Pakistan News: 'Go Imran Go' के नारों के साथ संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान में सियासी संकट के बीच हर दिन तस्वीर बदलती नजर आ रही है. आज पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान गो इमरान गो के नारे भी विपक्षी सांसदों ने लगाए. विपक्षी सांसद इमरान के इस्तीफे की लगातार मांग कर रहे हैं. 3 अप्रैल तक संसद की कार्रवाई स्थगित हो गई है. विपक्ष लगातार ये कह रहा है कि जब इमरान खान के पास नंबर बचा नहीं है तो ऐसे में उन्हें 3 अप्रैल तक की मोहलत क्यों दी जा रही है. संसद स्थगित होने के बाद भी विपक्षी सांसद संसद में डटे हुए थे और मांग कर रहे थे कि आज वोटिंग क्यों नहीं हुई.
संसद सत्र के बाद विपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि कोई भी सदस्य चर्चा नहीं चाहता, सब वोटिंग चाहते हैं. कानून को फॉलो नहीं किया गया, बल्कि 8 मार्च से 31 मार्च तक कानून की धज्जियां उड़ाई गई हैं. विपक्ष ने कहा कि क्या गदर मचा है. पूरी कौम का सिर शर्म से झुक गया है. हम उस घटिया लेवल पर नहीं जाना चाहते हैं, जहां तुम (इमरान) गए हो. आपकी नाक के नीचे अरबों-खरबों का भ्रष्ट्राचार हुआ. बिलावल भुट्टो ने कहा कि 175 मेंबर्स को साथ लाकर विपक्ष ने ये साबित कर दिया की अब कोई रास्ता नहीं है इमरान खान के पास.