ABP Ideas of India: Aditya Thackeray Exclusive | पर्यावरण मंत्रालय क्यों चुना?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के पहले दिन शिरकत की. आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण व पर्यटन मंत्री भी हैं. पर्यावरण उनके दिल के बेहद करीब भी है. जब उन्हें यह दायित्व सौंपा गया तो कहा गया कि उन्हें प्रशासनिक अनुभव नहीं हैं. जब इसी से जुड़ा सवाल पूछा गया कि पर्यावरण मुद्दा उनका पैशन है इसलिए क्या अनुभव की कमी पूरी हो गई? इस पर आदित्य ठाकरे ने कहा, पर्यटन, पर्यावरण और पैशन वो जरूरी था. जब कैबिनेट बनती है तो पर्यावरण हो या पर्यटन, कई राज्यों में इस पर ज्यादा फोकस होता नहीं है. इसे साइड पोर्टफोलियो कहा जाता है.
महाराष्ट्र में सहयाद्रि है, बीच हैं, स्प्रिचुअल टूरिज्म और बायोडायवर्सिटी है. हम देश और दुनिया में घूमते रहते हैं और ये सोचते हैं कि इसे देश के सामने कैसा लाया जाए. पर्यावरण एक बड़ा मसला बन चुका है. कई बड़े शिखर सम्मेलनों में भी पर्यावरण पर बात होती है और विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष जब आते हैं, तो उनके डेलिगेशन में भी पर्यावरण का मुद्दा होता है. मैं समझता हूं कि महाराष्ट्र के लिए जो ये मुद्दे प्राथमिकता पर होने चाहिए थे, उसे थोड़ा ऊपर हम ला चुके हैं.