IND vs SA Highlights: दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर भारत का विजयी आगाज, रोहित बने जीत के हीरो

ICC World Cup 2019 (IND vs SA) Live Score: मैच की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज दबदबा बनाए हुए हैं. साउथ अफ्रीका की आधी टीम 25 ओवर में ही आउट होकर पवेलियन वापस लौट गई. चहल और बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की है.

ABP News Bureau Last Updated: 06 Jun 2019 11:19 AM
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और भारत के लिए 50 ओवर में 228 रन का लक्ष्य रखा था. भारत के लिए चहल ने 4 विकेट लिए. 228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन रोहित शर्मा ने 122 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 15 गेंद रहते हुए 6 विकेट से जीत दिला दी. रोहित शर्मा को शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान का विजयी आगाज किया है. भारत के लिए शतक लगाने वाले रोहित शर्मा और चार विकेट लेने वाले चहल जीत के हीरो रहे. भारत ने 47.3 ओवर में 228 का लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की.
जीत के बेहद करीब आकर टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा. धोनी 34 रन बनाकर मॉरिस का शिकार बने. इंडिया को 23 गेंद में जीत के लिए 15 रन चाहिए.
भारतीय टीम अब जीत के बेहद करीब पहुंच गई है. टीम इंडिया ने 44 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 112 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि धोनी 28 रन बनाकर साथ दे रहे हैं. जीत के लिए टीम इंडिया को 36 गेंद में 30 रन चाहिए.
वनडे में रोहित शर्मा का यह 23वां शतक है और उन्होंने सौरव गांगुली के 22 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सचिन और विराट के बाद रोहित शर्मा वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने वनडे में 23वां शतक लगाया. 128 गेंदों पर 10 चौंकों और 2 छक्कों की मदद से पूरी की सेंचुरी. भारत को जीत के लिए अब रन 53 की जरूरत धोनी 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मॉरिस ने 42 रन बनाने के बाद आज काफी किफायती गेंदबाजी की है. 7 ओवर में सिर्फ 17 रन देने के बाद मॉरिस 38वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हैं. हालांकि मॉरिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.

37 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया ने 158 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम को अब 13 ओवर में जीत के लिए 70 रन चाहिए और उसके हाथ में सात विकेट हैं. रोहित शर्मा अपने शतक के करीब हैं और 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर धोनी 7 खेल रहे हैं.
35 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया ने 150 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम को अब 15 ओवर में जीत के लिए 78 रन चाहिए और उसके हाथ में सात विकेट हैं. रोहित शर्मा अपने शतक के नजदीक पहुंच रहे हैं और 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर धोनी 5 रन बनाकर रोहित का साथ दे रहे हैं.
राहुल के आउट होने के बाद धोनी बल्लेबाजी करने आए हैं. ऐसी स्थिति में धोनी का अनुभव भारतीय टीम के काम आ सकता है. दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
IND: 129/2(30 ओवर)
भारतीय टीम को लक्ष्य के करीब लेकर जा रही है रोहित शर्मा और केएल राहुल की साझेदारी. दोनों बल्लेबाज़ों ने अब तक की 75 रनों की साझेदारी.
30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 129 रन. रोहित शर्मा 74, केएल राहुल 29 रन बनाकर कर रहे हैं बल्लेबाज़ी.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. रबाडा की गेंद पर के एल राहुल डु प्लेसिस के हाथों आउट हुए. राहुल ने आउट होने से पहले 26 रन बनाए. 31.3 ओवर में इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 139 रन है.
IND: 95/2(25 ओवर)
228 रनों के जवाब में 25 ओवर के बाद भारतीय टीम की गाड़ी पटरी पर. टीम इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट खोकर बना लिए हैं 95 रन.
रोहित शर्मा अर्धशतक और केएल राहुल 13 रन बनाकर कर रहे हैं बल्लेबाज़ी
रोहित शर्मा ने अब तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए हैं. 228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 31 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 81 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि के एल राहुल 26 रन बनाए हैं.
तबरेज शम्सी इस मैच में पहली बार गेंदबाजी करने आए हैं. शम्सी ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 3 रन दिए. 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 78 रन है. रोहित शर्मा 42 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि राहुल ने 9 रन बनाए हैं.
Fifty:
रोहित शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाज़ी, 23वें ओवर में पूरा किया अर्धशतक. 70 गेंदों में रोहित शर्मा ने बनाए 50 रन. कर रहे हैं कमाल की बल्लेबाज़ी

18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन है. रोहित शर्मा 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि विराट के बाद बल्लेबाजी करने आए के एल राहुल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑल-राउंडर क्रिस मोरिस कर रहे हैं कमाल की गेंदबाज़ी. 22वें ओवर में की मेडन गेंदबाज़ी. केएल राहुल एक भी रन नहीं ले पाए.
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली 18 रन बनाकर फाल्कोवे का शिकार बने. इंडिया का स्कोर 15.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 54 रन है. डी कॉक ने कोहली का बेहतरीन कैच पकड़ा. कोहली के बाद के एल राहुल बल्लेबाजी करने आएंगे.

15 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 50 रन है. रोहित शर्मा ने 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं विराट कोहली ने 14 रन बनाए हैं. ताहिर ने 4 ओवर में 13 रन दिए हैं.

228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी धीमी हुई है. 14 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया ने धवन का विकेट गंवाकर 47 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि विराट ने 12 रन बनाए हैं.
10 ओवर के बाद डु प्लेसिस ने एक बार फिर इमरान ताहिर को गेंदबाजी के लिए बुलाया है. पहला ओवर करने के बाद ही ताहिर को गेंदबाजी से हटा लिया गया था. 11 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन है.
10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट पर 34 रन है. रोहित शर्मा 21 और विराट कोहली 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अफ्रीका के लिए एकमात्र सफलता रबाडा को मिली है.
रोहित शर्मा ने रबाडा की गेंद पर शानदार छक्का लगाया. यह मैच में रोहित शर्मा की पहली बाउंड्री है. 8 ओवर की समाप्ति पर इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन है. रोहित शर्मा 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं. अफ्रीका के गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं. 7 ओवर में टीम इंडिया महज 2 के रन रेट से 14 रन ही बना पाई है. रोहित शर्मा 20 गेंद में 5 तो विराट कोहली 10 गेंद में 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रबाडा ने छठे ओवर की पहली गेंद पर ही धवन को आउट कर दिया है. आउट होने से पहले धवन ने 8 रन बनाए. इंडिया का स्कोर 5.1 ओवर में एक विकेट पर 13 रन है.

228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी धीमी हुई है. 5 ओवर में भारतीय ओपनर्स 13 रन ही बना पाए हैं. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज भी कोई विकेट लेने में कामयाब नही हो पाए. धवन 8 और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

तीन ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन है. धवन 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा ने दो रन बनाए हैं.
2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 4 रन है. रबाडा के ओवर में सिर्फ एक रन आया. दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर डु प्लेसिस रोहित शर्मा का कैच पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाए. तीसरे ओवर के लिए अफ्रीका ने गेंदबाजी में बदलाव किया है और ताहिर की जगह मौरिस गेंदबाजी करने आए हैं.
228 के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान में आ चुके हैं. साउथ अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर पहला ओवर लेकर आए. पहले ओवर में भारतीय टीम ने 3 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को 227 रन तक ही सीमित कर दिया. बुमराह और भुवनेश्वर ने शुरुआत में कसी हुई गेंदबाजी की. इसके बाद चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए. हालांकि अफ्रीका के लिए मॉरिस और रबाडा ने आखिर में महत्वपूर्ण रन बनाए और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. कुछ ही देर बाद भारतीय बल्लेबाज 228 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए मैदान पर होंगे.
शुरुआती झटकों और धीमी शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 227 रन बनाने में कामयाब रही है. साउथ अफ्रीका के लिए मॉरिस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि चहल 51 रन देकर 4 विकेट लेने में कामयाब रहे.
बुमराह ने 10 ओवर में 35 रन खर्च करके 2 विकेट लिए. 49 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 224 रन है. मॉरिस 42 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रबाडा 28 ने रन बनाए हैं.
48 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 218 रन है. आखिरी ओवर्स में मॉरिस और रबाडा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. मॉरिस 41 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रबाडा ने 23 रन बनाए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 8 ओवर्स में 40 रन खर्च किए हैं.
बुमराह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को बड़ा शॉट लगाने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं. बुमराह ने 9 ओवर में 29 रन दिए हैं. 47 ओवर खत्म होने पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट गंवाकर 209 रन है.
46वां ओवर भुवनेश्वर कुमार लेकर आए. भुवनेश्वर के इस ओवर में 9 रन आए और साउथ अफ्रीका का स्कोर 200 रन के पार हो गया. साउथ अफ्रीका की पारी के 4 ओवर बाकी हैं और उसके हाथ में 3 विकेट हैं.

बुमराह ने आज काफी किफायती गेंदबाजी की है. 8 ओवर में बुमराह ने सिर्फ 20 रन दिए हैं और वह दोनों ओपनर्स के विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं. 45 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट गंवाकर 192 रन है.

चहल अपना आखिरी ओवर लेकर गेंदबाजी करने आए हैं. चहल ने अपने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट लिए. बता दें कि यह चहल का वर्ल्ड कप में पहला मैच है और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 44 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 190 रन हो गया है. मॉरिस 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
43 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 181 रन है. पांड्या ने 6 ओवर में 31 रन दिए हैं. मॉरिस 21 तो रबाडा 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
42 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 173 रन है. हार्दिक पांड्या 43 ओवर में गेंदबाजी करने आए हैं. मॉरिस 13 गेंद में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर की समाप्ति पर 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए हैं. अफ्रीका का रन रेट चार रन प्रति ओवर है. चहल भारत के लिए इस पारी में सबसे कामयाब गेंदबाज हैं उन्होंने 8 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए हैं.
चहल की गेंद पर फाल्कोवे 34 रन बनाकर धोनी के हाथों स्टंप हुए. चहल तो तौथी सफलता मिली है और अफ्रीका के साथ बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. 39.3 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 158 रन है.
चहल को तीसरा विकेट मिल गया है. मिलर 31 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हुए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 35.3 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 135 रन है.

30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका के 5 विकेट पर 123 रन हो गए हैं. मिलर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि फाल्कोवे 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. आधी टीम के आउट हो जाने के बाद साउथ का यहां से बड़ा स्कोर बनाना काफी मुश्किल लग रहा है. भारतीय गेंदबाज अपना दबदबा लगातार बनाए हुए हैं.
25 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी है. टीम का स्कोर 103 रन है और उसके 5 अहम बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन वापस लौट चुके हैं. मैच की शुरुआत से ही भारत के गेंदबाद दबदबा बनाए हुए हैं और दक्षिण अफ्रीका को मैच में वापस आने का मौका नहीं दिया है.
भारतीय टीम को पांचवीं कामयाबी मिल गई है. ड्यूमिनी कुलदीप यादव की गेंद पर LBW हुए. ड्यूमिनी 3 रन बनाकर आउट हुए. अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट खोकर 89 रन है.
20वें ओवर में चहल को दूसरी कामयाबी मिली है. वैन डेर के बाद चहल डु प्लेसिस को भी आउट कर दिया है. डु प्लेसिस 38 रन बनाकर आउट हुए.
दक्षिण अफ्रीक का तीसरा विकेट गिरा. चहल ने वैन डेर को 22 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया है. चहल ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही विकेट लिया. दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं. 19.1 ओवर में अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट गंवाकर 78 रन है.
एक छोर से पांड्या पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं. पांड्या ने 5 ओवर में 22 रन दिए हैं. 19 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 78 रन है. डु प्लेसिस 38 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि वैन डेर ने 22 रन बनाए हैं.
18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट खोकर 75 रन है. चहल ने अपने पहले ओवर में 4 रन खर्च किए. डु प्लेसिस 50 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका का रन रेट अब 4 से ऊपर हो गया है. 17 ओवर में अफ्रीका ने 71 रन बनाए हैं. ओपनर्स को आउट होने के बाद इंडिया के गेंदबाज कोई ओर विकेट नहीं ले पाए हैं. विराट कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए कुलदीप की जगह अब चहल को बुलाया है.

दक्षिण अफ्रीका की पारी के 15 ओवर पूरे हो चुके हैं. दोनों ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद डु प्लेसिस और वैन डेर पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 56 रन है और उसकी रन रेट 4 से भी कम है. भारतीय गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं.
दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद डु प्लेसिस और वैर डेर काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. 10 ओवर खत्म होने के बाद कोहली ने दोनों एंड से गेंदबाजी में बदलाव किया है. एक एंड से अब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करवा रहे हैं, जबकि दूसरे एंड से कुलदीप यादव बॉलिंग करने आए हैं. 12 ओवर की समाप्ति पर अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 40 रन है.
10 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट खोकर 34 रन है. डु प्लेसिस 25 गेंद में 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि वैन डेर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. बुमराह ने 5 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 5 ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 20 रन दिए हैं, भुवनेश्वर कुमार को कोई विकेट नहीं मिला है.
बुमराह ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है. छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर डी कॉक कोहली के हाथों आउट हुए. अफ्रीका 5.5 ओवर में 24 रन पर दो विकेट गंवा चुकी है और उसके दोनों ओपनर्स पवैलियन वापस लौट गए हैं.
बुमराह के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डु प्लेसिस बल्लेबाजी करने आए हैं. 5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए है.
बुमराह ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई है. दक्षिण के ओपनर हाशिम अमला 9 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वर्ल्ड कप में बुमराह का पहला विकेट है.
साउथ अफ्रीका के लिए क्विटंन डिकॉक और हाशिम अमला बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ चुके. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी में शुरुआत करेंगे.
दोनों टीमों के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आ चुके हैं


विश्व कप 2019 के आठवे मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

Background

विश्व कप 2019 के आठवें मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथम्प्टन में खेला जा रहा है. भारतीय टीम विश्व कप 2019 में अपना पहला मैच खेल रही है जबकि साउथ अफ्रीका का यह तीसरा मैच है. इससे पहले दो मैचों में साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड और बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले हाशिम अलमा की वापसी हुई है जबकि कप्तान डुप्लेसी भारत के खिलाफ एक अतिरिक्त स्पिनर तबरेज शम्शी के साथ मैदान पर उतरेगी. वहीं भारतीय टीम दो तेज और दो स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर रही है. आज के मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया है. तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है. वहीं आज के मुकाबले में युजवेंद्र चहल और कुलदीप दोनों को मौका मिला है.


टीम- भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.


(साउथ अफ्रीका): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, जीन-पॉल ड्यूमिनी, एंडिले फाल्कोवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.