काशी ने मुझ में बहुत कुछ बदल दिया, बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो खत्म होने के बाद उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर आरती की। मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेता मौजूद रहे। मोदी अब शुक्रवार को वाराणसी सीट से नामांकन करेंगे।

ABP News Bureau Last Updated: 25 Apr 2019 09:43 PM
गंगा आरती के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। मोदी ने कहा कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया है। काशी ने मुझ में बहुत कुछ बदल दिया। पिछले पांच साल में किसी मंदिर पर आतंकी हमला नहीं हुआ। आतंकियों को बता दिया कि नया भारत सहता नहीं, मुंहतोड़ जवाब देता है।
पांच साल पहले जब काशी की धरती पर मैंने कदम रखा था, तब मैंने कहा था मां गंगा ने बुलाया है। काशी ने इतना प्यार दिया। लोग पूछते हैं कि मोदी ने काशी में क्या बदलाव किया, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि काशी ने मुझमें क्या बदलाव किया।
गंगा आरती के बाद दशाश्वमेध घाट पर पूजा कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।


मां गंगा की आरती करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह।
मां गंगा की आरती करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा आरती में शामिल होने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा आरती में शामिल होने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं मौजूद

दशाश्वमेध घाट पर आरती की भव्य तैयारी। गांगा आरती में शामिल होंगे पीएम मोदी। रोड शो में एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद।

दशाश्वमेध घाट पर आरती की भव्य तैयारी। गांगा आरती में शामिल होंगे पीएम मोदी। रोड शो में एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद।
काशी में पीएम मोदी का मेगा शो जारी। रोड शो में उमड़ा जन सैलाब। मोदी पर हो रही है फूलों की बारिश।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के लंका गेट पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुआ पीएम मोदी का रोड शो अब शिवाला पहुंचा।
पीएम मोदी का रोड शो एक किलोमीटर पूरा हुआ। अस्सी तिराहे पर पहुंचा रोड शो... मोदी दशाश्वमेध तक रोड शो करेंगे, गंगा आरती में भी शामिल होंगे।
काशी में पीएम मोदी का रोड शो जारी है। सड़कों पर जनता का हुजुम उमड़ गया है। पीएम मोदी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
काशी में पीएम मोदी का रोड शो जारी है। सड़कों पर जनता का हुजुम उमड़ गया है। पीएम मोदी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
लंका से दशाश्वमेध तक रोड शो करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी दो दिन के काशी दौरे पर हैं। कल 11.30 बजे करेंगे नामांकन
मोदी ने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया
मोदी ने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया
सोनारपुरा चौराहे पर वनवासी समुदाय की तमाम महिलाएं हाथ में आरती की थाली लेकर पीएम मोदी का इंतजार कर रही हैं।
बीएचयू गेट पहुंचे पीएम मोदी, कुछ देर में शुरू होगा रोड शो
वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, बीएचयू के लिए होंगे रवाना
पीएम मोदी का रोड शो थोड़ी देर में शुरू होगा। इस दौरान पीएम मोदी बीएचयू से लेकर दशाश्वमेघ घाट तक लोगों से मिलेंगे। रोड शो के बाद शाम में वे गंगा आरती करेंगे। मोदी का रोड शो बीएचयू चौराहे पर लगे पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति के पास से शुरू होगा। जहां पीएम मोदी पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रोड शो शुरू करेंगे।
पीएम मोदी के रोड शो के चलते बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के बाहर उमड़ा जनसैलाब।
पीएम मोदी के रोड शो के चलते बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के बाहर उमड़ा जनसैलाब।
वाराणसी में रोड शो से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि बांदा और दरभंगा में रैली करने के बाद अब मैं काशी में आ रहा हूं। हर हर महादेव!


Background

वाराणसी, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में भव्य रोड खत्म हो गया है। ये रोड शो करीब सात किलोमीटर लंबा चला। रोड शो के दौरान पीएम मोदी बीएचयू से लेकर दशाश्वमेघ घाट तक लोगों से मिले। रोड शो के बाद उन्होंने मां गंगा की पूजा और आरती की। मोदी का रोड शो बीएचयू चौराहे पर लगे पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति के पास से शुरू हुआ। जहां पीएम मोदी पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रोड शो शुरू किया। वाराणसी में रहने वाले अलग-अलग राज्यों के लोगों ने पारंपरिक तरीके से मोदी का अभिवादन किया।


पीएम मोदी का रोड शो अस्सी मोड़, मुमुक्षु भवन, आनंदमयी अस्पताल, शिवाला तिराहा, सोनारपुरा, जगमबाडी होते हुए गोदौलिया पहुंचा। सड़क के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी जिससे कोई सड़क के बीच में न आ पाए। शहर में हर तरफ मोदी स्वागतम के बोर्ड लगाए गए। रोड शो के दौरान गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश भी हुई। 


कहीं कोई कसर न रह जाए, इसके लिए बीजेपी नेताओं की टीम ने शहर में डेरा डाल दिया है। पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह खुद वाराणसी में जमे हुए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी रोड शो में पीएम मोदी के साथ रहे। रोड शो के बाद अगले दिन यानी 26 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी नामांकन करेंगे। इस मौके पर मंत्रिमंडल के उनके कई सहयोगी भी साथ रहेंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मोदी के संग रहेंगे। नामांकन से पहले वे काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना करेंगे।


रोड शो का रुट


 


लंका- मालवीय प्रतिमा- पहलवान लस्सी वाले- अस्सी मोड़- मुमुक्षु भवन- आनन्दमयी अस्पताल- शिवाला तिराहा- सोनारपुरा- जंगमबाड़ी- गोदौलिया- केसीएम- विश्वनाथ मंदिर गेट- चितरंजन पार्क

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.