LIVE Update IPL 2019 CSKvsRCB: 12वें सीज़न के पहले मैच में आमने सामने होंगे धोनी और विराट, होगी कड़ी टक्कर

चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैेंजर्स बैंगलौर में होगी भिड़ंत. रात 8 बजे शुरू होगा मुकालबला.

ABP News Bureau Last Updated: 26 Mar 2019 03:19 PM
कोहली की टीम अगर धोनी के धुरंधरों को उनके गढ में हरा देती है तो इससे बड़ी शुरूआत उनके लिये नहीं हो सकती.
कोहली की टीम अगर धोनी के धुरंधरों को उनके गढ में हरा देती है तो इससे बड़ी शुरूआत उनके लिये नहीं हो सकती.
Defending champions @ChennaiIPL will face off against @RCBTweets in the opening fixture of VIVO IPL 2019 - preview by



Defending champions @ChennaiIPL will face off against @RCBTweets in the opening fixture of VIVO IPL 2019 - preview by



Defending champions @ChennaiIPL will face off against @RCBTweets in the opening fixture of VIVO IPL 2019 - preview by



भारतीय टीम से बाहर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (31) और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (30) भी 30 वर्ष के पार हैं
भारतीय टीम से बाहर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (31) और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (30) भी 30 वर्ष के पार हैं.
मैच का नतीजा गेंदबाजों पर और दबाव का सामना करने की क्षमता पर निर्भर होगा.
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली आज आमने सामने होंगे. आईपीएल 12 के पहले मुकाबले में दोनों धुरंधरों की टीमों में कड़ी जंग देखने को मिल सकती है. सीएसके और आरसीबी में बड़े खिलाड़ियों की भरमार है.
आईपीएल के 11 सालों के इतिहास में ये पहला मौका है जब ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी. 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के शोक में इस बार आईपीएल में उद्घाटन समारोह नहीं करने का फैसला लिया गया है. जबकि उद्घाटन समारोह की पूरी राशि पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को दी जाएगी.
आईपीएल के 11 सालों के इतिहास में ये पहला मौका है जब ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी. 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के शोक में इस बार आईपीएल में उद्घाटन समारोह नहीं करने का फैसला लिया गया है. जबकि उद्घाटन समारोह की पूरी राशि पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को दी जाएगी.
23 मार्च से 12 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी.
क्रिकेट के महासमर आईपीएल 2019 का आगाज़ आज से होने जा रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स टीम के मैच से इस लीग की शुरुआत होगी.

Background

आईपीएल के 12वें सीज़न का बिगुल बच चुका है. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और विराट कोहली की आरसीबी के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है. दोनों ही टीमों में धुरंधरों की भरमार है. ऐसे में पहला मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.


कोहली की टीम अगर धोनी के धुरंधरों को उनके गढ में हरा देती है तो इससे बड़ी शुरूआत उनके लिये नहीं हो सकती.


चेन्नई की कोर टीम की उम्र 30 बरस के पार है मसलन धोनी और शेन वाटसन दोनों 37 वर्ष के हैं. जबकि ड्वेन ब्रावो 35, फाफ डु प्लेसिस 34, अंबाती रायुडू और केदार जाधव 33 और सुरेश रैना 32 बरस के हैं स्पिनर इमरान ताहिर 39 और हरभजन सिंह 38 वर्ष के हैं.


भारतीय टीम से बाहर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (31) और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (30) भी 30 वर्ष के पार हैं.


इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम चेन्नई ने हालांकि उम्र को हमेशा धता बताया है. यह टीम हमेशा शीर्ष चार में रही और उस के उत्साही दर्शकों को हमेशा जश्न मनाने के मौके दिये हैं.


जहां चेन्नई तीन बार की चैम्पियन है, वहीं बेंगलूरू टीम में कई बड़े नाम होने के बावजूद अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है.


शनिवार के मैच का नतीजा गेंदबाजों पर और दबाव का सामना करने की क्षमता पर निर्भर होगा.


चेन्नई के अंबाती रायुडू और रविंद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहेंगे. वहीं बेंगलूरू के तेज गेंदबाज उमेश यादव की नजरें भी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप टीम में जगह पुख्ता करने पर लगी होंगी.


आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने 15 मैच जीते और सात हारें हैं जबकि एक का नतीजा नहीं निकला.


आरसीबी की चिंता का सबब विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी है लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उसके लिये ट्रंपकार्ड हो सकते हैं. लेकिन उन्हें उचित विश्राम की भी जरूरत होगी.


टीम:


चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) , सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रविंद्र जडेजा, ध्रुव शोरे, चैतन्य विश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सेंटनेर, शरदुल ठाकुर, मोहित शर्मा, के एम आसिफ, डेविड विले, दीपक चहार, एन जगदीशन


रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू : विराट कोहली (कप्तान), ए बी डिविलियर्स , पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायेर, शिवम दुबे, नाथन कूल्टर नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिच क्लासेन, मोईन अली, कोलिन डि ग्रांडहोमे, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पी, गुरकीरत सिंह, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह


मैच का समय: रात आठ बजे से

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.