गांधीनगर: पीएम मोदी ने मां के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, कहा- चुनाव मैंने नहीं देश ने लड़ा

बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज मां का आशीर्वाद लेने अहमदाबाद जाएंगे. पीएम हवाईअड्डे के पास बनी सरदार पटेल की मूर्ति पर माला भी चढ़ाएंगे. बता दें कि सूरत में अग्निकांड में 21 लोगों की मौत के बाद पीएम मोदी के स्वागत में किसी भी तरह जश्न नहीं होगा.

ABP News Bureau Last Updated: 26 May 2019 10:30 PM
प्रचंड जीत के बाद पहली बार गृहराज्य गुजरात पहुंचे पीएम मोदी ने अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. बता दें कि अलग अलग मौकों पर पीएम अपनी मां से मिलकर आशीर्वाद लेते रहे हैं.
प्रचंड जीत के बाद पहली बार गृहराज्य गुजरात पहुंचे पीएम मोदी ने अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. बता दें कि अलग अलग मौकों पर पीएम अपनी मां से मिलकर आशीर्वाद लेते रहे हैं.
पीएम ने कहा- प्रधानमंत्री पद की शपथ के लिए राष्ट्रपति से निमंत्रण आया है.
उसके पहले आपका आशीर्वाद लेने आया हुं. महात्मा गांधी और महान विभूतियों की धरती को नमन करने आया हुं. सवा सौ करोड़ भारतीयों के सपनों का भारत बने, इसी संकल्प के साथ आप लोगों ने बड़े संख्या में आकर आशीर्वाद दिया.
पीएम ने कहा- छठे फेस के बाद मैंने कहा था कि तीन सौ पार, लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया. लेकिन अब रिजल्ट सबके सामने है. अगले पांच साल देश के लिए बहुत अहम हैं, 1742 से 1947 वाली जनभागीदारी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 2014 में देश ने गुजरात को जाना, गुजरात का विकास लोगों तक पहुंचा. 2014 में आपने मुझे गुजरात से विदा किया, आपके दिए संस्कारों को आगे बढ़ा रहा हूं. चुनाव मोदी नहीं देश की जनता ने लड़ा, लोगों को विश्वास हुआ कि सरकार सुरक्षा देगी. आजादी के बाद पहली बार रिकॉर्ड टूटा है.
नरेंद्र मोदी का कहना है कि 2014 में देश ने गुजरात को जाना और गुजरात के विकास का मॉडल सबके सामने आया.
नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 2014 में गुजरात ने उन्हें विदाई दी थी और वह अब उन्हीं संस्कारों को आगे बढ़ा रहे हैं.
नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सोशल मीडिया के जरिए लोग चुनाव में भागीदार बने हैं. 2012 में मिली जीत के बाद सूरत में हुई रैली का भी जिक्र किया.
नरेंद्र मोदी ने भरोसा दिलाया है कि सूरत की घटना जैसे हादसों को रोकने के उपाय किए जाएंगे.
नरेंद्र मोदी ने सूरत की घटना का शिकार हुए परिवारों की प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि कई घरों के चिराग बुझ गए.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह सूरत की घटना से काफी आहत हैं और इसके लिए जितनी संवेदना प्रकट की जाए, उतनी कम है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा- बीजेपी अध्यक्ष के नाते गुजरात की जनता बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं. गुजरात की सभी 26 सीटों पर जिताने के लिए शुक्रिया.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा- बीजेपी अध्यक्ष के नाते गुजरात की जनता बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं. गुजरात की सभी 26 सीटों पर जिताने के लिए शुक्रिया.
गृहराज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचे, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर पीएम का स्वागत किया, पीएम जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद में एयरपोर्ट के बाहर सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए. पीएम यहां से सीधे बीजेपी के दफ्तर जाएंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद में एयरपोर्ट के बाहर सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए. पीएम यहां से सीधे बीजेपी के दफ्तर जाएंगे.
प्रधानमंत्री अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए हैं, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल और तमाम अधिकारियों ने पीएम का स्वागत किया. इसके बाद पीएम एयरपोर्ट के पास में बनी सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माला चढाएंगे. बता दें कि सूरत अग्निकांड के चलते किसी भी तरह के जश्न का इंतजाम नहीं किया गया है.

Background

अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया, इसके बाद राष्ट्रपति ने मोदी को नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नियुक्त किया. इससे पहले पीएम मोदी को बीजेपी और एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया. बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज मां का आशीर्वाद लेने अहमदाबाद जाएंगे. पीएम हवाईअड्डे के पास बनी सरदार पटेल की मूर्ति पर माला भी चढ़ाएंगे.


 


बता दें कि सूरत में अग्निकांड में 21 लोगों की मौत के बाद पीएम मोदी के स्वागत में किसी भी तरह जश्न नहीं होगा. वहीं वाराणसी से दूसरी बार सांसद बनने के बाद पीएम मोदी कल वाराणसी की जनता के बीच जाएंगे. 30 मई को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहम समारोह होगा.


 


कल संसद के सेंट्र हॉल में पीएम मोदी ने कहा, ''आज एनडीए के सभी वरिष्ट साथियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है. आप सबने मुझे नेता के रूप में चुना है. मैं इसे व्यवस्था का हिस्सा मानता हूं. मैं भी आपमें से एक हूं. आपके बराबर हूं. हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना है.''


 


पीएम मोदी ने कहा, ‘’2014 से 2019 तक हमने गरीबों के लिए सरकार चलाई और आज मैं बड़े संतोष के साथ कह सकता हूं कि ये सरकार देश के गरीबों ने बनाई है. 2014 में मैंने कहा था कि मेरी सरकार देश के दलितों, गरीबों, पीड़ितों, वंचितों, आदिवासियों को समर्पित है. आज फिर मैं कहना चाहता हूं कि 5 साल में हमने उस बात से अपने को ओझल नहीं होने दिया.’’

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.