ABP Exit Poll UP LIVE Updates: महागठबंधन को मिल सकती हैं 56 सीटें, 22 सीटों पर सिमटेगी बीजेपी

2014 में बीजेपी ने 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

ABP News Bureau Last Updated: 19 May 2019 06:54 PM
2014 में एक भी सीट नहीं जीत पाने वाली बीएसपी 30 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं प्रियंका गांधी का कांग्रेस को कोई फायदा नहीं मिलता दिख रहा. कांग्रेस पहले की तरह इस बार भी दो सीटों पर ही सिमट जाएगी.
यूपी की 80 में से 56 सीटें महागठबंधन को मिल रही हैं. जबकि 2014 में 71 सीटें जीतने वाली बीजेपी महज 22 सीटों पर सिमटती दिख रही है. कांग्रेस के खाते में 2014 की 2 सीटें ही आती दिख रही हैं.
अवध की 23 सीटों में से 14 महागठबंधन के खाते में जा सकती हैं. जबकि बीजेपी को 7 सीटें और कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं.
पश्चिमी यूपी की 27 सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 6 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं महागठबंधन के खाते में 21 सीटें जा सकती हैं. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा.
बीजेपी सिर्फ 50 में से सिर्फ 13 सीटों पर सिमटती दिख रही है. वहीं महागठबंधन को बड़ी कामयाबी मिल सकती है.

Background

एबीपी न्यूड-नीलसन के एग्जिट पोल में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है, वहीं महागठबंधन को बड़ी जीत मिल सकती है.  एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में एसपी-बीएसपी के महागठबंधन को बड़ी कामयाबी मिल सकती है और वह 56 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हो सकती है. वहीं बीजेपी सिर्फ 22 और कांग्रेस महज 2 सीटों पर सिमट सकती है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.