लोकसभा चुनाव LIVE: EC ने आजम खान पर 72 घंटे और मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन लगाया

Lok Sabha Elections 2019: इलेक्शन कमीशन ने आजम खान के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे और मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन लगा दिया है. ये बैन सुबह 10 बजे से लागू होगा.

ABP News Bureau Last Updated: 15 Apr 2019 09:51 PM
चुनाव आयोग ने एक और बड़ा फैसला लिया है. चुनाव आयोग ने आजम खान के चुनावी प्रचार पर 72 घंटे और मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन लगाया है. बता दें कि आजम खान ने रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी और अभिनेत्री जयाप्रदा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. वहीं मेनका गांधी ने समुदाय विशेष को लेकर बयान दिया था.
अखिलेश यादव ने कासगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार ने कहा था कि हम मेक इन इंडिया बनाएंगे, सब भारत में बनाएंगे लेकिन बताओ क्या भारत में बन रहा है? बीजेपी के लोग कहते हैं कि नया भारत बनेगा लेकिन हम कहते हैं कि नया भारत तभी बनेगा जब पी एम नया बनेगा और अभी के प्रधान मंत्री फेल हो चुके हैं. अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि हमारे गठबंधन को महामिलावटी कहते है तो फिर उनके 38 पार्टियों के गठबंधन को क्या नाम दिया जाएगा?
गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा को संभोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस सभी इकट्ठा होकर लड़ रहे हैं. एसपी के नेता आजम खान ने भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी जया प्रदा पर जो एकदम घिनौनी टिप्पणी की, वो मातृ शक्ति का अपमान है. जयाप्रदा पर टिप्पणी सिर्फ उन पर टिप्पणी नहीं है वह देश की करोड़ों महिलाओं पर टिप्पणी है. मैं सपा पार्टी से, मैडम मायावती से और राहुल गांधी जी से पूछना चाहता हूं कि वो आजम खान की टिप्पणी के साथ सहमत हैं या नहीं हैं. आजम खान की टिप्पणी देश की महिला शक्ति का अपमान है. मात्र शक्ति का अपमान है. हम सब सार्वजनिक जीवन में माताओं का सम्मान करते हैं महिलाओं का सम्मान करते हैं. चुनाव जीतने के लिए इतनी नीची और गंदी भाषा का प्रयोग अच्छा नहीं है. मेरी सपा और बसपा के नेताओं से मांग है कि देश की मां और बहनों से माफी मांगें.
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर 48 घंटे के लिए चुनावी मुहिम पर रोक लगा दी है. आयोग के फैसले के मुताबिक मायावती कल सुबह 6 बजे से अगले 48 घंटों के लिए न तो चुनाव प्रचार, न रोड शो या कोई इंटरव्यू नहीं दे पाएंगी. चुनाव आयोग ने 16 अप्रैल सुबह 6 बजे से 72 घण्टे तक योगी आदित्यनाथ के प्रचार पर भी रोक लगाई.
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के वाहनों के काफिले पर उस समय पथराव हुआ जब वह एक दरगाह से लौट रही थीं. अधिकारियों ने बताया कि महबूबा अनंतनाग जिले में खिराम की एक दरगाह में गई थी और बिजबेहरा लौट रही थी जब यह घटना हुई.
बीजेपी विधायक मंदा म्हात्रे के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. ठाणे चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 10 मार्च से यहां आदर्श आचार संहिता लागू है. नवीं मुम्बई के कोपरखैरणे स्थित शेतकरी समाज हॉल में एक रैली के दौरान म्हात्रे ने लोगों से दो बार वोट डालने की अपील की थी.
अमित शाह ने कहा- मैं सपा, बहन मायावती जी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं, आप आजम खान की टिप्पणी से सहमत हो या नहीं. आजम खां की जया प्रदा जी पर टिप्पणी देश की मातृशक्ति का अपमान है. सपा, बसपा और आजम खां से मेरी मांग है कि उन्हें इस देश की करोड़ों से माफी मांगनी चाहिए.
मधुबनी लोकसभा सीट पर महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ाते हुये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने इस सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने की घोषणा की है. मधुबनी सीट बंटवारे के तहत विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को मिली है.
राहुल गांधी ने कहा, ''हमने न्याय योजना की बात की, तो मोदी ने कहा कि ये पैसा मध्यम वर्ग से आएगा. मैं बता देता हूँ- ये पैसा मध्यम वर्ग से नहीं आएगा. ये पैसा अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी की जेब से आएगा और आपकी जेब में जाएगा.''
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने 2 करोड़ नौकरियों के झूठ बोला. आज 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. हम खाली पड़ी 22 लाख सरकारी नौकरियों को भर देंगे और पंचायत स्तर पर 10 लाख युवाओं को रोजगार देकर दिखा देंगे. मैं 2 करोड़ वाला झूठ नहीं बोलूंगा.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र. कहा उनके नाम से लालकृष्ण आडवाणी को लिखी फ़र्ज़ी चिट्ठी सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है. ऐसा कोई पत्र उन्होंने नहीं लिखा. इसके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की.


राहुल गांधी से सुप्रीम कोर्ट के जवाब मांगे जाने पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल के झूठ का पर्दाफाश किया. आज SC ने साफ कर दिया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा (जैसा राहुल ने कहा था). राहुल माफी मांगे, ये झूठ बोलते हैं और लूट करते हैं.
मुंबई के बोरवली में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प. मुंबई नॉर्थ से कांग्रेस उम्मीदवार और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर प्रचार कर रही थीं. इसी दौरान दो दलों के कार्यकर्ता आप में भिड़ गए. झड़प को लेकर मातोंडकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
कांग्रेस ने झारखंड के हजारीबाग लोकसभा सीट से गोपाल साहू को उम्मीदवार बनाया. सूबे में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक), कांग्रेस और आरजेडी साथ चुनाव लड़ रही है.
कांग्रेस सांसद और तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार शशि थरूर मंदिर में पूजा के दौरान घायल हो गए. सोमवार को थम्प नूर के गांधारी अम्मन कोविल में संतुलन बिगड़ने के बाद थरूर के सिर और पैर में चोट आई है. उन्हें तुरंत नजदीकी जनरल अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक जांच के बाद, उन्हें तिरुवनंतपुरम के सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
ओडिशा की राउरकेला रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति है. कांग्रेस और बीजद ने आतंकवाद एवं नक्सलवाद के खिलाफ लचीला रुख अपनाया है. देश भर में मोदी लहर है.. लोग हर तरफ ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे हैं.
ओडिशा के खोरधा में अज्ञात लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. खोरधा मंडल के अध्यक्ष मंगुली जेना की खुर्दा बीजेपी विधायक उम्मीदवार कालूचरण खड़ायत के आवास के पास गोली मार दी गई.
पीएम मोदी के जीवन पर चुनाव आयोग की तरफ से लगाई गई रोक का मामला. निर्माता की अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश- चुनाव आयोग शुक्रवार से पहले फ़िल्म देख कर रोक पर फैसला ले.
राफेल को लेकर राहुल गांधी के बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल से स्पष्टीकरण मांगा. सोमवार तक जवाब दाखिल करने को कहा. अगले मंगलवार को अगली सुनवाई होगी. राफेल मामले में सरकार के एतराज़ को खारिज कर कुछ कागजों को सुनवाई के हिस्सा बनाने के आदेश को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप. राहुल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने चौकीदार नरेंद्र मोदी को चोर कहा है.
जाति-धर्म के नाम पर भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं की पार्टी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा- धार्मिक आधार पर वोटिंग का बयान देने वाली मायावती ने आपके नोटिस का जवाब नहीं दिया. आपने क्या किया. आयोग का जवाब- हमारी शक्तियां बेहद सीमित है. कोर्ट कल करेगा सुनवाई. अदालत ने आयोग के ज़िम्मेदार अधिकारी को कल मौजूद रहने के लिए कहा है.
कांग्रेस नेता और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के अन्नदाताओं को मोदी-योगी की किसान विरोधी नीतियों ने बर्बाद कर दिया. नोटबंदी के बाद आलू के दाम ऐसे गिरे, कि 3 साल बाद तक लागत का भी दाम नहीं मिल रहा. अब 18 अप्रैल को आगरा, हाथरस, फतेहपुर सिकरी, अलीगढ की जनता इस सरकार को देश और प्रदेश से साफ कर देगी.
अयोग्य करार दिए गए गुजरात के द्वारका से BJP विधायक पबुभा मानेक SC पहुंचे. गुजरात HC ने गलत तरीके से नामांकन दाखिल करने के लिए मानेक की सदस्यता रद्द कर दी थी. उनकी सीट पर दोबारा चुनाव का भी आदेश दिया था. SC 22 अप्रैल को उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा.
रामपुर के कलेक्टर को लेकर समाजवादी पार्टी आज़म ख़ान का एक और विवादित बयान. कहा- कलेक्टर से मायावती की जूती साफ कराऊंगा.
सपा नेता आज़म खान के विवादित बयान पर महिला आयोग ने कहा कि आजम खान को नोटिस दिया जा रहा है. इसके साथ ही महिला आयोग चुनाव आयोग को भी एक खत लिखकर मांग करेगा कि आजम खान ने अगर ऐसा विवादित बयान दिया है तो उनको चुनाव लड़ने से रोका जाए.
आजम खान के विवादित बयान पर जया प्रदा ने कहा कि आजम खान ने हद पार कर दी. मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है. हमारी रक्षा कौन करेगा. अखिलेश यादव को मैं छोटा भाई मानती हूं.
मायावती का मेनका गांधी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला. ट्वीट कर कहा, ''केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गांधी द्वारा वोटरों को धमकाने के बाद अब यूपी के सीएम द्वारा भी सभा के दौरान काले झंडे/ बैनर दिखाए जाने पर ’जिन्दगी भर बेरोजगार रह जाने’ की खुली धमकी बीजेपी का अहंकार ही नहीं बल्कि इनका घोर जनविरोधी रवैया है जिसे चुनाव में परास्त करने की जरूरत है.''
योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वो बीजेपी से अलग होकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. एबीपी न्यूज़ से फोन पर राजभर ने कहा कि आज सुभसपा के 25 प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे. हालांकि राजभर मंत्री पद से इस्तीफ़ा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि इस्तीफ़ा देने के लिए कल दोपहर को सीएम से समय मांगा था लेकिन कल उन्हें समय नहीं दिया गया. अब वो छठे और सातवें चरण के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी उतारेंगे और मंत्री पद पर भी बने रहेंगे.
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज. उन्होंने जया प्रदा को विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालों! उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए. मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वह भी खाकी रंग का है. मैं 17 दिन में पहचान गया, आपको पहचानने में 17 बरस लगे, 17 बरस.
चुनाव आयोग और आयकर विभाग की टीम ने देर रात चेन्नई के चेपॉक में एमएलए हॉस्टल में छापा मारा. एआईएडीएके विधायक आरबी उदय कुमार और दो अन्य के कमरों में तलाशी ली गई.

Background

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग से पहले सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आज आगरा में 'न्याय' यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी गुजरात के भावनगर और महाराषट्र के नांदेड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रियंका गांधी बिजनौर के नगीना में जनसभा को संबोधित करेंगी. उसके बाद प्रियंका अमेठी के लिए रवाना होंगी. जहां वह दो दिनों तक रहेंगी.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज गुजरात में होंगे. शाह बनासकांठा में दो और गीर सोमनाथ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओडिशा के दौरे पर होंगे.


 


चुनावी अभियान में बदजुबानी भी खूब हो रही है. रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान ने बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा को लेकर विवादित बयान दिया है. खान ने कहा "रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालों! उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए. मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वह भी खाकी रंग का है. मैं 17 दिन में पहचान गया, आपको पहचानने में 17 बरस लगे, 17 बरस." आजम खान के बयान पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. वहीं बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.