यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, 54.12 फीसदी रही वोटिंग
लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया है। इस चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इसमें 2.53 करोड़ मतदाता 177 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
ABP News Bureau
Last Updated:
12 May 2019 07:38 PM
यूपी में शाम पांच बजे तक 50.63 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। सुल्तानपुर में 52.93%, प्रतापगढ़ 51.28%, फूलपुर 46%, इलाहाबाद 47.06%, अम्बेडकरनगर 55.24%, श्रावस्ती 47.80%, डुमरियागंज 46.40%, बस्ती 53.28%, संतकबीरनगर 50.72%, लालगंज 52.50%, आजमगढ़ 52.60%, जौनपुर 51.43%, मछलीशहर 50.40% और भदोही में 51.20% वोटिंग हुई।
यूपी में छठे चरण के लिए 14 सीटों पर 54.12 फीसदी मतदान हुआ। 2014 के मुकाबले कम हुई वोटिंग
सबसे ज्यादा 58.78 प्रतिशत मतदान अंबेडकरनगर में हुआ है। इलाहाबाद में सबसे कम 50.58 फीसदी वोटिंग हुई
प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज विधानसभा मांधाता क्षेत्र के हर्षपुर ग्राम सभा में ईवीएम खराब होने के कारण एक घंटा वोटिंग प्रभावित रही।
यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 43.35 फीसदी मतदान हुआ।
अम्बेडकरनगर के टांडा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 329 पर ईवीएम खराब, मतदाताओं की लगी लाइन
बलरामपुर के गैसड़ी क्षेत्र के भभरी मतदान केंद्र 107 पर एक घंटे से ईवीएम खराब, मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी।
यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 34.92 फीसदी वोटिंग हुई। सुल्तानपुर में 38.87%, प्रतापगढ़ 34.39%, फूलपुर 29.20%, इलाहाबाद 32.38%, अम्बेडकरनगर 38.20%, श्रावस्ती 32.64%, डुमरियागंज 34.40%, बस्ती 38.68%, संतकबीरनगर 37%, लालगंज 32.79%, आजमगढ़ 34.80%, जौनपुर 34.53%, मछलीशहर 35.80% और भदोही में 28.85% मतदान हुआ।
अम्बेडकरनगर: एनएच 233 से प्रभावित टांडा कोतवाली क्षेत्र के पैकोलिया गांव के सैकड़ों किसानों किया मतदान का बहिष्कार
यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.98 फीसदी मतदान हुआ। सुल्तानपुर में 25.41%, प्रतापगढ़ 23.13%, फूलपुर 18.20%, इलाहबाद 20%, अबेडकर नगर 25%, श्रावस्ती 21.34%, डुमरियागंज 19.20%, बस्ती 26.39%, संत कबीरनगर 22.90%, लालगंज 23.66%, आजमगढ़ 19.80%, जौनपुर 22.40%, मछलीशहर 18.40% और भदोही में 21.90% मतदान हुआ।
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में बताया कि कम समय के रहते वो 2 सीटों पर चुनाव लड़ रहे है और दोनों सीट जीत भी रहे है। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर उन्होंने पार्टी बनाई है और मैदान में है जो दल उनके मुद्दों का साथ देता दिखेगा उसी को समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में वो पूरे दम खम के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे।
वेस्ट बंगाल के गवर्नर केशरीनाथ त्रिपाठी ने प्रयागराज की फूलपुर सीट पर मतदान किया। उन्होंने शहर के गर्ल्स हाई स्कूल सेंटर पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लोगों से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। वेस्ट बंगाल के हर चरण में हुई हिंसा पर उन्होंने पहले तो सीधे तौर पर कुछ भी कहने से मना कर दिया, लेकिन बाद में कहा कि वहां हिंसा की एक नहीं बल्कि कई वजहें हैं। वहाँ के लोग ज़्यादा जागरूक हैं, इसलिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन ज़्यादा मतदान से ही ज़्यादा हिंसा होना इकलौती वजह नहीं है। उन्होंने यह ज़रूर कहा कि प्रयागराज समेत यूपी के लोगों को वेस्ट बंगाल के वोटरों से सीख लेनी चाहिए और ज़्यादा मतदान करना चाहिए।
सात राज्यों की 59 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। पहले दो घंटे की बात करें तो बिहार में 9.03 प्रतिशत, हरियाणा में 4.20 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 4.33 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 7.17 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 7.86 प्रतिशत, झारखंड में 13.22 प्रतिशत और नई दिल्ली में 4.00 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है।
सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने महागठबंधन के प्रत्याशी सोनू सिंह पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। इस दौरान सुल्तानपुर में बीच सड़क पर दोनों उम्मीदवारों के बीच तीखी बहस भी हुई। मेनका गांधी ने आरोप लगाया कि सोनू सिंह के समर्थक मतदाताओं को डरा धमकाकर अपने पक्ष में वोट डलवा रहे हैं। सोनू सिंह ने बीजेपी के इस आरोप को नकारा है।
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने ओल्ड राजेंद्र नगर में वोट डाला। गंभीर का मुकाबला आप उम्मीदवार आतिशी और कांग्रेस के उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली से है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हरियाणा के गुरुग्राम में मतदान किया। आज हरियाणा की सभी 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
आजमगढ़ के मोजरापुर में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित। प्रशासन मतदान सुचारू करने में लगा।
गौतम गंभीर वोट डालने पहुंचे। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी ने गौतम गंभीर को मैदान में उतारा है। छवे चरण में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर मतदान हो रहा है।
जौनपुर में ईवीएम में गड़बड़ी का मामला सामने आया। बूध नंबर 210 की ईवीएम खराब बताई जा रही है। ईवीएम खराब होने से वोटर परेशान है। वहीं, मछलीनगर के गानापुर में भी ईवीएम खराब।
गुरूग्राम में वोट डालने पहुंचे विराट कोहली।
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने किया मतदान। वोट डालने के बाद कहा- सभी आज मतदान करें।
यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 177 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
लोकसभा चुनाव के छवे चरण के लिए यूपी की 14 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 6 बजे खत्म होगा। इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, यूपी सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जगदंबिका पाल, रमेश बिंद, निरहुआ, समेत कई दिग्गजों की किस्तम दांव पर लगी है।
Background
लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। शाम पांच बजे तक 50.63 फीसद वोटिंग हुई। वहीं, दोपहर तीन बजे तक इन 14 लोकसभा सीटों पर करीब 43 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। वोटिंग सुबह सात बजे शुरू और शाम 6 बजे खत्म हुई।इस चरण में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जैसे दिग्गजों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम छह बजे समाप्त हो गया था। इस चरण में अवध और पूर्वांचल की लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है।
इन सीटों पर हो रहा है चुनाव
छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही में चुनाव होगा। इस चरण में आजमगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सुलतानपुर से बीजेपी की मेनका गांधी, प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी अपनी किस्मत आजमा रही हैं।