लोकसभा चुनाव LIVE: दूसरे दौर का चुनाव हुआ पूरा, देशभर में 66% मतदान हुआ

Lok Sabha elections 2019: 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 95 सीटों पर आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम छह बजे तक उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 62.3 फीसदी और बिहार की पांच सीटों पर 62.53 फीसदी मतदान हुआ.

ABP News Bureau Last Updated: 18 Apr 2019 09:54 PM
लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण आज संपन्न हो गया. 12 राज्यों की 95 सीटों पर शाम छह बजे तक 66 फीसदी मतदान हुआ. इस चरण में मतदान का स्तर 2014 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तुलना में लगभग तीन फीसदी कम है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर मामूली घटनाओं को छोड़कर सामान्य रूप से मतदान शांतिपूर्ण रहा.
चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि दूसरे चरण का मतदान आज संपन्न हो गया. आज के मतदान के साथ ही 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

शाम 5 बजे तक की वोटिंग के आंकड़े आ गए हैं और दूसरे चरण में भी अच्छा मतदान प्रतिशत देखा गया है. शाम 5 बजे तक देश में कुल 61.12 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है. शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 75.27 फीसदी वोटिंग हुई और मणिपुर में 74.69 फीसदी मतदान रहा. असम में 73.32 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पुढ्ढूचेरी में 72.40 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 68.70 फीसदी वोटिंग पर्सेंटेंज रिकॉर्ड किया गया. तमिलनाडु में शाम 5 बजे तक 63 फीसदी और कर्नाटक में 61.80 फीसदी मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. बिहार में 58.14 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 58.12 फीसदी वोटिंग देखी गई है. ओडिशा में 57.41 फीसदी मतदान की खबरें हैं और महाराष्ट्र में 55.57 फीसदी वोटिंग की खबरें हैं. जम्मू और कश्मीर में 43.37 फीसदी वोटिंग हुई है.

बिहार में शाम 5 बजे तक 58.14 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है और इस राज्य की 5 लोकसभा सीटें देखें जिन पर आज मतदान था तो किशनगंज में 58.72 फीसदी, कटिहार में 62.17, पूर्णिया में 62.82 फीसदी मतदान और भागलपुर में 50.70 फीसदी वोटिंग प्रतिशत की खबर आई है. इसके अलावा बांका में 56.75 फीसदी वोटिंग प्रतिशत की खबर है.
उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 58.61 फीसदी वोटिंग हुई हैं. हालांकि मतदान प्रतिशत में अभी कुछ और बदलाव देखा जा सकता है.
दोपहर 3 बजे तक तमिलनाडु में 52.02%, ओडिशा में 53 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. इसके अलावा दोपहर 3 बजे तक ही मणिपुर में 67.5 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 50.39 फीसदी और कर्नाटक में 49.26 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
ओडिशा के गंजम जिले के अस्का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत सनाखेमंडी विधानसभा सीट पर एक बूथ पर अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र के बाहर कतार में इंतजार करते हुए एक 95 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान कंसमारी गांव के नटबर बेहरा के रूप में हुई है. यह घटना बूथ नंबर-183 के बाहर हुई जब बेहरा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में इंतजार कर रहे थे. उनमें कमजोरी के लक्षण देखे गए मौके पर ही मौत हो गई, उन्हें दिगापंडी मेडिकल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

लोकसभा सीटों के लिहाज से दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 46.63 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. वहीं मणिपुर में इस समय तक 67.5 फीसदी वोटिंग हुई है. छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 59.72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में दोपहर 3 बजे तक 65.43 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. पश्चिम बंगाल के ही जलपाईगुड़ी में 71.32 फीसदी, दार्जिलिंग में 63.14 फीसदी और रायगंज में 61.84 फीसदी वोटिंग की खबर सामने आई है.


देश के 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में दूसरे चरण का मतदीन जारी है और दोपहर 1 बजे तक कर्नाटक में 36.31 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. पूर्वोत्तर राज्य असम में 1 बजे तक 46.42 फीसदी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे और छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 47 फीसदी तो ओडिशा में 1 बजे तक 33 फीसदी मतदान दर्ज किया जा चुका है.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार ने राजनांदगाव संसदीय क्षेत्र में अपना वोट डाला.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान पूरे उत्साहपूर्वक जारी है. अपराह्न एक बजे तक शांतिपूर्ण माहौल के बीच करीब 39 प्रतिशत वोट पड़े. पश्चिम बंगाल में 51.60 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 47.02, जम्मू-कश्मीर में 29 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में कई जगह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में खराबी आने पर चिंता जाहिर करते हुए निर्वाचन आयोग से फौरी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे शुरू होने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 24 फीसद वोट पड़ चुके हैं.
सिक्किम पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार दो लोगों को बुधवार को बरी कर दिया. दिल्ली के एक प्रोफेसर सहित दो लोगों को 11 अप्रैल को लोकसभा और विधानसभा चुनाव संबंधी कथित सर्वेक्षण करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सपा उम्मीदवार शफीक उर रहमान वर्क के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने 11 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर वोटिंग जारी. पिछले चार घंटे की बात करें तो मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल में 33.45 प्रतिशत , असम में 26.39 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 26.2 प्रतिशत और बिहार में 31.62 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
रायगंज लोकसभा क्षेत्र के अंदर इस्लामपुर में सीपीएम उम्मीदवार मो. सलीम की गाड़ी पर हमला. गाड़ी में तोड़फोड़. मो. सलीम सुरक्षित हैं.
अमरोहा से बीजेपी विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने कहा बुर्के की आड़ में फ़र्ज़ी वोटिंग हो रही है. अमरोहा के बीजेपी के वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं. वहीं अमरोहा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार दानिश अली ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग ही फर्जी वोटिंग करा रहे हैं. दानिश अली ने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि सांसद जी ने, बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को बुर्का पहना कर फर्जी वोट डलवा रही है. ये लोग ध्रुवीकरण करना चाह रहे हैं जो बुरी तरह फ़ेल हो गया है.
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि देश भर में व ख़ासकर उत्तर प्रदेश के सर्वसमाज के मतदाताओं, युवाओं व महिलाओं से अपील है कि वे लोकसभा के लिए आज हो रहे दूसरे चरण के मतदान में भी वोट डालने के अपने संवैधानिक हक का भरपूर इस्तेमाल करें.
असम के सिल्चर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुष्मिता देव ने अपनी मां और बहन के साथ सिल्चर में डाला वोट. असम की पांच सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं.
एक चुनाव निगरानी दल ने महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक कार से 19 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं. यहां चुनाव कार्यालय ने यह जानकारी दी. एक विज्ञप्ति में कहा गया कि टीम ने बुधवार को यहां कोलशेट क्षेत्र में एक वास्तुकार, दुर्गेश नाडकर्णी की कार को बीच रास्ते में रोका तो उन्हें उसमें नकद राशि मिली.
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने कर्नाटक के हासन में डाला वोट. सूबे की 14 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं.
बिहार के बक्सर से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में डाला वोट.
पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा. रायगंज में टीएमसी समर्थकों ने एबीपी आनंदा के रिपोर्टर पर किया हमला, कैमरा भी तोड़ा. भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात. सूबे की तीन लोकसभा सीटों जलपाईगुड़ी, दार्जीलिंग, रायगंज पर आज वोट डाले जा रहे हैं.
छ्त्तीसगढ़ के कांकेर में हार्ट अटैक से मतदान कर्मी की मौत. मतदान कर्मी का नाम सुकल राम कांगे. 186 पोलिंग बूथ कामता में लगी थी ड्यूटी.
यूपी में 10.76 प्रतिशत, मणिपुर में 14.99 प्रतिशत, बिहार में 9.2 प्रतिशत, तमिलनाडु में 13.48, कर्नाटक में 7.54, छत्तीसगढ़ में 13.4 प्रतिशत वोटिंग. आज 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक नौ बजे तक औसतन करीब 10 फीसद मतदान हुआ है. मतदाताओं में खासा जोश-ओ-खरोश नजर आ रहा है. मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें लग चुकी हैं.
तमिलनाडु में 14 सीटों पर वोटिंग जारी. डीएमके नेता एमके स्टालिन और अंबाझगन ने वोट डाला.


कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उनकी पत्नी अनिता कुमारस्वामी ने रामनगर में डाला वोट. एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल मांड्या सीट से जेडीएस-कांग्रस गठबंधन के उम्मीदवार हैं. कर्नाटक में आज 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
तमिलनाडु में 38 सीटों पर वोटिंग जारी. डीएमके नेता कनिमोझी ने चेन्नई में डाला वोट. वोटिंग के बाद उन्होंने छापेमारी को लेकर कहा कि आज विपक्ष के लोगों को परेशान किया जा रहा है. बीजेपी ने एआईएडीएमके को पूरी तरह अपने काबू में कर लिया है.
सर्च इंजन गूगल ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं को वोट डालने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए गुरुवार को भी डूडल बनाया.
नांदेड़ लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 78 मशीनों में शिकायत सामने आई है. इनमें EVM, बैलट यूनिट, VVPAT मशीनें है. इन मशीनों को बदल कर मतदान शुरू किया गया .
नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 78 मशीनों (EVM, बैलट यूनिट,VVPAT मशीनें) में शिकायत सामने आई. मशीनों को बदल कर मतदान शुरू. इस सीट पर पूर्व सीएम अशोक चव्हाण (INC) और प्रताप चिखलिकर (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला है.
अखिलेश यादव ने कहा कि आज के दूसरे चरण के मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. लोकतंत्र में एक दिन का मतदान न केवल पाँच साल बल्कि आने वाले दशकों की भी दिशा तय करता है. सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें!
बेंगलुरू साउथ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश राज ने वोट डाला. इस सीट पर बीजेपी ने तेजस्वी सूर्या तो कांग्रेस ने बीके हरिप्रसाद को उतारा है.
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने वोट डाला. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में लोकसभा की एक सीट है.
भागलपुर के नारायणपुर गांव के बूथ संख्या 14 में अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है. ग्रामीण इलाक़े में है मतदान केंद्र. मशीन ख़राब होने के कारण नहीं शुरू हो सका है मतदान.
बिहार के भागलपुर में सुबह आठ बजे तक 7 प्रतिशत मतदान. सुबह आठ बजे तक बांका में 4, पूर्णिया में चार, किशनगंज में 3.5 और कटिहार में चार प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल.


पुडुचेरी की उप-राज्यपाल किरण बेदी ने पुडुचेरी में लाइन में लगकर वोट डाला. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में लोकसभा की एक सीट है. इस सीट पर डीएमके-कांग्रेस गठबंधन का मुकाबला एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन से है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके नेता पलानीसामी ने सेलम में डाला वोट. इसबार के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके-बीजेपी और अन्य दलों के साथ गठबंधन किया है.
अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम के चीफ कमल हासन बेटी श्रुति हसन के साथ मतदाताओं की कतार में आए नजर. दोनों ने चेन्नई के अलवारपेट कॉरपोरेश स्कूल में वोट डाला. तमिलनाडु में आज 38 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सूबे में 39 सीटें हैं.
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरू साउथ सीट पर वोट डाला. कर्नाटक की 14 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. सूबे में लोकसभा की 28 सीटें हैं.
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के इस्लापुर हिंदी एफपी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर ईवीएम काम नहीं कर रहा है. जिसकी वजह से मतदाताओं को पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी, दार्जीलिंग और रायगंज सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.
असम के सिल्चर में एक मतदान केंद्र पर वीवीपीएटी मशीन में खराबी देखने को मिली. जिसकी वजह से मतदान रुका है. अधिकारी मशीन जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश में जुटे हैं. असम में लोकसभा की 14 सीटें हैं और आज करीमगंज, सिलचर, स्वायत्तशासी, मांगलडोई, नौगोंग में वोट डाले जा रहे हैं.
बिहार की बांका सीट पर मसुरीया बुथ न-161, बाराहाट के बुथ न-259, धौरैया के बूथ न-101 पर ईवीएम में खराबी. फिलहाल मतदान रुका हुआ है. उत्तर प्रदेश के नगीना में भी ईवीएम में खराबी देखने को मिल रही है.
कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने महाराष्ट्र के सोलापुर में वोट डाला. महाराष्ट्र में आज बुलढाणा, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर में वोट डाले जा रहे हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं.
अभिनेता रजनीकांत ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज में बने मतदान केंद्र में डाला वोट. आज तमिलनाडु की कुल 39 लोकसभा सीटों में से 38 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने तमिलनाडु के शिवगंगा में डाला वोट. आज तमिलनाडु की 38 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.


दूसरे चरण की 95 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चरण में 12 राज्यों में वोट डाले जा रहे हैं. तमिलनाडु में कुल 38 लोकसभा सीटों और 18 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसके अलावा बिहार की 40 में से पांच, जम्मू कश्मीर की छह में से दो, उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से तीन सीटों के लिये चुनाव हो रहा है. इस चरण में असम और ओडिशा की पांच पांच सीटों पर भी मतदान हो रहा है.
दूसरे चरण के मतदान के लिये 19 मार्च को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन हाल ही में आयोग द्वारा त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित किये जाने के कारण आज 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होगा.

Background

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 8 और असम, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर की दो सीटें शामिल है. इसके साथ ही मणिपुर और पुडुचेरी में एक सीट के लिए मतदान होगा. इसके अलावा ओडिशा के 35 विधानसभा क्षेत्रों में भी वोटिंग होगी. पहले चरण में 11 अप्रैल को लोकसभा की 91 सीटों पर 20 राज्यों में मतदान हुआ था. लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई तक सात चरणों में वोट डाला जाना है.


 


इन पर रहेगी सबकी नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्रियों ने पिछले कुछ दिन में देशभर में दौरे कर अपने अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया और जनता से वोट मांगे. इस दौर में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव, सदानंद गौडा और पी राधाकृष्णन, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली और राज बब्बर, नेशनल कान्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, बीजेपी नेता हेमा मालिनी और डीएमके के दयानिधि मारन, ए राजा और कनिमोई शामिल हैं.


 


ओडिशा में विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गंजाम जिले में अपने गृहक्षेत्र हिंजली से और बरगढ़ के बिजेपुर से मैदान में हैं. लोकसभा सीटों के लिए जहां पांच महिला उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं विधानसभा सीटों के लिए 25 महिला प्रत्याशी हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.