जानिए, कहां-कहां आप देख सकते हैं 'शिखर सम्मेलन उत्तर प्रदेश' की लाइव कवरेज

उत्तर प्रदेश शिखर सम्मेलन: एबीपी न्यूज़ लेकर आया है उत्तर प्रदेश का शिखर सम्मेलन. शिखर सम्मेलन उत्तर प्रदेश में पक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज नेता जनता दरबार में एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे और अपनी सफाई पेश करेंगे.

ABP News Bureau Last Updated: 17 Mar 2019 10:06 AM

Background

उत्तर प्रदेश शिखर सम्मेलन: लोकसभा 2019 के चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सियासी सुरमाओं ने अपनी-अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर तमाम दिग्गज नेता मैदान में कूद पड़े हैं. इस चुनाव में जहां बीजेपी के सामने 2014 के प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है तो वहीं विपक्ष किसी हाल में पीएम मोदी और बीजेपी को मौका देने के मूड में नहीं है. इसीलिए गठबंधन से लेकर जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो चुकी है.


कहते हैं कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है, इसलिए 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश की बात किए बिना चुनाव की चर्चा पूरी ही नहीं हो सकती. यूपी में इस बार चुनावी इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. एक तरफ जहां एसपी-बीएसपी का गठबंधन है तो दूसरी ओ बीजेपी ने मोर्चा संभाला है. इसके साथ ही कांग्रेस ने भी तरकश से आखिरी तीर चलते हुए प्रियंका गांधी को मैदान में उतार दिया है.


लोकसभा के इस चुनावी दंगल में बिहार के दिग्गज पहलवानों यानी नेताओं के दांव पेंच जानने के लिए एबीपी न्यूज़ लेकर आया है उत्तर प्रदेश का शिखर सम्मेलन. शिखर सम्मेलन उत्तर प्रदेश में पक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज नेता जनता दरबार में एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे और अपनी सफाई पेश करेंगे. एबीपी न्यूज़ ने उत्तर प्रदेश के लिए प्रमुख नेताओं को जनता के सामने अपनी बात रखने का मंच दिया है. वहीं जनता के पास भी अपने नेताओं परखने का सुनहरा मौका है.


शिखर सम्मेलन: कौन कौन नेता शामिल होंगे
-10 बजे- सुमित अवस्थी के साथ योगी आदित्यनाथ
-11 बजे- रुबिका लियाकत के साथ अखिलेश यादव
-12 बजे- अनुराग मुस्कान के साथ दिनेश शर्मा
-12.30 बजे- अनुराग मुस्कान के साथ केशव प्रसाद मौर्य
-1 बजे- सुमित अवस्थी के साथ पीएल पुनिया Vs गौरव भाटिया
-1.30 बजे- अनुराग मुस्कान के साथ ओम प्रकाश राजभर
-2 बजे- रुबिका लियाकत के साथ अपर्णा यादव, स्वाति सिंह, अनुप्रिया पटेल


कहां-कहां देख सकते हैं बिहार का शिखर सम्मेलन?
टीवी के साथ-साथ आप मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी उत्तर प्रदेश शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.


आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ बिहार शिखर सम्मेलन सर्वे पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.


आप #यूपीशिखरसम्मेलन  के साथ ट्वीट भी कर सकते हैं.


इन माध्यमों पर भी देखें उत्तर प्रदेश शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज
लाइव टीवी:
 abpnews.abplive.in/livetv/
हिंदी वेबसाइट:  abpnews.in
अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in



इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको उत्तर प्रदेश शिखर सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
हिंदी ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnewshindi
अंग्रेजी ट्विटर हैंडल:  twitter.com/abpnewstv



हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.