MP, Chhattisgarh Survey: 11 में से 8 सीटों पर होगा कांग्रेस का कब्जा, BJP को मिलेंगी सिर्फ 3 सीट-सर्वे
मध्य प्रदेश की जनता का मूड कैसा रह सकता है इसको लेकर एबीपी न्यूज ने सर्वे कराया है. यहां की 29 सीटों में से 24 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करती दिख रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी सिर्फ 3 सीटों पर जीत सकती है जबकि कांग्रेस राज्य की कुल 11 सीटों में से 8 पर कब्जा जमा सकती है.
2014 के चुनाव में कांग्रेस ने गुना और छिंदवाड़ा सिर्फ इन्हीं दो सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार के चुनाव में कांग्रेस को गुना, दामोह, छिंदवाड़ा, धार और ग्वालियर की सीट मिलती हुई दिख रही है.
मध्य प्रदेश के सर्वे के मुताबिक ग्वालियर सीट पर बड़ा फेरबदल हो सकता है. यहां कांग्रेस को जीत मिल सकती है. फिलहाल इस सीट से बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर सांसद हैं. एबीपी न्यूज के सर्वे के मुताबिक यहां पर कांग्रेस को जीत हासिल हो सकती है. सर्वे के मुताबिक भोपाल सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकरार रहेगा.
मध्य प्रदेश के लिए स्थानीय पत्रकारों के बीच कराए गए सर्वे के मुताबिक इंदौर सीट और विदिशा सीट पर बीजेपी जीत हासिल करती दिख रही है.
छिंदवाड़ा से इस समय कमलनाथ सांसद हैं और चर्चा है कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को यहां से टिकट मिल सकता है. अगर इस समय चुनाव होते हैं तो छिंदवाड़ा की सीट कांग्रेस के जीतने की उम्मीद है. एबीपी न्यूज के पत्रकारों के बीच कराए गए सर्वे के मुताबिक छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के जीतने की संभावना है.
Background
MP, Chhattisgarh Survey: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने जा रहा है जो 19 मई को आखिरी और सातवें चरण के साथ समाप्त होगा. मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होने जा रहा है और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 1 सीट, दूसरे चरण में 3 सीट और तीसरे चरण में 7 सीटों पर चुनाव होने हैं. सूबे में कुल 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. पिछले साल हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की और सरकार बनाई.
मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होंगे जिसके तहत 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को चुनाव होने जा रहा है. इसमें पहले चरण में 6 सीट, दूसरे में 7 सीट और बाकी दोनों चरणों में 8-8 सीटों पर चुनाव होंगे. मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहा है.
इन 2 राज्यों की जनता का मूड कैसा रह सकता है इसको लेकर एबीपी न्यूज ने सर्वे कराया है और यहां आपको पता चलेगा कि इन राज्यों में लोकसभा चुनाव की तस्वीर कैसी रह सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -