Tamil Nadu Election Results 2019 LIVE: रुझानों में DMK-कांग्रेस गठबंधन सबसे आगे, AIADMK का सूपड़ा साफ

Tamil Nadu Election Results Live: तमिलानाडु की बात करें तो वहां कुल 38 लोकसभा की सीटें हैं. इस दौरान एबीपी न्यूज नीलसन के एग्जिट पोल के मुताबिक मिलनाडु में इस बार लोकसभा चुनाव परिणाम में AIADMK का जादू खत्म हो सकता है.

ABP News Bureau Last Updated: 23 May 2019 11:41 AM
इस बार बीजेपी ने तमिलनाडु में AIADMK के साथ गठबंधन किया है, लेकिन रुझानों से साफ है कि उनको वहां कोई फायदा मिलता नज़र नहीं आ रहा है. आपको बता दें कि बीजेपी का इस राज्य में अब तक खाता भी नहीं खुल सका है.
39 सीटों वाले राज्य तमिलनाडु में एक सीट पर चुनाव रद्द हो गया था. जिस वजह से 38 सीटों पर ही चुनाव हुए हैं यही वजह है कि 38 के रुझान सामने आए हैं. DMK-कांग्रेस गठबंधन 30 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि पिछली बार सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली AIADMK पस्त हो गई है और सिर्फ एक सीट पर आगे है. VCK भी एक सीट पर बढ़त बनाने में कामयाब हुई है. सीपीआईएम और सीपीएम दो दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
39 सीटों वाले राज्य तमिलनाडु में एक सीट पर चुनाव रद्द हो गया था. जिस वजह से 38 सीटों पर ही चुनाव हुए हैं यही वजह है कि 38 के रुझान सामने आए हैं. DMK-कांग्रेस गठबंधन 30 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि पिछली बार सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली AIADMK पस्त हो गई है और सिर्फ एक सीट पर आगे है. VCK भी एक सीट पर बढ़त बनाने में कामयाब हुई है. सीपीआईएम और सीपीएम दो दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
तमिलनाडु में 39 में से 38 के रुझान सामने आ गए हैं. DMK-कांग्रेस गठबंधन 30 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि पिछली बार सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली AIADMK पस्त हो गई है और सिर्फ एक सीट पर आगे है. VCK भी एक सीट पर बढ़त बनाने में कामयाब हुई है. सीपीआईएम और सीपीएम दो दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
तमिलनाडु के रुझानों में AIADMK इस बार काफी पीछे रह गई है. AIADMK इस वक्त महज़ दो सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में DMK 22 सीटों के साथ रुझानों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. एक सीट पर PMK को बढ़त है. जबकि कांग्रेस आठ सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. बात करें लेफ्ट पार्टियों की तो सीपीआई और सीपीआईएम दो दो सीटों पर आगे है.
इस वक्त तमिलनाडु में 14 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. सीपीआईएम और सीपीआई एक-एक सीट पर आगे चल रही है. जबकि डीएमके को रुझानों में नौ सीटों पर बढ़त मिल चुकी है. इसके अलावा कांग्रेस भी तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
सात चरणों में चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में आने वाले हैं. इस दौरान सभी लाइव अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ बन रहें.

Background

आज भारतीय राजनीति के लिए सबसे अहम दिन है. 17वें लोकसभा चुनाव के मतगणना की शुरूआत बस कुछ ही देर में होने वाली है. देश भर में लोकसभा की 543 सीटों में से 542 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान हुआ है. इन 542 सीटों पर 8,000 से अधिक प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा जिनकी किस्मत का फैसला आज मतगणना पूरी होने के बाद हो जाएगा. देश भर में 542 संसदीय सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराए गए थे. एक सीट तमिलनाडु के वेल्लोर सीट पर चुनाव रद्द घोषित कर दिया गया था.

इस बीच अगर तमिलानाडु की बात करें तो वहां कुल 38 लोकसभा की सीटें हैं. इस दौरान एबीपी न्यूज नीलसन के एग्जिट पोल के मुताबिक मिलनाडु में इस बार लोकसभा चुनाव परिणाम में AIADMK का जादू खत्म हो सकता है और DMK की जबर्दस्त वापसी हो सकती है.

2014 के लोकसभा चुनाव में 37 सीटें जीतने वाली एआईएडीएमके का इस बार बीजेपी से गठबंधन है, एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक 39 सीटों वाले तमिलनाडु में एआईएडीएके को 6, बीजेपी को एक, सीपीआई को दो, सीपीएम को दो, डीएमके को 13, कांग्रेस 7, एमडीएमके को एक, पीएमके को 2, वीकेसी को 1 और अन्य को तीन सीट मिल मिलने का अनुमान है. बता दें कि डीएमके का राज्य में कांग्रेस से गठबंधन है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.