Why does Russia want China's help? | Ghanti Bajao
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWhy does Russia want China's help? | Ghanti Bajao
अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में रूस की सेना यूक्रेन पर अपने हमले तेज कर सकती है. यूक्रेन पर दो दिन में ही सफलता मिलने की उम्मीद कर रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन करीब 20 दिनों से युद्ध जारी रहने से अपनी सेना की विफलता पर खफा और निराश हैं. ऐसे में वह यूक्रेन में और ज्यादा हिंसा और विनाश करवा सकते हैं. हाल के दिनों में अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वे चिंतित हैं कि रूसी राष्ट्रपति यूक्रेन में संघर्ष को और बढ़ाएंगे.
रूस अभी भी भारी सैन्य क्षमता रखता है और हफ्तों तक यूक्रेन पर बमबारी कर सकता है. पिछले सप्ताह अमेरिकी संसद के सामने खुफिया अधिकारियों ने खुले तौर पर चिंता व्यक्त की थी कि पुतिन क्या कर सकते हैं, और ये चिंताएं इस बारे में चर्चाओं को तेजी से आकार दे रही हैं कि अमेरिकी नीति निर्माता यूक्रेन के लिए क्या करने को तैयार हैं. अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स ने सांसदों से कहा कि उनका मानना है कि पुतिन ‘‘कई वर्षों से महत्वाकांक्षी थे और उन्हें यूक्रेन को लेकर शिकायत भी थी.’’