LIVE: लालू यादव ने सामान्य भोजन लेना शुरू किया, स्वास्थ्य ठीक है
लालू प्रसाद यादव 23 दिसंबर, 2017 से चारा घोटाले के तीन मामलों में 14 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा पाने के बाद से बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है.
ABP News Bureau
Last Updated:
27 May 2019 02:41 PM
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने 23 मई को आम चुनावों के परिणाम आने के बाद 24 और 25 मई को मध्याह्न में भोजन नहीं किया लेकिन चिकित्सकों के समझाने पर उन्होंने रविवार से पुनःसामान्य भोजन लेना प्रारंभ कर दिया है. न्यायिक हिरासत में रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव के चिकित्सकों की टीम के प्रमुख डॉ. उमेश प्रसाद ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 24 और 25 मई को लालू ने मध्याह्न में भोजन नहीं लिया लेकिन उन्हें जब समझाया गया कि दवाइयां लेने के लिए भोजन आवश्यक है तो वह कल से सामान्य भोजन ले रहे हैं. लालू को अपने वार्ड में अत्यधिक बेचैन देखा गया और उन्हें नींद न आने की भी शिकायत थी. चिकित्सकों के अनुसार, अब सब कुछ सामान्य है. वह अपना भोजन और दवा ले रहे हैं और उनका स्वास्थ्य भी ठीक है.
वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा कि हम लोकत्रंत में विश्वास रखने वाले लोग हैं. जहां-जहां हमें मौका मिला है, वहां विपक्ष की आवाज को महत्व दिया है, जनता के अविश्वास के कारण उनकी संख्या चाहे कम ही क्यों न हो.
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का काम है कार्य करना और इसलिए एक तरफ सरकार का कार्य हो और उसमें जब कार्यकर्ता जुड़ जाता है तो 'कार्य+कार्यकर्ता' वो एक ऐसी ताकत है जो करिश्मा करती है.
पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा में चुनाव के दौरान हमारे कार्यकर्ता मारे गए. कार्यकर्ताओं को फांसी पर लटका दिया गया. पश्चिम बंगाल और केरल में आज भी ये घटनाएं हो रही है. राजनीतिक छुआछूत बढ़ती जा रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव परिणाम वो तो एक गणित होता है. 20वीं सदी के चुनावों के हिसाब-किताब भी गणित और अंकगणित के दायरे में चले होंगे, लेकिन 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में देश के राजनीतिक विश्लेषकों को मानना होगा कि अर्थमैटिक के आगे भी केमिस्ट्री होती है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश में समाज शक्ति की जो कैमिस्ट्री है. आदर्शों, संकल्पों की जो कैमिस्ट्री है वो कभी-कभी सारे गुणा-भाग को, अंक गणित को पराजित कर देती है. इस चुनाव में अंक गणित को कैमिस्ट्री ने पराजित किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगी. आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति को नई दिशा दे रहा है. 2014 हो, 2017 हो या 2019 हो, ये हैट्रिक छोटी नहीं है.
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव हमारे कार्यकर्ताओं ने लड़ा. काशी की बेटियों ने स्कूटी यात्रा निकाली. काशी के भरोसे के कारण मैं निश्चिंत था.
पीएम मोदी ने वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में अलग-अलग दलों के साथी और निर्दलीय साथी जो मैदान में थे, उनका भी मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पूरी गरिमा के साथ काशी के चुनाव अभियान को आगे बढ़ाया.
वाराणसी में PM मोदी ने कहा कि एक महीने पहले जब मैं यहां था, जिस आन-बान-शान के साथ काशी ने एक विश्व रूप दिखाया था, वो सिर्फ काशी या यूपी को प्रभावित करने वाला नहीं था, उसने पूरे देश को प्रभावित किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के आदेश का पालन करता हूं.
अमित शाह ने कहा- योगी सरकार बीजेपी के घोषणापत्र के मुताबिक काम कर रही है. यही कारण है कि हम विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद यूपी के घोषणापत्र पर नजर रखी.
अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के इतिहास में शायद ही कोई चुनाव ऐसा हुआ होगा, जिसमें कोई प्रत्याशी अपने नामांकन के बाद वहां की जनता पर भरोसा करके वापस आ गया होगा. आपने पीएम मोदी का ये भरोसा कायम रखा.
वाराणसी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि काशी के लिए तय हुआ था कि बीजेपी के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी होंगे. मोदी के नामांकन के पहले काशी दर्शन, रोड शो और गंगा आरती का कार्यक्रम था. रोड शो में जो प्रचंड जनसमर्थन दिखा तो, तभी तय हो गया था कि चुनाव परिणाम क्या आने वाला है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कहा कि गठबंधन कर पीएम मोदी को रोकने की कोशिश की गई. लेकिन ये जीत बतलाता है कि मोदी है तो मुमकिन है.
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला केन्द्र पहुंचे हैं. जहां अभी योगी आदित्यनाथ बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.
काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजा के बाद पुजारियों ने बताया कि 303 कमलों से बनाई गई तीन मालाएं प्रधानमंत्री ने शिवलिंग पर अर्पण की. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 303 सीटें जीती है इसलिए ऐसा किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मंदिर से निकल चुके हैं. वे अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला केन्द्र में आयोजित समारोह को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच चुके हैं. उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. पीएम मोदी बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे हैं.
पीएम मोदी पुलिस लाइन से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए हैं. वे रास्ते में लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. प्रदेश से लेकर जिला तक के बेहतर काम करने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करेंगे.
बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार वाराणसी पहुंचे हैं. उनकी अगवानी के लिए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यवाथ एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पिरवार के साथ तिरुमाला स्थित बालाजी मंदिर में पूजा की.
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के भाटापारा में बीजेपी कार्यकर्ता चंदन साव की गोली मारकर हत्या. हत्या के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.
पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- ''पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. देश के लिए उनके योगदानों को हम याद कर रहे हैं.''
भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित शांतिवन जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद पहली बार आज वाराणसी जाएंगे. जहां वे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और उसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं को एक सभा में संबोधित करेंगे.
Background
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को दूसरे कार्यकाल के लिए पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इससे पहले आज वे वाराणसी जाएंगे और प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को आभार व्यक्त करेंगे.
वाराणसी पहुंचने के बाद मोदी सड़क मार्ग से पुलिस लाइन से बांसफाटक तक जायेंगे. उनका काफिला शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगा. बीजेपी के नेता के मुताबिक वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे.
शनिवार को मोदी ने ट्वीट किया , ‘‘मां से आशीर्वाद लेने के लिए कल शाम गुजरात जाऊंगा . मुझपर पुन: विश्वास जताने के लिए परसों मैं काशी की महान भूमि के लोगों का आभार जताने वहां जाऊंगा.’’
जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किये गये हैं. सिंह ने पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के साथ मोदी की यात्रा से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. मोदी जहां जहां से गुजरेंगे वहां सुरक्षा, अर्धसैनिक और विशेष सुरक्षा दल के कर्मी बड़ी संख्या में तैनात किये गये हैं.