- Home
-
Election
-
Elections
लोकसभा चुनाव: PM मोदी बोले- 'महामिलावटी गिरोह' EVM के बाद चुनाव आयोग पर अपनी भड़ास निकाल रहा है
लोकसभा चुनाव: PM मोदी बोले- 'महामिलावटी गिरोह' EVM के बाद चुनाव आयोग पर अपनी भड़ास निकाल रहा है
Lok Sabha Elections 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बाल्मिकीनगर में एक रैली में कहा कि चार चरण के मतदान के बाद सारे महामिलावटी दलों के झूठे दावों की पोल खुल गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो, आरजेडी हो, इनके पास सिर्फ नाम और दाम का ही विजन है. यही कारण है कि झूठ और प्रपंच की राजनीति इनके लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया बन गई है.
ABP News Bureau
Last Updated:
04 May 2019 04:57 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बाल्मिकीनगर में एक रैली में कहा कि चार चरण के मतदान के बाद सारे महामिलावटी दलों के झूठे दावों की पोल खुल गई है. वंशवाद और भ्रष्टाचार की काली कमाई से इन लोगों में जो अहंकार हुआ है, उसे बिहार के लोगों ने ठीक करने की ठान ली है. इसलिए ये हारे हुए लोग, अब इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं. हताश ‘‘महामिलावटी गिरोह’’ ने पहले मोदी और फिर ईवीएम को गालियां दी और अब उन्होंने चुनाव आयोग पर अपनी भड़ास निकालना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो, आरजेडी हो, इनके पास सिर्फ नाम और दाम का ही विजन है. यही कारण है कि झूठ और प्रपंच की राजनीति इनके लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया बन गई है.
प्रियंका गांधी ने लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम के लिए मतदाताओं से अपील की। प्रियंका ने वीडियो जारी कर कहा कि मैं आचार्य प्रमोद कृष्णम के लिए प्रचार के लिए आना चाहती थी. लेकिन समय के अभाव के चलते नहीं आ सकी. आचार्य प्रमोद ने प्रियंका गांधी का वीडियो ट्वीट कर कहा कि आभार प्रियंका जी...नफरत हारेगी, मुहब्बत जीतेगी. लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और समाजवादी पार्टी नेता पूनम सिन्हा उम्मीदवार हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए इस बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी पर तंज किया और कहा कि 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नम्बर वन' के रूप में समाप्त हुआ था.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज अमेठी में रोड शो किया और बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के लिए वोट मांगे. इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं.
योगगुरु रामदेव और अन्य संत ने हरिद्वार के एसएसपी से मुलाकात कर सीताराम येचुरी के खिलाफ एसएसपी शिकायत की. येचुरी ने कहा था कि हिन्दू लोग हिंसक नहीं हो सकते, यह कहना गलत है. रामायण और महाभारत में हिंसा के अनेक उदाहरण देखे गए हैं और हिन्दू शासकों ने भी हिंसा किए हैं.
सुल्तानपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. उन्होंने राफेल डील का जिक्र करते हुए कहा कि मैं चौकीदार कहता हूं लोग चोर कहते हैं. सुल्तानपुर से राहुल गांधी की चाची मेनका गांधी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस ने सुल्तानपुर से संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि अब ये साफ हो चुका है कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती का तो फायदा उठा लिया, लेकिन अब बहन जी को समझ आ गया है कि सपा और कांग्रेस ने बहुत बड़ा खेल खेला है. अब बहन जी खुले आम कांग्रेस और नामदार की आलोचना करती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रियंका गांधी पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता समाजवादी पार्टी के मंच पर जा रहे हैं. ध्यान रहे कि प्रियंका गांधी ने पिछले दिनों अमेठी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 4 चरणों के मतदान के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों ने तय कर दिया है कि नतीजे क्या आने वाले हैं. अब पांचवे चरण से पहले अगर ये महामिलावटी लोग आपका ये उत्साह देख लेंगे तो शायद मैदान ही छोड़ देंगे.
प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अमेठी में कहा कि यहां हो रहे रहे नाटक को अमेठी की जनता समझती है. स्मृति आती हैं और आपको जूते बांटकर जाती है. ये आपका अपमान है. स्मृति ईरानी जगह-जगह जाकर ये कहती है कि मैं राहुल गांधी से ज़्यादा बार अमेठी आई. वो 16 बार आई वो भी हर बार केवल चार घंटों के लिए. वो यहां आती है केवल दिखावा करने. वाराणसी के एक गांव भी मोदी नहीं गए.
राहुल गांधी के वार पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने एबीपी न्यूज से कहा कि कौन चुनाव हार गए हैं और कौन भाग गए हैं यह देश को पता है. कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई है. 2014 से बड़ी लहर है. टूटे हुए मन से राहुल गांधी बोल रहे हैं. वह खुद 2000 किलोमीटर दूर जाकर डर से चुनाव लड़ रहे हैं.
एबीपी न्यूज़ के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन पर चुनाव बाद फैसला होगा, प्रधानमंत्री मोदी चुनाव हार रहे हैं. एबीपी ने राहुल गांधी से पूछा था- आधे से ज़्यादा चुनाव हो चुका है. कांग्रेस की सीटों को लेकर आपका आकलन क्या है और क्या चुनाव बाद गठबंधन के लिए आप तैयारी कर रहे हैं? यूपी में महागठबंधन के नेता कह रहे हैं की कांग्रेस को वोट देना अपना वोट बर्बाद करना है.
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग विपक्ष के मामलों में कार्रवाई करता है लेकिन सत्तापक्ष को लेकर सख्ती नहीं है. चुनाव आयोग कुछ भी कर ले लेकिन नरेंद्र मोदी हार रहे हैं. संस्थाओं पर हमला हो रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आर्मी हिंदुस्तान की सेना है, किसी एक व्यक्ति की नहीं. हम उसका राजनीतिकरण नहीं करते. प्रधानमंत्री में इतना सम्मान होना चाहिए कि वो सेना के लोगों का अपमान न करे.
प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि यह देश की जनता तय करेगी. पहला मकसद बीजेपी को हराना और चुनाव जीतना है.
राहुल गांधी ने कहा कि जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन उसे किसने पाकिस्तान भेजा. कांग्रेस ने नहीं बीजेपी की सरकार ने उसे बाहर भेजा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील की सुनवाई को लेकर जो प्रोसेस चल रहा था, मैंने उस प्रोसेस पर कमेंट किया, यह मेरी गलती है. मैंने अपनी इस गलती के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग ली है. लेकिन मैं चौकीदार चोर है कहता रहूंगा. साफ है कि राफेल डील में चौकीदार ने चोरी की है. पीएम मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाल दिये हैं. मैं इसपर बहस के लिए कहीं भी तैयार हूं, बस वह अंबानी का घर नहीं होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के सामने सबड़े बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है. हमने इसलिए न्याय योजना की शुरुआत की. साथ ही रोजगार को लेकर वायदे किये हैं. हमने 22 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. साथ ही हमने छोटी कंपनी खोलने के लिए वायदे किये हैं. तीन साल तक किसी भी तरह की अनुति नहीं लेनी होगी.
राहुल गांधी ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य बीजेपी और नरेंद्र मोदी को हराना है. बीजेपी इस चुनाव में हार रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सेना नरेंद्र मोदी की निजी संपत्ति नहीं है. सर्जिकल स्ट्राइक मोदी ने नहीं बल्कि सेना ने किया है. हम सेना का राजनीतिकरण नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि रोजगार के मसले पर क्या किया. सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया है. इसमें नरेंद्र मोदी ने क्या काम किया.
राहुल गांधी ने कहा कि देश पूछ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन पिछले 45 साल में सबसे कम रोजगार मिले.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी हार रहे हैं, आधे से अधिक सीटों पर चुनाव होने के बाद यह तय हो गया है. कांग्रेस पार्टी का अनुमान है कि बीजेपी हार रही है.
Background
Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान के लिए आज शाम प्रचार थम जाएगा. पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश और बिहार में दो जनसभा को संबोधित करेगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कांग्रेस के गढ़ अमेठी में होंगे और रोड शो करेंगे. अमेठी से बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी भी आज अमेठी में रहेंगी. वह अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार करेंगी. अमेठी में 6 मई को चुनाव होने है जिसके लिए आज प्रचार अभियान थम जाएगा. राहुल गांधी आज नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.