लोकसभा चुनाव: यूपी में तीसरे चरण के लिए 10 लोकसभा सीटों पर शाम छब बजे तक 60.52 प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक 10 लोकसभा सीटों पर 35.49 फीसदी मतदान हुए हैं. 1 बजे तक मुरादाबाद में 39.24%, एटा में 36.88% रामपुर में 35.80%, संभल में 37.92%, बरेली में 36.32%, पीलीभीत में 35.51, आंवला में 33.44%,मैनपुरी में 30.81%, फिरोजाबाद में 34.82 % वोटिंग हुई.

ABP News Bureau Last Updated: 23 Apr 2019 09:03 PM

Background

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर आज होने वाला मतदान सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव समेत कई दिग्गज नेताओं का सियासी भाग्य तय...More

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मंगलवार शाम छह बजे तक औसतन 60.52 प्रतिशत मत पड़े. सभी जगह मतदान लगभग शांतिपूर्ण हुआ. 2014 के चुनाव में इन सीटों पर औसतन 61.48 प्रतिशत मतदान हुआ था.