Madhya Pradesh Election Results 2019: सरकार बना कर भी कांग्रेस के हाथ खाली, बीजेपी ने गाड़ा झंडा

Madhya Pradesh Election Results Live: नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्ज़िट पोल में BJP 24 सीटें जीतती नज़र आई थी, जबकि कांग्रेस (Congress) के पांच सीटें जीतने की उम्मीद जताई गई थी. हालांकि कुछ देर में साफ हो जाएगा कि किसकी झोली में कितनी सीटें जा रही हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 24 May 2019 12:19 AM

धार से बीजेपी उम्मदीवार छत्तर सिंह दरबार 1 लाख 54 हजार 895 वोटों से आगे चल रहे हैं. गुना से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल सिंह 1 लाख 24 हजार 277 वोटों से ज्योतिरादित्य सिंधिया से आगे चल रहे हैं. ग्वालियर से विवेक नरायण शेजवलकर 1 लाख 25 हजार 627 वोटों से आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा 301864 वोटों से आगे चल रही हैं. भोपाल में उनका मुकाबला बड़े कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह से हैं.
मध्य प्रदेश के गुना से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया लगभग 115232 वोटों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण पाल सिंह 502957 वोटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिंधिया को पश्चिमी यूपी का चुनाव प्रचार का प्रभारी बनाया था.
मध्य प्रदेश के बालाघाट सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ धल सिंह बिसन 146997 वोटों से आगे चल रहे हैं. बेतुल से भी बीजेपी उम्मीदवार दुर्गा दास 345992 वोटों से आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश में साल 2014 से भी बड़ी जीत की ओर बीजेपी. 29 सीटों वाले राज्य में अभी 28 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. पिछली बार दो सीटे जीते वाली कांग्रेस पार्टी इस बार रुझानों में सिर्फ एक सीट पर ही आगे है.
मध्य प्रदेश के गुना से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया लगभग डेढ़ हज़ार वोटों से पीछे चल रहे हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिंधिया को पश्चिमी यूपी का चुनाव प्रचार का प्रभारी बनाया था.
मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा 10 हज़ारो वोटों से आगे चल रही हैं. भोपाल में उनका मुकाबला बड़े कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह से हैं. बीजेपी ने प्रज्ञा सिंह को जब अपना उम्मीदवार बनाया था तो काफी विवाद हुआ था. प्रज्ञा मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा रुझानों में आगे चल रही हैं. साध्वी का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से है.
आज लोकतंत्र के महापर्व आम चुनाव के नतीजों का दिन है. लगभग 40 दिनों तक चले सात चरणों के चुनाव में सभी पार्टियों ने अपना दमखम झोंक दिया था. ऐसे में सभी को नतीजों के दिन जीत की उम्मीद होगी. पिछले साल दिसंबर में मध्य प्रदेश विधानसभा के नतीजें कांग्रेस के हक में रहे थे ऐसे में पार्टी लोकसभा के चुनाव में भी उसी तरह की जीत को दोहराने की कोशिश में होगी. जबकि बीजेपी को विधानसभा की हार के बाद लोकसभा चुनाव में वापसी की पुरज़ोर उम्मीद है.

Background

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली थी. राज्य की 29 सीटों में से बीजेपी ने 27 पर अपना कब्ज़ा जमाया था, जबकि कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर ही जीत मिल पाई थी. इस बार के चुनाव में कांग्रेस को इस राज्य से काफी उम्मीदें हैं. इसकी वजह ये है कि लोकसभा चुनाव से ऐन पहले हुए विधानसभा चुनाव में एमपी में कांग्रेस के हाथों से छत्ता छीन ली थी.

नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्ज़िट पोल में बीजेपी 24 सीटें जीतती नज़र आई थी, जबकि कांग्रेस के पांच सीटें जीतने की उम्मीद जताई गई थी. हालांकि कुछ देर में साफ हो जाएगा कि किसकी झोली में कितनी सीटें जा रही हैं.

पिछली विधानसभा के नतीजे क्या रहे थे
साल 2018 में राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे. इस चुनाव में राज्य की सत्ता पर काबिज शिवराज सिंह चौहान की बीजेपी सरकार को कांग्रेस ने 15 साल बाद बेदखल कर दिया था. इस चुनाव में कांग्रेस 114 सीटें जीत कर आई थी, जबकि बीजेपी को 109 सीटों पर जीत मिली थी. इसके अलावा समाजवादी पार्टी को एक सीट तो वहीं, 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजेता रहे थे. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को 2 सीटों पथरिया और भिंड में जीत मिली. कांग्रेस ने निर्दलीयों, बसपा और सपा के सहयोग से सरकार बनाई थी.

वोट प्रतिशत क्या थे
लोकसभा चुनाव 2014 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 34.9 प्रतिशत वोट मिले थे. जबकि बीजेपी को 54 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं आम आदमी पार्टी को 1.2 प्रतिशत वोट मिले थे. वह कोई भी सीट राज्य में नहीं जीत पाई थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.