World Water Day: क्या है किसानों के लिए Dhanuka का Initiative, पानी को लेकर कैसे जागरुक करता है ये
ABP News Bureau | 22 Mar 2023 02:36 PM (IST)
1992 में संयुक्त राष्ट्र ने ब्राजील के रियो द जेनेरियो में आयोजित 'United Nations Conference on Environment and Development में विश्व जल दिवस यानी World Water Day Celebrate करने का Decision लिया ...जिससे लोगों को जल के महत्व और इसके संरक्षण की आवश्यकता को समझाया जा सके और तब से हर 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है।