IND vs SA Highlights: दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर भारत का विजयी आगाज, रोहित बने जीत के हीरो
दक्षिण अफ्रीका का मनोबल इंग्लैंड और बांग्लादेश से हारकर टूटा हुआ है जो भारत के लिहाज से देखा जाए तो अच्छी बात है. अफ्रीकी टीम की हालत इस बात से और भी खराब हो गई कि डेल स्टेन कंधे की चोट से उबर नहीं सके और वह विश्व कप से बाहर हो गए.
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान का विजयी आगाज किया है. भारत के लिए शतक लगाने वाले रोहित शर्मा और चार विकेट लेने वाले चहल जीत के हीरो रहे. भारत ने 47.3 ओवर में 228 का लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की.
37 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया ने 158 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम को अब 13 ओवर में जीत के लिए 70 रन चाहिए और उसके हाथ में सात विकेट हैं. रोहित शर्मा अपने शतक के करीब हैं और 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर धोनी 7 खेल रहे हैं.
धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं. अफ्रीका के गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं. 7 ओवर में टीम इंडिया महज 2 के रन रेट से 14 रन ही बना पाई है. रोहित शर्मा 20 गेंद में 5 तो विराट कोहली 10 गेंद में 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी धीमी हुई है. 5 ओवर में भारतीय ओपनर्स 13 रन ही बना पाए हैं. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज भी कोई विकेट लेने में कामयाब नही हो पाए. धवन 8 और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बुमराह ने आज काफी किफायती गेंदबाजी की है. 8 ओवर में बुमराह ने सिर्फ 20 रन दिए हैं और वह दोनों ओपनर्स के विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं. 45 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट गंवाकर 192 रन है.
चहल अपना आखिरी ओवर लेकर गेंदबाजी करने आए हैं. चहल ने अपने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट लिए. बता दें कि यह चहल का वर्ल्ड कप में पहला मैच है और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 44 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 190 रन हो गया है. मॉरिस 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर की समाप्ति पर 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए हैं. अफ्रीका का रन रेट चार रन प्रति ओवर है. चहल भारत के लिए इस पारी में सबसे कामयाब गेंदबाज हैं उन्होंने 8 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए हैं.
30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका के 5 विकेट पर 123 रन हो गए हैं. मिलर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि फाल्कोवे 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. आधी टीम के आउट हो जाने के बाद साउथ का यहां से बड़ा स्कोर बनाना काफी मुश्किल लग रहा है. भारतीय गेंदबाज अपना दबदबा लगातार बनाए हुए हैं.
दक्षिण अफ्रीक का तीसरा विकेट गिरा. चहल ने वैन डेर को 22 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया है. चहल ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही विकेट लिया. दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं. 19.1 ओवर में अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट गंवाकर 78 रन है.
दक्षिण अफ्रीका का रन रेट अब 4 से ऊपर हो गया है. 17 ओवर में अफ्रीका ने 71 रन बनाए हैं. ओपनर्स को आउट होने के बाद इंडिया के गेंदबाज कोई ओर विकेट नहीं ले पाए हैं. विराट कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए कुलदीप की जगह अब चहल को बुलाया है.
दक्षिण अफ्रीका की पारी के 15 ओवर पूरे हो चुके हैं. दोनों ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद डु प्लेसिस और वैन डेर पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 56 रन है और उसकी रन रेट 4 से भी कम है. भारतीय गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं.
Background
साउथैम्पटन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का आठवां मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में आमने-सामने हैं. भारत की अगुवाई विराट कोहली कर रहे हैं जबकि अफ्रीकी टीम की कमान फाफ डुप्लेसिस के हाथों में है. खिताब की प्रबल दावेदारों की फेहरिस्त में शुमार भारतीय टीम का यह पहला मैच है वहीं दक्षिण अफ्रीका का तीसरा मैच है. हालांकि, दो मैच खेल चुकी अफ्रीकी टीम को अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है. पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने उसे हराया जबकि दूसरे मैच में उसे बांग्लादेश ने मात दे दी थी. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
भारत के लिहाज से देखा जाए तो उसके लिए यह अच्छी खबर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाज बिखर गए थे. ऐसे में साउथ अफ्रीका के दो मुख्य गेंदबाजों का न होना निश्चित ही भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत की बात होगी. अब उनके सामने कगिसो रबादा की चुनौती अहम होगी. भारतीय बल्लेबाजी की लय शीर्ष-3 के प्रदर्शन पर काफी निर्भर करती है. इन तीन में से अगर एक भी अंत तक खड़े हो जाता है तो भारत का स्कोर अच्छा होता है. बीते दो साल में यही देखा गया है, लेकिन अगर शुरू के तीनों बल्लेबाज विफल हो जाते हैं तो भारतीय टीम के लिए उबरना मुश्किल होता दिखा है.
ऐसे में रोहित शर्मा-शिखर धवन की सलामी जोड़ी पर अच्छी शुरूआत का दारोमदार है तो वहीं विराट कोहली पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी.
विश्व कप जाने से पहले नंबर-4 को लेकर काफी चर्चा रही थी. बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में लोकेश राहुल चौथे नंबर पर खेले थे और शतक जमाया था. ऐसे में माना जा रहा है कि कोहली अपने पसंदीदा राहुल को कम से कम पहले मैच में तो नंबर-4 पर खेलाएंगे. अन्यथा केदार जाधव भी इस स्थान के लिए विकल्प हैं. राहुल अगर चार नंबर पर आते है तो जाधव पांच और फिर महेंद्र सिंह धोनी छह नंबर पर आ सकते हैं.
गेंदबाजी में कोहली किन दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरते हैं यह देखना होगा. काफी हद तक संभावना है कि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर की कुमार की जोड़ी मैदान पर होगी लेकिन मोहम्मद शमी की फॉर्म को देखते हुए कोहली, कुमार की जगह उन्हें मौका दे सकते हैं. बुमराह का खेलना तय है. तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में भारत के पास हार्दिक पांड्या का विकल्प है. आतिशी बल्लेबाजी के कारण पांड्या टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका का मनोबल इंग्लैंड और बांग्लादेश से हारकर टूटा हुआ है जो भारत के लिहाज से देखा जाए तो अच्छी बात है. अफ्रीकी टीम की हालत इस बात से और भी खराब हो गई कि डेल स्टेन कंधे की चोट से उबर नहीं सके और वह विश्व कप से बाहर हो गए. टीम प्रबंधन को उम्मीद थी कि स्टेन भारत के खिलाफ मैच से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. स्टेन की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरॉन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी की कमी भी खलेगी. वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 10 दिन तक बाहर रहेंगे. नगिडी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में यह शिकायत हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -