BJP Vs TMC | Bengal में प्रजातंत्र या बवालतंत्र? | Bharat Ki Baat (29 March 2022)
ABP News Bureau | 29 Mar 2022 09:38 PM (IST)
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी और टीएमसी इस मामले को लेकर आमने-सामने हैं. इसी बीच टीएमसी विधायक का एक विवादित बयान सामने आया, जिसने इस मामले को और गरम कर दिया है. अब इसे लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी के सभी सांसद चुनाव आयोग से मुलाकात करने वाले हैं.
टीएमसी विधायक के विवादित बयान को लेकर पश्चिम बंगाल के तमाम बीजेपी सांसद चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. विधायक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की जाएगी. पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रेसिडेंट सुकांत मजूमदार की तरफ से ये जानकारी दी गई है.