Gujarat Election Results LIVE 2019: मोदी के गृहराज्य गुजरात में भी बीजेपी की बल्ले-बल्ले, सभी 26 सीटों पर आगे

Gujarat Election Results Live: लगभग डेढ़ महीने तक चले हिन्दुस्तान के सबसे बड़े पर्व का नतीजा आज सबसे सामने होगा. भारतीय लोकतंत्र के लोकसभा चुनावों के नतीज़ों के साथ आज ये तय हो जाएगा कि दिल्ली की गद्दी पर इस बार कौन बैठेगा. गुजरात के नतीज़ों से पीएम Narendra Modi, Amit Shah की आगे की रणनीति भी पचा चलेगी.

ABP News Bureau Last Updated: 23 May 2019 03:58 PM
अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट पर करीब 5 लाख 50 हज़ार वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव 2019 में इतिहास रचने जा रहे हैं.
गुजरात की गांधीनगर सीट पर अमित शाह को अब तक 8 लाख 90 हज़ार के आसपास वोट मिल चुके हैं.
जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद कांग्रेस के सी.जे. चावड़ा को 3 लाख 30 हज़ार के आस-पास वोट मिले हैं.
गुजरात की सभी 26 सीटों पर विशाल बढ़त के साथ जीत की ओर बढ़ रही है बीजेपी
अपने घर गुजरात में भी पीएम नरेन्द्र मोदी को मिल रहा है भरपूर प्यार. 1:30 बजे तक के चुनावी रुझानों के मुताबिक सभी 26 सीटों पर जीतती नज़र आ रही है बीजेपी
गुजरात के गांधीनगर में बीजेपी के अध्यक्ष इतिहास बनाने की ओर.
अब तक मिले 4.5 लाख से अधिक वोट. दूसरे नंबर के सीजे चावड़ा से 3 लाख 20 हज़ार वोटों से आगे
सूरत में बीजेपी के उम्मीदवार दर्शन विक्रम जर्दोश लगभग 1,25,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
इस सीट पर दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अशोक पटेल हैं
गुजरात से आ रही है बड़ी खबर, सभी 26 सीटों के रुझान आगे सामने.
मोदी लहर में एक बार फिर सभी 26 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी
भावनगर सीट पर भी चलता दिख रहा है मोदी मैजिक, बीजेपी के डॉ भारतीबेन धीरोभाई शियाल इस सीट पर लगभग 60,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
अहमदाबाद ईस्ट सीट पर भी मोदी लहर का कमाल, बीजेपी क पटेल हसमुखभाई सोमाभाई इस सीट से लगभग 25000 वोटों से आगे चल रहे हैं
पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात से आ रही है उनके लिए बड़ी खुशखबरी, गुजरात में बीजेपी शुरुआती रुझानों में 12 सीटों पर आगे, कांग्रेस की सिर्फ एक पर बढ़त
कांग्रेस शुरुआती रुझान में सिर्फ एक सीट पर आगे चल रही है
गुजरात में भी बीजेपी की बल्ले-बल्ले, शुरुआती 11 सीटों के रुझान में 10 सीटों पर आगे चल रही है
गुजरात से पहला रुझान आया सामने, पहली सीट पर बीजेपी का खुला खाता
लोकसभा में गुजरात से कुल 26 सीटें हैं, साल 2014 में गुजरात की जनता ने अपने बेटे पर पूरा प्यार लुटाया था और राज्य की 26 की 26 सीटें जिताकर पीएम को दिल्ली की गद्दी पर भेजा था.
लेकिन मौजूदा समय में देश में सबसे ऊभरकर आने वाले नेता नरेन्द्र मोदी को अगर एक बार फिर से प्रधानंत्री बनना है तो उन्हें अपने गृहनगर गुजरात के प्यार की सख्त ज़रूरत पड़ेगी.
लगभग डेढ़ महीने तक चले हिन्दुस्तान के सबसे बड़े पर्व का नतीजा आज सबसे सामने होगा. भारतीय लोकतंत्र के लोकसभा चुनावों के नतीज़ों के साथ आज ये तय हो जाएगा कि दिल्ली की गद्दी पर इस बार कौन बैठेगा.

Background

Election Results 2019: लगभग डेढ़ महीने तक चले हिन्दुस्तान के सबसे बड़े पर्व का नतीजा आज सबसे सामने होगा. भारतीय लोकतंत्र के लोकसभा चुनावों के नतीज़ों के साथ आज ये तय हो जाएगा कि दिल्ली की गद्दी पर इस बार कौन बैठेगा.



लेकिन मौजूदा समय में देश में सबसे ऊभरकर आने वाले नेता नरेन्द्र मोदी को अगर एक बार फिर से प्रधानंत्री बनना है तो उन्हें अपने गृहनगर गुजरात के प्यार की सख्त ज़रूरत पड़ेगी.

लोकसभा में गुजरात से कुल 26 सीटें हैं, साल 2014 में गुजरात की जनता ने अपने बेटे पर पूरा प्यार लुटाया था और राज्य की 26 की 26 सीटें जिताकर पीएम को दिल्ली की गद्दी पर भेजा था.

इस बार के चुनावों में भी गुजरात की 26 सीटों  में से अधिक से अधिक सीटें जीतने का मोदी प्लान होगा. लेकिन क्या कहता है गुजरात का समिकरण आइये जानें.

इस बार गुजरात में कुल 64.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जो कि 1976 के बाद से राज्य में सबसे अधिक है. 1976 में 63.77 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि पिछली बार 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गृह राज्य में 63.66 प्रतिशत मतदान हुआ था.

2017 विधानसभा में बीजेपी को हुई थी दिक्कत:
भले ही 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 में बीजेपी गुजरात में सत्ता में आ गई हो लेकिन फिर भी उसकी जीत 2017 में वैसी नहीं थी जैसी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में होती थी.

2017 में राज्य विधानसभा की 182 सीटों में से कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं जबकि भाजपा 99 सीटें जीत कर बेहद कम बहुमत के साथ सत्ता में आयी थी.  ऐसे में इस बार गुजरात के नतीज़ों पर सभी की नज़रें हैं कि गुजरात से पीएम मोदी को कितना प्यार मिल पाता है.

वीआईपी उम्मीदवार:
गुजरात में बीजेपी पार्टी के कई दिग्गज और कद्दावर नेता मैदान में हैं. भाजपा के प्रमुख उम्मीदवारों में पार्टी प्रमुख अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से और केंद्रीय मंत्री जसवंतसिंह भाभोर दाहोद से चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी को आणंद से और विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी को अमरेली सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.