पीएम मोदी वाराणसी से आज करेंगे नामांकन, कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन भरेंगे। इससे पहले मोदी ने गुरुवार को मेगा रोड शो भी किया।
Background
वाराणसी, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 में हुए चुनाव में उन्हें 50 फीसदी से भी ज्यादा वोट मिले थे। नामांकन से पहले मोदी सुबह 9.30 बजे 'कार्यकर्ता बैठक' में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद लगभग सुबह 11 बजे मोदी नगर देवता कालभैरव के दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वह सुबह 11.30 बजे कचहरी में वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।
नामांकन में कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
पीएम के नामांकन कार्यक्रम में बीजेपी और एनडीए के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, केन्द्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में AIADMK, अपना दल और उत्तर-पूर्व के विकास के प्रति समर्पित संगठन NEDA के सहयोगी दलों के नेतागण भी उपस्थित रहेंगे।
नामांकन से पहले काशी में रोड शो
इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने काशी में सात किलोमीटर लंबा रोड शो किया।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -