OnePlus 7 Series Launch Event: वनप्लस ने उठाया अपने दो शानदार स्मार्टफोन वनप्लस 7 प्रो और वनप्लस 7 से पर्दा

वनप्लस अपने वनप्लस 7 और वनप्लस 7 Pro स्मार्टफोन्स को ग्लोबली एकसाथ लॉन्च कर रहा है. इस लॉन्च के लिए भारत (बेंगलुरु), यूके (लंदन) और यूएस (न्यू यॉर्क) में एकसाथ लॉन्च इवेंट रखे गए हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 14 May 2019 11:00 PM
आज के इवेंट में लॉन्च तीन डिवाइसेस में बुलेट वायरलेस 2 की कीमत 5,990 रुपए रखी गई है. वनप्लस 7 प्रो के 6GB रैम और 128 जीबी वैरिएंट के लिए 48,999 रुपये से शुरू होती है, 8 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 52,999 रुपए होगी जबकि 12 जीबी रैम की कीमत 57,999 रुपए होगी. 'वनप्लस 7' 6 जीबी रैम वैरिएंट के लिए 32,999 रुपये और 8 जीबी रैम के लिए 37,999 रुपए खरीदार को चुकाने होंगे. वनप्लस 7 प्रो का मिरर ग्रे वर्जन 17 मई से अमेज़न इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. 16 मई को प्राइम मेंबर्स के लिए अर्ली बर्ड एक्सेस की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
'वनप्लस 7' भी डॉल्बी एटमोस के डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है, जैसे वनप्लस 7 प्रो वेरिएंट में दिया गया है. 'वनप्लस 7' में डुअल कैमरा दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का है.



'वनप्लस 7 प्रो' के लॉन्च के बाद अगली बारी 'वनप्लस 7' थी. लॉन्च के दौरान इसे रेड कलर वेरिंट को दिखाया गया. दिखने में यह स्मार्टफोन OnePlus 6T के समान ही दिखता है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा डिस्प्ले में सामने ही दिया गया है, इसे 7 प्रो की तरह डिस्प्ले में टग नहीं किया गया है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है, इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है.
ऑक्सीजन ओएस फीचर के तहत कंपनी स्मूथ नेवीगेशन का भी वादा कर रही है. स्मार्टफोन के अंधाधुंध इस्तेमाल से निजाद दिलाने के लिए इसमें नया ज़ेन मोड भी दिया गया है, जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन से 20 मिनट का ब्रेक लेने देगा. इन 20 मिनटों के दौरान, आप केवल कॉल कर पाएंगे, इमर्जेंसी कॉल कर सकते हैं और फोटो ले सकते हैं.




वनप्लस 7 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है, यह 7nm प्रोसेसिंग चिपसेट से लोडेड है जो एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. वनप्लस का कहना है कि यह 20 फीसदी ज्यादा पावरफुल है. ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है. फोन 12 जीबी रैम के के साथ आता है. वनप्लस 7 प्रो यूएफएस 3.0 मेमोरी के साथ आता है, जो इसे लाने वाला यह दुनिया का पहला डिवाइस होगा. फोन में 30W Warp चार्ज के साथ आता है जिसमें 4000 mAh की बैटरी को लिक्विड कूलिंग फीचर्स के साथ दिया गया है.
वनप्लस 7 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है, यह 7nm प्रोसेसिंग चिपसेट से लोडेड है जो एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. वनप्लस का कहना है कि यह 20 फीसदी ज्यादा पावरफुल है. ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है. फोन 12 जीबी रैम के के साथ आता है. वनप्लस 7 प्रो यूएफएस 3.0 मेमोरी के साथ आता है, जो इसे लाने वाला यह दुनिया का पहला डिवाइस होगा. फोन में 30W Warp चार्ज के साथ आता है जिसमें 4000 mAh की बैटरी को लिक्विड कूलिंग फीचर्स के साथ दिया गया है.
वनप्लस 7 प्रो अलग अलग पावर सेंसर के तीन रियर कैमरा दिए गए हैं. जिनमें एक 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो सोनी IMX586 सेंसर से लैस है. यह लो लाइट में भी काफी बेहतर प्रदर्शन करता है. फोन के दूसरे कैमरा की बात करें तो यह 7P लेंस है और OIS भी दिया गया है. वनप्लस 7 प्रो में एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी है जिसका रिजोल्यूशन 16 मेगा पिक्सल है. वनप्लस 7 प्रो तीसरे लेंस में 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ टेलीफोटो लेंस है और यह 8 मेगापिक्सल का सेंसर है. वनप्लस 7 प्रो कैमरे में पीडीएएफ, लेजर ऑटो फोकस और सीएएफ को भी सपोर्ट करता है.
वनप्लस 7 प्रो अलग अलग पावर सेंसर के तीन रियर कैमरा दिए गए हैं. जिनमें एक 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो सोनी IMX586 सेंसर से लैस है. यह लो लाइट में भी काफी बेहतर प्रदर्शन करता है. फोन के दूसरे कैमरा की बात करें तो यह 7P लेंस है और OIS भी दिया गया है. वनप्लस 7 प्रो में एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी है जिसका रिजोल्यूशन 16 मेगा पिक्सल है. वनप्लस 7 प्रो तीसरे लेंस में 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ टेलीफोटो लेंस है और यह 8 मेगापिक्सल का सेंसर है. वनप्लस 7 प्रो कैमरे में पीडीएएफ, लेजर ऑटो फोकस और सीएएफ को भी सपोर्ट करता है.
वह वनप्लस 7 प्रो का सेल्फी कैमरा मोटराइज्ड है, जिसे डिस्पेल के अंदर टक किया गया है. वनप्लस का कहना है कि सेल्फी लेने के लिए यदि आप इसे 50 बार भी इस्तेमाल करें फिर भी कैमरा ठीक काम करता रहेगा.
इवेंट के मुताबिक, वनप्लस 7 प्रो के फीचर्स में ट्रिपल कैमरा है, डिस्प्ले पर दोहरी कर्व्ड एज भी दिया गया हैं. स्मार्टफोन में सेल्फी लिए पॉप-अप कैमरा भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और आमंड कलर में वेरिएंट लॉन्च किया गया हैं. होस्ट पेई मुताबिक नेबुला ब्लू उनका पसंदीदा वेरिएंट है. इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ऑल ग्लास दिया गया है. पेई ने इसे अब तक का सबसे खूबसूरत वनप्लस बताया. पेई कहते हैं कि डिस्प्ले के लिए स्मार्टफोन में फ्लुइड AMOLED दिया गया है, जो बॉर्डरलेस है. पेई ने इसे 'नो होल, नो नॉच बताया. 'OnePlus 7 Pro में QHD+ रिज़ॉल्यूशन पैनल दिया गया है, जिसका डिस्पेल 6.7 इंच का है. जिसमें 516 की पीपीआई है.

इवेंट के मुताबिक, वनप्लस 7 प्रो के फीचर्स में ट्रिपल कैमरा है, डिस्प्ले पर दोहरी कर्व्ड एज भी दिया गया हैं. स्मार्टफोन में सेल्फी लिए पॉप-अप कैमरा भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और आमंड कलर में वेरिएंट लॉन्च किया गया हैं. होस्ट पेई मुताबिक नेबुला ब्लू उनका पसंदीदा वेरिएंट है. इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ऑल ग्लास दिया गया है. पेई ने इसे अब तक का सबसे खूबसूरत वनप्लस बताया. पेई कहते हैं कि डिस्प्ले के लिए स्मार्टफोन में फ्लुइड AMOLED दिया गया है, जो बॉर्डरलेस है. पेई ने इसे 'नो होल, नो नॉच बताया. 'OnePlus 7 Pro में QHD+ रिज़ॉल्यूशन पैनल दिया गया है, जिसका डिस्पेल 6.7 इंच का है. जिसमें 516 की पीपीआई है.

'बुलेट्स वायरलेस 2' के बाद 'OnePlus 7 प्रो' से पर्दा उठाया गया है. यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में आता है.
'बुलेट्स वायरलेस 2' के बाद 'OnePlus 7 प्रो' से पर्दा उठाया गया है. यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में आता है.

लॉन्च इवेंट के मुताबिक, वनप्लस बुलेट वायरलेस 2 हेडफ़ोन में एक बेहतर फिट, दो संतुलित आर्मेचर ड्राइवर दिए गए हैं जो हाई और मिड्स के लिए हैं, साथ ही बास के लिए 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर भी दिया गया है. इसमें AptX HD सपोर्ट और व्रैप चार्ज सपोर्ट भी सपोर्ट के साथ आता है. नया हेडफोन फुल चार्ज पर 4 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम भी देता है.
इवेंट में सबसे पहले शानदार इयरफोन 'बुलेट वायरलेस 2' को लॉन्च किया गया है. इसे यूजर्स ब्लूटूथ के माध्यम से अपने डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं.
OnePlus 7 Series Launch Event में तीन प्रॉडक्ट का होने वाला है खुलासा.
OnePlus 7 Series Launch Event में तीन प्रॉडक्ट का होने वाला है खुलासा.
OnePlus 7 Series Launch Event में तीन प्रॉडक्ट का होने वाला है खुलासा.

बेंगलुरु में लॉन्चिंग इवेंट भारतीय समय के हिसाब से शाम 8 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ. वहीं उस वक्त यूएस में सुबह के 11 और यूके में शाम के 4 बज रहे थे. भारत में यह इवेंट बेंगलुरु के इंटरनैशनल एग्जिबिशन सेंटर में किया गया. वनप्लस के लॉन्च इवेंट का लाइवस्ट्रीम कंपनी के यूट्यूब चैनल पर भी किया जा रहा है.
वनप्लस 7 सीरीज लॉन्च में दो वेरियंट लॉन्च हो रहे हैं, इसलिए इसपर सभी की खास नजर है.

Background

बेंगलुरु: वनप्लस 7 सीरीज स्मार्टफोन्स आज होंगे लॉन्च हो गया है. चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वनप्लस ने एक बड़े लॉन्च में अपने मच अवेटेड स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है. इस लॉन्चिंग इवेंट वनप्लस 7 सीरीज के दो स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे. वनप्लस अपने वनप्लस 7 और वनप्लस 7 Pro स्मार्टफोन्स को ग्लोबली एकसाथ लॉन्च कर रहा है. इस लॉन्च के लिए भारत (बेंगलुरु), यूके (लंदन) और यूएस (न्यू यॉर्क) में एकसाथ लॉन्च इवेंट रखे गए हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.