panjab Election Results LIVE: पंजाब में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, 9 लोकसभा सीटों पर कर रही है लीड

Panjab Election Results LIVE : पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबला है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां कड़ी टक्कर है.

ABP News Bureau Last Updated: 23 May 2019 12:45 PM
पंजाब में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर होता हुआ दिखाई दे रहा है. राज्य की 13 सीटों में से 10 पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 2 और अन्य 1 सीट पर आगे चल रहे हैं.
पंजाब में कांग्रेस 9 सीटों पर तो बीजेपी 1 पर लीड कर रही है. यहां राज्य में कांग्रेस की सरकार है और अमरिंजर सिंह मुख्यमंत्री है. उनका जादू शुरकुआती रुझानों में चलता हुआ दिख रहा है.

पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी के भगवंत मान आगे चल रहे हैं. वह इस सीट से मौजूदा सांसद हैं.
पंजाब की लोकसभा सीट पर हरसिमरत कौर बादल पीछे चल रही है. वह इस सीट से दो बार सांसद रह चुकी है.
पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी पीछे चल रहे हैं और वर्तमान अकाली सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा आगे चल रहे हैं.
पंजाब के चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर काउंटिंग जारी है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के पवन कुमार बंसल, बीजेपी की किरण खेर और आम आदमी पार्टी के हरमोहन धवन के बीच है.



शुरुआती रुझान में पंजाब में कांग्रेस चार सीटों पर आगे चल रही है. यहां बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला है.
वोटों की गिनती शुरू हो गई है. राज्य में 13 लोकसभा सीटें हैं. फिलहाल पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो गया है.



वोटों की गिनती अब से कुछ देर में शुरू होगी. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगा. फाइनल नतीजे देर रात तक आएंगे.
संगरूर सीट से इस बार 25 उम्‍मीदवार मैदान में है. 2014 में यह सीट आप के खाते में गई थी और भगवंत मान यहां से सांसद बने थे. भगवंत की टक्कर में एनडीए के ढींढसा के बेटे परिमंदर सिंह से है. जबकि कांग्रेस के केवल सिंह ढिल्लों भी टक्कर दे रहे हैं. इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्‍प है.
पंजाब के जालंधर में भी थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होगी जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.




Panjab Election Results LIVE: 13 लोकसभा सीटों वाले पंजाब में 19 मई को आखिरी चरण में मतदान हुए. यहां कांग्रेस-आम आदमी पार्टी और अकाली-बीजेपी गठबंधन में त्रिकोणीय मुकाबला है. जहां कांग्रेस और आप ने सभी 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं शिरोमणि अकाली दल ने 10 और बीजेपी ने 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. कांग्रेस यहां से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए हैं. वहीं राज्य में दूसरे नंबर की पार्टी आप भी यहां से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए है. 2014 में कांग्रेस, आप और अकाली दल ने यहां 4-4 सीटें जीती थीं, जबकि 1 सीट बीजेपी को मिली थी. 2014 में अमृतसर में हारने वाली बीजेपी इस बार जीत दर्ज करना चाहेगी, जबकि गुरदासपुर में 2014 वाला प्रदर्शन दोहराना चाहेगी.

Background


Panjab Election Results LIVE : 13 लोकसभा सीटों वाले पंजाब में 19 मई को आखिरी चरण में मतदान हुए. यहां कांग्रेस-आम आदमी पार्टी और अकाली-बीजेपी गठबंधन में त्रिकोणीय मुकाबला है. जहां कांग्रेस और आप ने सभी 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं शिरोमणि अकाली दल ने 10 और बीजेपी ने 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. कांग्रेस यहां से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए हैं. वहीं राज्य में दूसरे नंबर की पार्टी आप भी यहां से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए है. 2014 में कांग्रेस, आप और अकाली दल ने यहां 4-4 सीटें जीती थीं, जबकि 1 सीट बीजेपी को मिली थी. 2014 में अमृतसर में हारने वाली बीजेपी इस बार जीत दर्ज करना चाहेगी, जबकि गुरदासपुर में 2014 वाला प्रदर्शन दोहराना चाहेगी.


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.