MP, Chhattisgarh Survey: 11 में से 8 सीटों पर होगा कांग्रेस का कब्जा, BJP को मिलेंगी सिर्फ 3 सीट-सर्वे

मध्य प्रदेश की जनता का मूड कैसा रह सकता है इसको लेकर एबीपी न्यूज ने सर्वे कराया है. यहां की 29 सीटों में से 24 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करती दिख रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी सिर्फ 3 सीटों पर जीत सकती है जबकि कांग्रेस राज्य की कुल 11 सीटों में से 8 पर कब्जा जमा सकती है.

ABP News Bureau Last Updated: 25 Mar 2019 11:19 PM

एबीपी न्यूज के सर्वे के मुताबिक इस बार छत्तीसगढ़ में भारी उलटफेर हो सकता है. पिछली बार यानी 2014 के चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 11 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार स्थिति बदल सकती है और राज्य की 11 में से 8 सीटें कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही हैं. वहीं बीजेपी को छत्तीसगढ़ में सिर्फ 3 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.


मध्य प्रदेश के फाइनल सर्वे के मुताबिक राज्य की 29 लोकसभी सीटों में से 24 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करती दिख रही है. वहीं कांग्रेस के खाते में पांच सीटें जाती दिख रही हैं.
2014 के चुनाव में कांग्रेस ने गुना और छिंदवाड़ा सिर्फ इन्हीं दो सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार के चुनाव में कांग्रेस को गुना, दामोह, छिंदवाड़ा, धार और ग्वालियर की सीट मिलती हुई दिख रही है.





मध्य प्रदेश के सर्वे के मुताबिक ग्वालियर सीट पर बड़ा फेरबदल हो सकता है. यहां कांग्रेस को जीत मिल सकती है. फिलहाल इस सीट से बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर सांसद हैं. एबीपी न्यूज के सर्वे के मुताबिक यहां पर कांग्रेस को जीत हासिल हो सकती है. सर्वे के मुताबिक भोपाल सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकरार रहेगा.




मध्य प्रदेश के लिए स्थानीय पत्रकारों के बीच कराए गए सर्वे के मुताबिक इंदौर सीट और विदिशा सीट पर बीजेपी जीत हासिल करती दिख रही है.


छिंदवाड़ा से इस समय कमलनाथ सांसद हैं और चर्चा है कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को यहां से टिकट मिल सकता है. अगर इस समय चुनाव होते हैं तो छिंदवाड़ा की सीट कांग्रेस के जीतने की उम्मीद है. एबीपी न्यूज के पत्रकारों के बीच कराए गए सर्वे के मुताबिक छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के जीतने की संभावना है.
देश के दिल मध्य प्रदेश के लिए एबीपी न्यूज का सर्वे शुरू हो चुका है.

Background

MP, Chhattisgarh Survey: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने जा रहा है जो 19 मई को आखिरी और सातवें चरण के साथ समाप्त होगा. मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होने जा रहा है और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 1 सीट, दूसरे चरण में 3 सीट और तीसरे चरण में 7 सीटों पर चुनाव होने हैं. सूबे में कुल 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. पिछले साल हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की और सरकार बनाई.

मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होंगे जिसके तहत 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को चुनाव होने जा रहा है. इसमें पहले चरण में 6 सीट, दूसरे में 7 सीट और बाकी दोनों चरणों में 8-8 सीटों पर चुनाव होंगे. मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहा है.

इन 2 राज्यों की जनता का मूड कैसा रह सकता है इसको लेकर एबीपी न्यूज ने सर्वे कराया है और यहां आपको पता चलेगा कि इन राज्यों में लोकसभा चुनाव की तस्वीर कैसी रह सकती है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.