शिखर सम्मेलन 2019: सऊदी क्राउन प्रिंस से पाकिस्तान को लेकर सवाल क्यों नहीं पूछे गए-सलमान खुर्शीद

Shikhar Sammelan Live: पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि विदेश नीति के मोर्चे पर मोदी सरकार की साफ नीति नहीं रही और न ही वो कोई परामर्श लेती है. पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर भी मोदी सरकार की साफ नीति नहीं रही है.

ABP News Bureau Last Updated: 25 Feb 2019 09:00 PM
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि बटला हाउस एनकाउंटर पर सोनिया गांधी रोई नहीं थीं. ये बात गलत है, मैंने ऐसा कभी नहीं कहा. सोनिया गांधी ने बटला हाउस के एनकाउंटर की तस्वीरें देखने से मना किया कि इस तरह की तस्वीरें नहीं देखी जा सकती हैं. बात सिर्फ इतनी ही है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार कोई फैसला तो ले, हम सरकार के साथ हैं. लेकिन सरकार न तो किसी की सलाह ले रही है न कुछ कड़े कदम उठा रही है.
देश का मतलब सिर्फ मोदी नहीं है, पीएम मोदी किसी और को कुछ करने नहीं देते हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले बोलते थे कि आतंकवाद के चलते पाकिस्तान के साथ बात नहीं होगी लेकिन पीएम बनते ही सबसे पहले पाक हुक्मरानों के गले लग गए. हमने किसी को तोहफे नहीं दिए और न ही किसी को बिरयानी खिलाई.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस ने कोई राजनीति नहीं की. सऊदी अरब के साथ हमारे संबंध पहले से ही बहुत अच्छे हैं. क्या सरकार ने उनसे पूछा कि पाकिस्तान को उन्होंने मदद क्यों की?

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस ने कोई राजनीति नहीं की. सऊदी अरब के साथ हमारे संबंध पहले से ही बहुत अच्छे हैं. क्या सरकार ने उनसे पूछा कि पाकिस्तान को उन्होंने मदद क्यों की?

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि कंधार विमानकांड के समय साफ तौर पर इनकी सरकार की गलती थी. उस समय कई उपाय लिए जा सकते थे लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया, कमांडो कार्रवाई होती तो आतंकियों को छोड़ना नहीं पड़ता.
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के सवाल पर हम कांग्रेस के किस नेता की राय लें? सभी के अलग-अलग सुर हैं और जब भी कुछ राष्ट्रविरोधी बातें होती हैं तो व्यक्तिगत राय बताकर पार्टी उससे पल्ला झाड़ लेती है.
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की उम्मीद करना बेमानी है. उनके आतंकी मसूद अजहर से संबंध हैं तो वो आतंकवाद के खिलाफ क्या कदम उठाएंगे?

मनीष तिवारी ने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में भी आतंकी हमले हुए लेकिन हमारी नीति पाकिस्तान के मामले में बिलकुल साफ रही है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पद संभालते ही सबसे पहले पाकिस्तानी पीएम को क्यों आमंत्रित किया. वो अचानक लाहौर चले गए, इस सरकार की नीति पाकिस्तान के मोर्चे पर स्पष्ट नहीं रही है. बात और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकता केवल कहने से नहीं चलेगा.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पांच साल में भारत ने कभी भी पाकिस्तान से औपचारिक बात नहीं की. हुर्रियत नेताओं पर मोदी सरकार के कार्यकाल में नकेल कसी गई. कश्मीर में जितने आतंकवादी पिछले 5 सालों में मारे गए उतने कभी नहीं मारे गए. सरकार ने कश्मीर के मुद्दे पर कड़ा रुख कायम रखा है.

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश के बजट को देखें तो इस साल के बजट में अब तक का सबसे ज्यादा आवंटन रक्षा बजट के लिए किया गया है. जो देश चंद्रयान और मंगलयान बना सकता है वो क्या रक्षा के लिए टैंक, फाइटर प्लेन नहीं बना सकता था. इससे साफ है कि पहले की सरकारें ऐसा करना नहीं चाहती थी.
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदर जो राजनीतिज्ञ हैं वो उससे ऊपर नहीं उठ सकते. उन्होंने वॉर मैमोरियल का भी राजनीतिकरण कर दिया है.
एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में अब कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी आमने-सामने हैं और अपने तर्क रख रहे हैं. उनके साथ सवालों का सिलसिला अनुराग मुस्कान आगे बढ़ा रहे हैं.
एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में अब कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी आमने-सामने हैं और अपने तर्क रख रहे हैं. उनके साथ सवालों का सिलसिला अनुराग मुस्कान आगे बढ़ा रहे हैं.


अनुराग ठाकुर ने कहा कि राफेल को लेकर कांग्रेस लगातार झूठ बोलती आ रही है और एक पार्टी राजनीतिक स्तर पर लाभ उठाने के लिए किस हद तक गिर सकती है इसका उदाहरण कांग्रेस है. राफेल पर सुपीम कोर्ट में सब साफ हो चुका है, कैग रिपोर्ट में सरकार की डील को फायदेमंद बताया जा चुका है.

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जो मोदी का गुणगान करे उसके लिए देश में सब सही है और कोई भ्रष्टाचार नहीं है. लेकिन जैसे ही सरकार की कमियों को दिखाया जाएगा आपको देश विरोधी, राष्ट्रविरोधी का तमगा दे दिया जाएगा. इस समय सभी पार्टियां सरकार के साथ खड़ी हैं कि वो पुलवामा हमले को लेकर कदम उठाए लेकिन सरकार सिर्फ वादे कर रही है. इस पर सवाल उठाओ तो देशद्रोही कह दिया जाता है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि 10 सालों में जो सरकार सैनिकों को बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं दिलवा पाई लेकिन हमारी सरकार ने 4 सालों में लाखों सैनिकों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट का इंतजाम किया है. 10 सालों में एक मल्टीकॉम्बैट वॉर एयरक्राफ्ट नहीं खरीद पाए लेकिन हमारी सरकार ने कम ही सही लेकिन विमान खरीदे हैं.
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि करगिल से लेकर पठानकोट तक, उरी से लेकर पुलवामा तक बीजेपी सरकार आतंकवाद को रोकने में नाकामयाब रही है. पठानकोट हमले के बाद क्यों पाकिस्तान से टीम को जांच के लिए बुलवाया गया. क्यों पीएम बिना बुलाए पाकिस्तान गए. कूटनीति के मोर्चे पर ये सरकार फेल रही है.
शिखर सम्मेलन में बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों के कार्यकाल में देश में शांति रही है, मुंबई हमलों के बाद 3 बार ड्रेस बदलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली पार्टी कैसे सवाल पूछ रही है.
एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि किसी ने पुलवामा हमले के बाद राजनीति नहीं शुरू की लेकिन वाजिब सवाल पूछे जाने को राष्ट्रविरोधी नहीं मानना चाहिए. क्या ये सवाल ठीक नहीं है कि सेना के काफिले में सिविलियन गाड़ियों के आने को इजाजत क्यों मिली?
एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में अब लोकसभा में बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर और राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी अपनी बात रखेंगे. इस सत्र का संचालन रूबिका लियाकत करेंगी.
एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में अब लोकसभा में बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर और राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी अपनी बात रखेंगे. इस सत्र का संचालन रूबिका लियाकत करेंगी.
पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम ने कल जो सफाई कर्मचारियों के पैर धोए हैं वो सिर्फ एक नाटक है. जहां-जहां कैमरा जाता है वहां-वहां पीएम जाते हैं लेकिन जहां उनकी जरूरत होती है वहां वो नहीं दिखते. जवाब में संबित पात्रा ने कहा कि क्या दलितों के पैर धोना गलत हिंदुत्व है? क्या सिर्फ ब्राह्मणों के ही पैर धोए जाने चाहिए? प्रधानमंत्री ने वास्तव में कल सफाईकर्मियों को सम्मान दिया है, कोई नाटक नहीं किया.


संबित पात्रा ने कहा कि अगर पाकिस्तान को कोई सरकार सबक सिखा सकती है तो वो मोदी सरकार है. इसके जवाब में पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी है तो ये मुमकिन है कि 560 करोड़ रुपये का राफेल विमान 1670 करोड़ रुपये में खरीदा जा रहा है. मोदी है तो ये मुमकिन है कि देश का पीएम डायमंड फेशियल कराता है जो कि 8 लाख रुपये का होता है. वो 80 हजार रुपये किलो का मशरूम खाते हैं.
पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों तक अगर जीत हासिल की है तो उसके पीछे जनता का विश्वास रहा है. सरकार बार बार 70 सालों का हिसाब क्यों मांगती है, उसे पिछले 5 सालों का हिसाब देना चाहिए कि उसने देश के लिए क्या किया है?

क्या पाकिस्तान को एक आखिरी मौका दिया जाना चाहिए इस सवाल के जवाब में संबित पात्रा ने कहा कि उस देश पर भरोसा नहीं किया जा सकता. बातचीत का समय मिकल गया है और अब इसी सोच के साथ पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जाएगा. अब पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं हो पाएगी और उसे सबक सिखाया जाएगा.
पवन खेड़ा ने कहा कि पहले की बीजेपी की सरकार में मसूद अजहर को विमान में सुरक्षित छोड़ा गया. हम चाहते हैं कि मसूद अजहर का सर, इस देश के दुश्मन का सर वापस लाया जाए. क्या ये सरकार ऐसा कर सकती है? क्या सरकार पाकिस्तान को वाजिब जवाब दे सकती है. सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर टमाटर भेजने पर रोक लगाई गई, कांग्रेस के राज में भी 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी लेकिन हमने उसका प्रोपेगेन्डा नहीं किया.
संबित पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को जाने वाला पानी रोक दिया है, क्या कभी 70 सालों में ऐसा हुआ है. सरकार ने जो-जो कड़े कदम उठाए हैं वैसे कभी नहीं लिए गए. पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है लेकिन विपक्ष अब भी सरकार पर सवाल उठा रहा है.

#शिखरसम्मेलन2019 LIVE: कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री पुलवामा हमले के बाद भी बार-बार कपड़े बदल रहे थे, जवानों के शवों को अंतिम विदाई के लिए एयरपोर्ट पर पीएम की वजह से इंतजार कराया गया. यूपी की सरकार के मंत्री जवानों की अंतिम विदाई के वक्त हंस रहे थे, इन सब से क्या साबित होता है. साफ है कि सरकार को कोई गम नहीं है बल्कि इस वक्त भी राजनीति कर रही है.
संबित पात्रा ने कहा कि राष्ट्रीय शोक सिर्फ घोषणा करने से नहीं होता, बच्चे-बच्चे के मन में इस समय शोक हैं. पाकिस्तान चाहता है कि देश शोक में डूब जाए लेकिन प्रधानमंत्री साफ कहते हैं कि देश को झुकने नहीं दूंगा और इसी भावना के साथ शोक की घड़ी में भी काम कर रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पुलवामा हमले के 4 दिन बाद ही विपक्षियों के सुर बदल गए और देश के ही किसी आतंकवादी का हाथ होने की बात कहने लगे. वैसे बयान आने लगे जैसी जुबान पाकिस्तान बोलता है, इसके अलावा 45 शहीद जवानों की जाति बताई जाने लगी. जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हम आपके साथ खड़े थे लेकिन सरकार में भाषणों के सिवा कुछ नहीं हो था. आपने 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित नहीं किया. आप सऊदी के प्रिंस के साथ गले मिल रहे थे, पाकिस्तान के सांसद से मिल रहे थे.

एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में अब बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और और कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा आमने-सामने होंगे और अपनी-अपनी पार्टियों के पक्ष में तर्क रखेंगे. उनके साथ सवालों का सिलिसिला रोमाना ईसार खान आगे बढ़ाएंगी.


कपिल देव बोले- आज के दिन में कहूंगा कि भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम से कहीं बेहतर है. हम जब खेलते थे तब पाकिस्तान टीम अच्छी थी लेकिन आज तो किसी भी सूरत में हमारी टीम बहुत अच्छी है. सचिन के साथ या सौरव के साथ? इस सवाल पर कपिल देव बोले- दोनों मेरे छोटे भाई हैं मैं दोनों के साथ हूं. खिलाड़ी को सभी खेलने के सिवा कुछ नहीं आता, अगर आप खिलाड़ी से कहेंगे कि ना खेलो तो उसे अच्छा नहीं लगेगा. खिलाड़ी को सिर्फ खेल दिखता है.

कपिल देव ने कहा- मैं इमरान खान से बात नहीं कर सकता क्योंकि भले ही वे मेरे दोस्त हैं लेकिन वो प्रधानमंत्री हैं. यहां दो देशों के बीच की बात है, मैं इसमें बात नहीं कर सकता. अगर मेरी सरकार मुझे भेजेगी तो मैं जाऊंगा. सिद्धू मेरा छोटा भाई वो नेका है, और अपनी सोच से वहां तक पहुंचा है. इसलिए वो अपनी समझ से काम कर रहा है. जब मुझे लगेगा कि समझाना चाहिए तो फोन करके बता दूंगा.
कपिल देव ने कहा- जब किसी बड़े अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई बैठक होती है तो क्या आप ये कह सकते हैं हम इसलिए नहीं जाएंगे क्योंकि पाकिस्तान खेल रहा है. विश्वकप दो देशों का नहीं है, ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होता है. अब आपको फैसला करना है कि खेलना है कि नहीं.
कपिल देव ने कहा- पाक के साथ क्रिकेट पर मुद्दा अभी बहुत संवेदनशील है. कुछ चीजें हमें सरकार पर छोड़ देनी चाहिए, सरकार को हमने ही चुना है. सरकार अग्र अच्छा फैसला लेगी तो तारीफ होगी, नहीं लेगी तो आलोचना होगी. हमें भावनाओं पर नीतियों पर फैसला लेना चाहिए. हमारे देश में सलाह सब देते हैं, जिसने कभी बल्ला नहीं पकड़ा वो भी सलाह दे रहा है. इसी तरह हम भी राजनीति पर सलाह नहीं दे सकता. मैं इस मामले में मेरी राय देश की राय है.
कपिल देव ने कहा- विराट कोहली की टीम बहुत बढ़िया खेल रही है. कल के मैच की बात करें तो अगर आखिरी गेंद तक मैच चला जाता है तो फिर जीत क्रिकेट की हुई है. कम लक्ष्य में आखिरी गेंद तक मैच लाना इसका पॉजीटिव पहलू है.
कपिल देव ने कहा- विराट कोहली की टीम बहुत बढ़िया खेल रही है. कल के मैच की बात करें तो अगर आखिरी गेंद तक मैच चला जाता है तो फिर जीत क्रिकेट की हुई है. कम लक्ष्य में आखिरी गेंद तक मैच लाना इसका पॉजीटिव पहलू है.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के बाद अब शिखर सम्मेलन में पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव अपनी बात रखेंगे. इस सत्र का संचालन सुमित अवस्थी करेंगे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शांति के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने कहा- इमरान खान क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन यह क्रिकेट का खेल नहीं है. मैं उनके बयान की निंदा करता हूं.
राम मंदिर पर रविशंकर प्रसाद ने कहा- मैंने कानून मंत्री की सीमा से बाहर जाकर कहा कि इसकी जल्द सुनवाई होनी चाहिए. पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा- देश का माहौल ऐसा है, लेकिन भारत सरकार और बीसीसीआई इस पर फैसला लेंगे. BCCI ने ICC से कहा है कि जब पाकिस्तान आतंक का गढ़ है तो इस कोई और विचार क्यों नहीं कर सकते.
रविशंकर प्रसाद ने कहा- प्रधानमंत्री टाइगर कंजर्वेशन के कार्यक्रम में गए थे, फोटो नहीं खिंचवा रहे थे. कांग्रेस को शायद पहले से पुलवामा हमले के बारे में पता था. साक्षी महाराज ने शव यात्रा पर हंस कर गलत किया, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. सोशल मीडिया के लोगों से मैं कहूंगा कि बेवजह अफवाहें ना फैलाएं, ये बिल्कुल बेबुनियाद बात है कि सीमित पेट्रोल दिया जाएगा. ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
प्रधानमंत्री टाइगर कंजर्वेशन के कार्यक्रम में गए थे, फोटो नहीं खिंचवा रहे थे. कांग्रेस को शायद पहले से पुलवामा हमले के बारे में पता था. साक्षी महाराज ने शव यात्रा पर हंस कर गलत किया, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.
राहुल गांधी ने पहले कहा कि हम सरकार और सेना के साथ हैं. अगर ऐसा था तो कुछ दिन तो साथ रहना चाहिए. कई बार ऐसी बातें कही गईं जो इमरान की बातों तरह थीं. देश पर संकट के समय सभी को साथ रहना चाहिए.
रविशंकर प्रसाद ने कहा- RDX आने की जांच NIA कर रही है. सेना अलर्ट है, प्रभारी और प्रमाणिक कार्रवाई होगी. आतंकी आ रहे हैं तो मारे जा रहे हैं. एक रियासत का काम नेहरू जी ने संभाला और वहां आज भी समस्या है. आम कश्मीरी भारत के साथ है लेकिन जो पाकिस्तान परस्त हैं उन पर कार्रवाई होगी.
रविशंकर प्रसाद ने कहा- पुलवामा में जो हुआ उससे देश की अंतरआत्मा डोली है, ये सच्चाई है कि 100 घंटे के अंदर मास्टर माइंट को खत्म कर दिया. MFN का दर्जा खत्म किया गया, 200% एक्ससाइज ड्यूटी लगाई गई है, वहां आलू-टमाटर नहीं हैं. देश की सेना और मोदी सरकार के फैसले लेने की क्षमता पर विश्वास रखिए. आतंकवाद के खिलाफ सीधा हिसाब होगा, भारत सरकार ना झुकी है ना झुकेगी. पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई में नहीं जीत सकता, इसलिए हाफिज सईद और अजहर मसूद जैसे लोगों को आईएसआई पनपा रही है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा- पुलवामा में जो हुआ उससे देश की अंतरआत्मा डोली है, ये सच्चाई है कि 100 घंटे के अंदर मास्टर माइंट को खत्म कर दिया. MFN का दर्जा खत्म किया गया, 200% एक्ससाइज ड्यूटी लगाई गई है, वहां आलू-टमाटर नहीं हैं. देश की सेना और मोदी सरकार के फैसले लेने की क्षमता पर विश्वास रखिए. आतंकवाद के खिलाफ सीधा हिसाब होगा, भारत सरकार ना झुकी है ना झुकेगी. पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई में नहीं जीत सकता, इसलिए हाफिज सईद और अजहर मसूद जैसे लोगों को आईएसआई पनपा रही है.
पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह और पूर्व वायुसेना प्रमुख एवाई टिपनिस के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद अपनी बात रखेंगे.
जनरल बिक्रम सिंह ने कहा- भले ही हम पहले किसी पर हमला ना करता हों लेकिन पाकिस्तान को ये पता होना चाहिए कि अगर उसने परमाणु हमले की गलती कर दी तो वो दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. सेना इसके लिए भी तैयार है, देश को इससे डरने की जरूरत नहीं है. 100 कंपनियां कश्मीर में भेज कर सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया है.
एयर मार्शल टिपनिस ने कहा- दोनों देशों के बीच परमाणु हमले की बात करना सही नहीं है, इसकी सोच भी गलत है. पाकिस्तान ये गलती कभी नहीं करेगा, नागासाकी में हमने देखा लाखों लोग मारे गए.
जनरल बिक्रम सिंह ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को अब कार्रवाई का अंदाजा है, उसी के समय उसे अंदाजा नहीं था. इसलिए अब हमें सरप्राइज एलिमेंट क्रिएट होने का इंतजार करना होगा. फौरन कार्रवाई करेंगे तो अपने लोग मरेंगे, दुश्मन को पता नहीं होना चाहिए मुक्का कहां आएगा.
एयर मार्शल टिपनिस ने कहा- हमला करने का यह सबसे सही समय है, पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर ऐसी कार्रवाई हो रही है. हमें दुनिया भर से समर्थन मिल रहा है, दुनिया आपना सम्मान तब करेगी जब आप अपना सम्मान करेंगे.
एयर मार्शल टिपनिस ने कहा- जमीन से कार्रवाई करने में सिर्फ आप 5-10 किलोमीटर तक ही जा सकते हैं, लेकिन हवाई हमले में उनका भारी नुकसान कर सकते हैं. इसमें हम 100 KM तक जा सकते हैं. इसमें एक सरप्राइज एलीमेंट है, हम रात में हवाई हमला कर सकते हैं. हम ये दिखा सकते हैं कि रूटीन एक्सरसाइज है और इसमें हमला कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि हमें पता हो कि हम जहां हमला कर कर रहे हैं.
जनरल बिक्रम सिंह ने कहा- हमने पिछले कुछ सालों में घाटी में हमने ढील दी है, ये पिछले सात-आठ साल में हुआ है. इससे घाटी में कट्टरता बढ़ी है, कट्टरता आतंकी बनने का पहला कदम है. इसी कट्टरवादी सोच दीमक की तरह, इसी कारण ही पाक का समर्थन. सरकार ने हाल में अच्छा कदम उठाया है, मैं हमेशा कहता था कि जो अलगाववादी नेता हैं उन्हें हम फाइव स्टार ट्रीटमेंट क्यों देते हैं.
जनरल बिक्रम सिंह ने कहा- देश में जो रोष है उसके तहत जवाब जरूर दिया जाएगा, पीएम ने कहा है कि सेना को खुली छूट दी है, इससे साफ है कि एक्शन हो रहा है और आगे भी होगा. लेकिन एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि नेताओं या संस्थाओं को बयान नहीं देना चाहिए. मैं लिखकर दे सकता हूं कि हमारे जवान हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठे हैं, हमारी सेना ने अब तक 40 से ज्यादा मारे होंगे लेकिन पाकिस्तान इसकी कभी पुष्टि नहीं करेगा.
एयर मार्शल टिपनिस ने कहा- अगर आप किसी एक घटना के पीछे चलेंगे तो यह चलता रहेगा, अगर आप पुलवामा को एक हमला करेंगे तो कुछ नहीं होगा. मैं तो कहूंगा कि ये युद्ध है, ये युद्ध पिछले 70 साल से चल रहा है. पाकिस्तान के पहले के वायुसेना प्रमुखों ने अपने देश को समझाया है कि भारत से युद्ध मत करे नहीं तो मुंह की खानी पड़ेगी. पाकिस्तान से मीठी बात करते हैं तो वो पीठ में छुरा मारता है, इससे निपटने के लिए बड़ी रणनीति बनानी होगी.
एयर मार्शल टिपनिस ने कहा- अगर आप किसी एक घटना के पीछे चलेंगे तो यह चलता रहेगा, अगर आप पुलवामा को एक हमला करेंगे तो कुछ नहीं होगा. मैं तो कहूंगा कि ये युद्ध है, ये युद्ध पिछले 70 साल से चल रहा है. पाकिस्तान के पहले के वायुसेना प्रमुखों ने अपने देश को समझाया है कि भारत से युद्ध मत करे नहीं तो मुंह की खानी पड़ेगी. पाकिस्तान से मीठी बात करते हैं तो वो पीठ में छुरा मारता है, इससे निपटने के लिए बड़ी रणनीति बनानी होगी.
योग गुरू रामदेव के बाद अब के मंच पर पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह और पूर्व वायुसेना प्रमुख एवाई टिपनिस अपनी बात रखेंगे
रामदेव ने कहा- लोग दो से ज्यादा बच्चे पैदा ना करें, दो से ज्यादा बच्चे वालों के चुनाव लड़ने पर रोक लगे. दो से ज्यादा बच्चे हों तो सरकारी सुविधाएं न मिलें. ज्यादा बच्चे पैदा करना कोई बहादुरी का काम नहीं है.
बाबा रामदेव ने कहा- मैं कभी कोई सम्मान नहीं लूंगा लेकिन जिन संन्यासियों ने देश को बनाने में योगदान दिया उन्हें भारत रत्न क्यों नहीं दिया जा सकता. भगत सिंह और नेता जी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न क्यों नहीं मिला.
बाबा रामदेव ने कहा- नेहरू-इंदिरा गांधी भी योग करते थे, राहुल गांधी को भी अगर नरेंद्र मोदी से टक्कर लेनी है तो योग करना चाहिए. मोदी या राहुल किसके साथ के सवाल पर रामदेव ने कहा कि मैं देश के साथ खड़ा हूं.
बाबा रामदेव ने कहा- आंतरिक कालाधन पर काम हुआ है लेकिन विदेशों में जो कालाधन है उसके लिए जो प्रयास होने चाहिए वो नहीं हुए. कालाधन की वजह से आतंकवाद फैलता है.
बाबा रामदेव ने कहा- राम वोटबैंक नहीं हैं, वो राष्ट्र के पूर्वज हैं. राम मंदिर के साथ साथ राम और सीता जैसा चरित्र भी बनना चाहिए. रामलला टेंट में हैं ये हमारा दुर्भाग्य है, ये हमें शर्मसार करने वाला है. ये राम का अपमान है. बीजेपी को राम मंदिर पर अपना वादा निभाना चाहिए.
रामदेव ने कहा- मुसलमानों के पूर्वज हिंदू थे, 1400 साल पहले दुनिया में इस्लाम था ही नहीं. हम मजहब बदल सकते हैं, पूर्वज नहीं. ओवैसी अपनी राजनीति चमका रहे हैं, मैंने ये बात देवबंद में कही तो मौलानाओं ने ताली बजाई थी.
रामदेव ने कहा- जब अस्तित्व का संकट आ जाए तब युद्ध के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. अगर सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनाया होता तो ये कश्मीर की समस्या ही नहीं होती.
स्वामी रामदेव ने कहा- मोदी को पराक्रम दिखाना होगा, एक्शन होना चाहिए इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है. 10-20 दिन में बड़ा एक्शन होने वाला है. पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इमरान खान सेना की कठपुतली है. पाकिस्तान के साथ साथ अब चीन को भी सबक सिखाने की जरूरत है, इसके लिए चीन बने उत्पादों का बहिस्कार करना होगा. सत्ता में बैठे लोग तब तक बड़ा कदम नहीं उठाते जब तक इनके सामने मजबूरी नहीं होती.
रामदेव ने कहा- भारत ऐसा देश बने जहां पाकिस्तान आंख उठाकर भी ना देख पाए. हाफिज सईद और अजहर मसूद को दफ्न करना छोटा सा काम है. आने वाले 10-20 दिनों में हाफिज सईद और अजहर मसूद को 72 हूरों वाली जन्नत में पहुंचा देना चाहिए. युद्ध के अलावा कोई रास्ता नहीं, जवाब नहीं दिया तो भारत लाचार दिखेगा. बिना क्रांति के शांति नहीं आती है.
अमित शाह ने कहा- राम मंदिर का मुद्दा हम नहीं टाल रहे बल्कि कांग्रेस टाल रही है. कभी सुना है कि चीफ जस्टिस के खिलाफ बिना कारण के महाभियोग लाया गया हो. राहुल गांधी और उनके गठबंधन के सारे साथी बता दें कि राम मंदिर के फैसले के पक्ष में है या नहीं. हमने तो साफ कर दिया है कि राम मंदिर बने और भव्य बने. सुप्रीम कोर्ट में जब कोई मामला लंबित है तो उस पर कोई अध्यादेश नहीं लाया जा सकता है. 370 हो, राम मंदिर हो, कॉम सिविल कोड हो ये सब हमारे प्राण से प्रिय मु्द्दे हैं, ये सब होगा, सरकार को थोड़ा समय दीजिए.
अमित शाह ने कहा- शिवसेना अगर हमारे खिलाफ बोलती है तो ये लोकतंत्र है, आप क्या चाहते हैं कि कांग्रेस की तरह हो जाएं कि जहां कोई नहीं बोल सकता. शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा की बात है तो हमने उन्हें रोका नहीं बोलने से.
पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर अमित शाह ने कहा- देश की जनता की भावना सोशल मीडिया और दूसरे जरियों से भी सरकार से बाहर पहुंची है. सरकार जल्द इस पर फैसला लेगी, ये भी रास्ता हो सकता है कि आईसीसी पाकिस्तान को ही बाहर कर दे. खेलने ना खेलने की बात नहीं अलग है.
अमित शाह ने कहा- पाकिस्तान आज दुनिया भर के देशों में अलग थलग पड़ा है, ये बीजेपी की आतंकवाद के खिलाफ कूटनीति की जीत है. इमरान खान शांति की बात ना करें सिर्फ जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त कर दें और 10 दिन के लिए सही अजहर मसूद को जेल में डाल दें.
अमित शाह ने कहा- मायावती जी इस मुगालते से निकल जाएं कि दलति उनके साथ हैं, वो साथ बूथ की कीमत नहीं देखती सिर्फ सीट की कीमत देखती हैं. काउंटिग में बहुत कम दिन बचे हैं, बीजेपी की सीटें यूपी में 73 से 74 सीटें होंगी 72 नहीं.
अमित शाह ने कहा-- दलितों की बात करने वाला कोई भी नेता बता दे जिसने शौचालय साफ करने वाले लोगों के पैर धोए हों. मोदी जी ने उन्हें गले लगाया है. आजादी से पहले गाँधी जी शौचालय साफ किया करते थे, आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने सफाईकर्मी के पैर धोए. कुंभ का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं होता है, इसके लिए कोई निमंत्रण नहीं होता है लेकिन फिर भी करोड़ों लोग आते हैं. जितने भी लोग आए उन्होंने वहां की स्वच्छता की प्रशंसा की है.
अमित शाह ने कहा- हमने धारा 370 का मुद्दा नहीं छोड़ा है, इस मुद्दे पर आम राय नहीं बनी है. 370 और 35A, अब भी हमारे ऐजेंडा में है लेकिन जो माहौल बनाना चाहिए था, वो हम नहीं कर पाए, ये सच है.
अमित शाह ने कहा- किसी भी सरकार के पांच साल के कार्यकाल को उठाकर देख लीजिए, सबसे कम आतंकवाद की घटनाएं 2014 से 2019 के बीच हुई हैं. सबसे ज्यादा आतंकवादी मदी सरकार में ही मारे गए. आतंकवाद पर हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है, हमने घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए दबाव दिया भी है. पुलवामा की घटना कब होगी ये तो आतंकवादियों ने तय किया था, लेकिन हमने तय किया है कि जब भी घटना होगी जवाब देंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आज तक इसकी निंदा नहीं की. आजतक शहीद हुए जवानों के लिए दो शब्द नहीं कहे, वो क्या नसीहत देते हैं? 26/11 के हमने सबूत दिए, क्या किया उन्होंने?
अमित शाह ने कहा- हमने कभी कांग्रेस मुक्त भारत की बात नहीं की बल्कि कांग्रेस कल्चर से मुक्त भारत की बात कही है. ऐसा क्यों है कि एक ही परिवार से प्रधानमंत्री और अध्यक्ष होंगे. लोकतंत्र की भावना को खत्म करने का काम परिवारवादी पार्टियों ने किया है. क्या कोई बता सकता है कि मेरे बाद कौन अध्यक्ष बनेगा. लेकिन राहुल गांधी आएंगे ये सबको पता था. अखिलेश यादव सांसद बने ये परिवारवाद नहीं है लेकिन मुलायम सिंह के बाद अध्यक्ष बने ये परिवारवाद है.
अमित शाह ने कहा- पांच साल में देश ने प्रधानमंत्री का परिश्रम देखा है, देश की जनता ने एक संवेदनशील और दूरदृष्टा प्रधानमंत्री का अनुभव किया है. उत्साह उमंग के साथ नए भारत का निर्माण हो रहा है. देश का मुद्दा ये नहीं होता कि एक व्यक्ति को हटाना है, देश की जनता इस आधार पर फैसला करेगी कि कौन देश को गौरव को विश्व स्तर पर ले जा सकता है. मोदी जी ने देश की जनता को महान भारत के विचार के साथ जोड़ने का काम किया. आलोचना, विरोध और टीका टिप्पणी भी जरूरी है, आलोचना, विरोध और टीका टिप्पणी देश के भले के लिए होनी चाहिए. देश अब लुटियंस के बाहर निकल चुका है, लुटियंस में बैठक माहौल बनाने वाले 4-5 लोगों को भी देश की जनता जवाब देगी.
अमित शाह ने कहा- पांच साल में देश ने प्रधानमंत्री का परिश्रम देखा है, देश की जनता ने एक संवेदनशील और दूरदृष्टा प्रधानमंत्री का अनुभव किया है. उत्साह उमंग के साथ नए भारत का निर्माण हो रहा है. देश का मुद्दा ये नहीं होता कि एक व्यक्ति को हटाना है, देश की जनता इस आधार पर फैसला करेगी कि कौन देश को गौरव को विश्व स्तर पर ले जा सकता है. मोदी जी ने देश की जनता को महान भारत के विचार के साथ जोड़ने का काम किया. आलोचना, विरोध और टीका टिप्पणी भी जरूरी है, आलोचना, विरोध और टीका टिप्पणी देश के भले के लिए होनी चाहिए. देश अब लुटियंस के बाहर निकल चुका है, लुटियंस में बैठक माहौल बनाने वाले 4-5 लोगों को भी देश की जनता जवाब देगी.
अमित शाह ने कहा- देश की जनता को 2019 के चुनाव में तय करना होगा कि चुनाव के मुद्दे क्या होने चाहिए। मेरे हिसाब से चुनाव के मुद्दे देश का विकास, 50 करोड़ गरीब के जीवन स्तर में सुधार, किसानों का कल्याण, देश की सुरक्षा होने चाहिए. मैं विपक्षी पार्टियों से पूछना चाहता हूं कि आपका नेता कौन है. इसका जवाब गठबंधन के नेताओं को देना और देश की जनता को अपना जवाब मत पेटी के अंदर देना है. पांच साल में हमारे ऊपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा, हमने देश की सोच की बदली है. हम कह सकते हैं कि 2022 से पहले देश के हर घर में गैस और शौचालय होगा. जो कहते हैं कि कुछ नहीं हुआ ये मेरा उनको जवाब है.
शिखर सम्मेलन में सबसे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सवालों से सामना करेंगे. अमित शाह के साथ सवाल जवाब का यह सिलसिला आगे बढ़ाएंगे सुमित अवस्थी.

Background

Shikhar Sammelan Live: देश लोकसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है, माना जा रहा है कि मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते में आम चुनाव का एलान हो सकता है. देश की जनता लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के लिए बेहद उत्साहित है. इसी के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने भी कमर कस ली है. सरकार की कोशिश जहां एक बार फिर वापसी की है वहीं विपक्ष भी चक्रव्यूह की सारी चालें आजमा कर सत्ता परिवर्तन के लिए जोर लगा रहा है. 2014 में सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही कांग्रेस को बीजेपी मोदी नेतृत्व में ऐतिहासिक शिकस्त दी थी. लेकिन 2019 में परिस्थितियां अलग हैं, बीजेपी को अपने पांच साल के काम का हिसाब भी देना है.


इस बड़े सियासी समर से पहले एबीपी न्यूज़ ने हमेशा तरह 'शिखर सम्मेलन' लेकर आया है. शिखर सम्मेलन में पक्ष और विपक्ष के तमाम दिग्गजों से एबीपी न्यूज़ जनता से जुड़े सवाल पूछेगा. इसके साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा, विदेश नीति, कश्मीर नीति, चीन के साथ संबंधों जैसे तमाम मुद्दों पर भी सियासी मेहमानों और अन्य मेहमानों की राय जानी जाएगी. आप सुबह 10 से लगातार एबीपी न्यूज़ पर शिखर सम्मेलन देख सकते हैं. इसके साथ ही तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी आपको शिखर सम्मेलन के अपडेट्स मिलेंगे.


कहां-कहां देख सकते हैं  का शिखर सम्मेलन?
टीवी के साथ-साथ आप मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.



आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ शिखर सम्मेलन सर्वे पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.

आप #शिखरसम्मेलन2019  के साथ ट्वीट भी कर सकते हैं.


इन माध्यमों पर भी देखें शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज
लाइव टीवी:
 abpnews.abplive.in/livetv/
हिंदी वेबसाइट:  abpnews.in
अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in


इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको देश का मूड सर्वे से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
हिंदी ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnewshindi
अंग्रेजी ट्विटर हैंडल:  twitter.com/abpnewstv


हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.